RRB. ALP & Technician (Stage-1) – 20-8-2018
- K.K. Lohani
- Sep 2, 2020
- 5 min read
RRB ALP & Technician (Stage-1) - 20-8-2018
SHIFT – 1
कौन-से तत्वों में कुल 3 कोश और बाहरी कक्षा में 8 इलेक्ट्राॅन हैं – Ar
किसी गोलाकार दर्पण की परावर्तक सतह के व्यास को क्या कहा जाता है – छेद
नाइट्रोजन के ऑक्साइड में से किसको लाफिंग गैस के रूप में जाना जाता है – N2O
मनुष्यों में अनैच्छिक क्रियाएँ जैसे कि रक्त दबाव, लार और उल्टी को किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है – मैड्यूला
खाने का नमक (NaCl) किससे बना होता है – एक कमजोर अम्ल और एक कमजोर क्षार से
अवतल दर्पण का उपयोग यह नहीं है – रियर व्यू दर्पण के रूप में
किसी विद्युत चालक के किसी भी क्राॅस सेक्शन से दो कूलाम का आवेश 1 सेकेण्ड में प्रवाहित किया जाता है तो इसमें उत्पन्न करंट कितना होगा – 2 एम्पीयर
एक फूल के प्रजनन का भाग कौन-सा होता है – पुंकेसर और कार्पल्स
विद्युत प्रवाह को अंतर्राष्ट्रीय मानक इकाई क्या है – एम्पियर
भारत में जीएसटी (वस्तु और सेवा कर) 2017 के कौन-से महीने में लागू किया है – जुलाई
इंशा योगा सेंटर स्थित ‘आदियोगी की मुद्रा में भगवान शिव’ की 112 फीट की अर्ध प्रतिमा (बस्ट) का 2017 में भारत के प्रधानमंत्री ने अनावरण किया। किस नगर में यह ‘मूर्ति’ स्थापित है – कोयम्बटूर
आनुवंशिक सामग्री किसके वाहक है – जीन
एक तत्व का परमाणु भार w और परमाणु संख्या N है। इस परमाणु के केन्द्र में प्रोटाॅन की संख्या कितनी होगी – N
कौन-सा परमाणु संख्या वाला एक तत्व एक क्षारीय ऑक्साइड उत्पन्न करेगा – 20
किसी संकुचित स्प्रिंग में सामान्य लंबाई के स्प्रिंग से अधिक ऊर्जा होती है क्योंकि स्प्रिंग संकुचित होने के कारण, इसमें क्या होता है – स्थितिज ऊर्जा
मानव शरीर का pH स्तर होता है – 6.0 से 6.8 तक
किसका प्रयोग इत्र बनाने के साथ-साथ स्वाद के एजेंट बनाने के लिए किया जाता है – एस्टर
विश्व की सबसे कम भार वाला उपग्रह ‘कलमसॅट’ जिसे नासा ने जारी करते हुए नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है, का रूपांकन किसने किया है – रियाज शरूक
किसमें प्रचुर मात्रा में सफेद फाइबर पाए जाते है – शिराओं में
पुर्तगालियों द्वारा वर्ष 1662 में इंगलैंड के राजा चाल्र्स द्वितीय को पुर्तगाल के राजा की बहन से शादी करने पर दहेज के रूप में किस भारतीय शहर को उपहार स्वरूप दिया गया था – मुम्बई
आत्मकथात्मक लेखन ‘ऑन माई टमर्स: फ्राॅम द ग्रासरूट्स टू द काॅरेडोर्स ऑफ पावर’ के लेखक कौन है – शरद पवार
कौन-सी विश्व की सबसे खारे पानी की झीलों में से एक है – मृत सागर
किसी लम्बवृत्तीय शंकु का आयतन, जिसके आधार की त्रिज्या इसकी ऊँचाई से आधी है एक गोलार्द्ध के आयतन के बराबर है। शंकु की त्रिज्या और गोलार्द्ध की त्रिज्या का अनुपात कितना है – 1ः1
SHIFT – 2
जब सोडियम क्लोराइड के पानी में बने घोल के मध्य से बिजली प्रवाहित होती है तो कौन-सा उत्पाद बनता है – सोडियम हाइड्राॅक्साइड
कौन-सी गैसों की वजह से ब्रेड या केक फूलता है और नरम सुगंधित बन जाता है – CO2
प्रकाश का क्वांटम सिद्धांत किसके द्वारा प्रदान किया गया था – प्लांक
अणु का गठन करने वाले परमाणुओं की संख्या को क्या कहते है – परमाण्विकता
तीसरे आवर्त के तत्वों में कक्षों की संख्या क्या होती है – 3
मनुष्यों में एक संयोजी ऊतक के उदाहरण होते है – हड्डी
एक हाॅस पावर किसके बराबर होती है – 476 वाट
हाल के दिनों में सबसे विनाशकारी ज्वालामुखियों में से एक किलाउए (Kilauea) ज्वालामुखी रहा है। यह कहाँ स्थित है – हवाई
किस मुगल सम्राट को अंग्रेजों ने रंगून भेज दिया था – बहादुर शाह जफर
पुस्तक ‘आई डू वाॅट आई डू’ कौन-से भारतीय अर्थशास्त्री ने 2017 में लिखी थी – रघुराम राजन
2017 में सचिन तेंदुलकर द्वारा लोकार्पित किए गए नए एंड्राॅइड ऐप का नाम क्या है – 100 एमबी
