RRB. ALP & Technician (Stage-1) – 17-8-2018
- K.K. Lohani
- Sep 1, 2020
- 4 min read
RRB ALP & Technician (Stage-1) - 17-8-2018
SHIFT – 1
कौन-सा स्थायी ऊतक एक पौधे को कठोर और मजबूत बनाता है – स्क्लेरेनकाइमा
तत्वों को उनके परमाणु द्रव्यमान के आधार पर वर्गीकृत करने का श्रेय किसे जाता है – डमित्री मेंडेलीव
किसी स्थिर वस्तु के स्थिर रहने या गतिशील वस्तु के उसी गति से गतिशील रहने की प्रक्रिया कहलाती है – जड़त्व
कौन-सा पदार्थ फ्लोरोसेंट ट्यूब में उपस्थित गैस की प्रकृति के आधार पर एक विशेष रंग के साथ चमकता है – प्लाज्मा
कौन-सी धातु ठंडे या गर्म पानी के साथ प्रतिक्रिया नहीं करती है – एल्युमीनियम
pH मान में 7 से 14 में की हुई वृद्धि किसका प्रतिनिधित्व करती है – OH– आयन का सांद्रण में वृद्धि
प्रजनन के लिए फूलों में आवश्यक अंग कौन-सा है – पुंकेसर और स्वीकेसर
आधुनिक आवर्त सारणी में धातुओं को कहाँ पर रखा गया है – बायीं ओर
2017 में प्रकाशित भारतीय अंग्रेजी उपन्यास ‘सीताः वाॅरियर ऑफ मिथिला’ का लेखक कौन है – अमिश त्रिपाठी
एक शुष्क सेल में ऊर्जा किस रूप में संग्रहीत रहती है – रसायनिक ऊर्जा
किसी परिपथ में विद्युत प्रवाह किसके द्वारा संभव होता है – इलेक्ट्राॅन की गति
वृद्धि हार्मोन कार्य करता है – कभी-कभी विकास प्रोत्साहक और कभी-कभी विकास अवरोधक के रूप में
ऐसी कौन-सी धातु आक्साइड हैं जो अम्लों के साथ-साथ क्षारों के साथ भी प्रतिक्रिया करते है – एम्फोटेरिक ऑक्साइड
किसी एकल आवृत्ति को अवाज को क्या कहा जाता है – टोन
यदि एक तार के माध्यम से प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा I है और एक इलेक्ट्राॅन का आवेश e है, तो t सेकेण्ड में प्रवाहित होने वाली इलेक्ट्राॅनों की संख्या को किसके माध्यम से निर्धारित किया जा सकता है – It/e
कौन-सा भारतीय राज्य सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है – मध्य प्रदेश
वर्ष 2017 में किस भारतीय तबला वादक ने ‘दी सिल्क रोड एन्सेम्बल’ समूह के साथ सहयोगी के रूप में योगदान प्रदान करने के लिए ग्रैमी अवार्ड जीता था – संदीप दास
फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट 2017 किस भारतीय ने जीता था – श्रीकांत किदंबी
SHIFT – 2
NTP पर गैस X के 10 ग्राम का आयतन 5.6 लीटर है। X का आण्विक भार क्या है – 40
गतिज ऊर्जा किसके बराबर है – 1/2 mv2
CuO + H2→ Cu + H2O यह समीकरण किसका एक उदाहरण है – रिडाॅक्स
वायु का निरपेक्ष अपवर्तक सूचकांक कितना है – 1.0003
उस विटामिन का नाम बताएँ जिसकी कमी के कारण अत्यधिक खून बहने लगता है – विटामिन-K
अधात्मिक गुण बढ़ता है – सोडियम से क्लोरीन तक
कौन-सा यौन और अलैंगिक दोनों रूपों से उत्पन्न होता है – हाइड्रा
वैज्ञानिक वर्गीकरण (Taxonomy) में वर्गीकरण की मूल इकाई क्या है – नस्ल
चंपारण सत्याग्रह से पहले, चंपारण के किसान ‘पंचकठिया’ प्रणाली को अपनाते थे, जिसमें एक बीघा भूमि के पाँच कट्ठों में क्या बोया जाना था – नील
उपन्यास ‘स्वातंत्र्यदा ओटा’ के लिए कौन-से कन्नड़ लेखक को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था – बौल्वार महाम्मद कुन्ही
यदि हम धोवन सोडा की थोड़ी सी मात्रा लेते हैं और इसमें लगभग 1 ml तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मिलाते हैं, तो हम क्या देखेंगे – CO2 गैस तेज बुदबुहादट के साथ निकलती है
नाइट्रोजन का परमाण्विक द्रव्यमान 14 है और हाइड्रोजन का परमाण्विक द्रव्यमान 1 है। अमोनिया का आण्विक द्रव्यमान कितना होगा – 17
SI इकाई का भार क्या है – न्यूटन
यदि किसी अवतल दर्पण पर आपतन का कोण 30° हो तो परावर्तन के कोण का मान क्या होगा – 30°
चूने के पानी के कार्बन डाइआऑक्साइड गैस प्रवाहित करने पर यह दूधिया हो जाता है। ऐसा किसके निर्माण के कारण होता है – कैल्शियम कार्बोनेट
लोहा जो कि गुणों में कोबाल्ट और निकल जैसा होता है, को इन तत्वों से बहुत दूर रखा गया है। यह किसकी कमियों में से एक था – न्यूक्लेंड्स का ओक्टेव्य नियम
फरवरी, 2018 में एक राज्य सरकार अभियान के लिए किस प्रसिद्ध बाॅलीवुड अभिनेता को ‘रिसर्जेंट राजस्थान’ के ब्रांड एंबेस्डर के रूप में नामित किया गया था – इरफान खान
वैश्विक दिग्गज यूनिलीवर की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी बनने वाली पहली महिला और पहली एशियाई कौन है? संयोगवश वह एक भारतीय है – लीना नायर
भारतीय राष्ट्रपति (फरवरी, 2018) रामनाथ गोविंद किस राज्य से आते है – उत्तर प्रदेश
SHIFT – 3
अंडा अंडाशय से कोख में किसके माध्यम से लाया जाता है – डिंबवाहिनी
मान लीजिए एक इलेक्ट्राॅन का आवेश 1.6×10–19 C है, जब तार में से 1 A विद्युत धारा प्रवाहित होती है, तब तार के एक अनुभाग से प्रत्येक सेकेण्ड में प्रवाहित होने वाली इलेक्ट्राॅन की संख्या कितनी है – 6.25×1018
कौन-से एक उपयोग सामान्यः सटीक pH को मापने के लिए एक संकेतक के रूप में किया जाता है – यूनिवर्सल इंडिकेटर
मनुष्य के लिए कौन-सा प्राकृतिक ऊर्जा का एक सबसे बड़ा स्रोत है – सूर्य
एल्यूमिनियम ऑक्साइड प्रकृति में क्या है – उभयधर्मी
एक नैनोमीटर क्या है – 10–9 मीटर
शांति स्वरूप भटनागर वार्षिक पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