भारतीय मूल एक अंग्रेज, गुरिंदर चढ्ढ़ा को 2017 के लिए सिख जुवेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। गुरिंदर किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है – फिल्म निर्माण
कार्बन के उपयोग द्वारा अपचयन करके किस धातु को प्राप्त नहीं किया जा सकता – सोडियम
आधुनिक आवर्त सारणी में, एक टेढ़ी-मेढ़ी रेखा किसे अलग करती है – धातुओं को अधातुओं से
बर्फ पानी पर तैरती है क्योंकि इसका धनत्व – पानी से कम होता है
फाइटोहार्मोन क्या है – छीलने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले रसायन
प्रजातियों की व्यक्तिगत संख्या को बनाए रखने और उसके विलोपन को रोकने के लिए क्या आवश्यक है – प्रजनन
ध्वनि की दृढ़ता, जो दोहराए प्रतिबिंब का परिमाण होती है, इसे क्या कहा जाता है – प्रतिध्वनि
सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है – हीरा
‘जीवन की उत्पत्ति के बारे में ओपेरिन का सिद्धांत किससे संबंधित है – रासायनिक विकास
समापन रेख को पार करने के बाद भी एक धावक भागना जारी क्यों रखता है – गति की जड़ता उसे आगे बढ़ाती है
जब कोई वस्तु, बल की दिशा में 1 मीटर की दूरी पर 1 N बल के द्वारा चलती है तो किए गए कार्य की मात्रा कितनी है – 1 जूल
यदि 10 ओम के एक प्रतिरोधक में 1.5 एम्पियर की विद्युत धारा बनी रहती है, तो 1 मिनट में निष्कासित ऊर्जा की मात्रा कितनी होगी – 1350 वाट
SHIFT – 3
जन्तुओं का कौन-सा समूह विशेष रूप से मुक्त रूप में रहने वाली समुद्री जीव है – एकीनोडरमेटा
न्यूलैंडस के ऑक्टेव्स के नियम के अनुसार, प्रकृति में कितने तत्व मौजूद है – 56
ऑक्सीजन के एक अणु का द्रव्यमान होता है – 5.3×10–23 ग्राम
M सतह (shell) में समायोजित किए जा सकने वाले इलेक्ट्राॅनों की संख्या है – 18
किसी गोलाकार दर्पण का मुख्य फोकस क्या होता है – यह प्रमुख पर एक बिन्दु है जिसके माध्यम से प्रमुख अक्ष के समानांतर प्रकाश की किरणें प्रतिबिंबित होने के बाद पारित होती है या मुख्य बिन्दु पर इस बिन्दु से उत्पन्न होती दिखाई देती हैं
बल की परिभाषा को किसके आधार पर व्याख्यायित किया जा सकता है – न्यूटन का गति का दूसरा नियम
किसका प्रयोग टिंक्चर आयोडिन, खाँसी सिरप और कई टाॅनिक तैयार करने में किया जाता है – इथेनाॅल
कर्नाटक का कंबला त्योहार किससे संबंधित है – भैंसों की दौड़
पाॅल रेवरे ब्रिटिशों के विरूद्ध अमेरिकी क्रांति में लड़ने वाले एक देशभक्त थे। उस शहर का नाम क्या है, जहाँ वह रहते थे और जहाँ उनकी मृत्यु हुई? पाॅल रेवरे का घर अभी भी उस शहर में स्थित है – बोस्टन
किस लेखक ने अपनी पुस्तक ‘सेलेक्शन डे’ के विषय के रूप में भारत में क्रिकेट के लिए जुनून का वर्णन किया है – अरविंद अडिगा
गुजरात राज्य में स्थित कौन-सा शहर अपने हीरे उद्योग के लिए प्रसिद्ध है – सूरत
उस आध्यात्मिक गुरु का नाम बताएँ जिन्हें प्रसिद्ध यहूदी मानवीय अधिकार संस्था द्वारा मानव गरिमा, अंतरधार्मिक संबंध एवं लोगों के बीच सहिष्णुता के संवर्धन हेतु सम्मानित किया गया है – श्री श्री रवि शंकर
कौन-सा जानवर अपना लिंग बदल सकता है – स्नैल (Snall)
मानव प्रजनन प्रणाली का कौन-सा हिस्सा, माँ के रक्त से भ्रूण का पोषण प्राप्त करने में मदद करता है – गर्भ-नाल
कौन-सी धातुएँ ठंडे पानी के साथ शीघ्रता से अभिक्रिया करती हैं – जस्ता
द्रव्यमान ‘M’ वाली एक वस्तु गति ‘v’ के साथ स्थानांतरित होती है और इसमें गतिज ऊर्जा ‘K’ है। यदि इसका वेग दुगुना कर दिया जाए, तो इसकी गतिज ऊर्जा कितनी हो जाएगी – 4K
पौधों का सार्वभौमिक प्राकृतिक ऑक्सिन है – IAA
जब सोडियम क्लोराइड के जलीय घोल के बीच में बिजली प्रवाहित की जाती है, तो किस रूप में विघटित हो जाती है – NaOH+H2+Cl2
5.0 किलोग्राम की एक वस्तु को 2.0 मीटर की ऊँचाई तक उठाया जाता है। इस प्रक्रिया में कितना कार्य लगा (मान लें g = 9.8 मीटर प्रति वर्ग सेकेण्ड) – 98 जूल
RRB ALP & Technician GK/GS Questions
Table of Contents
ALP & Technician 2018
Load More
Комментарии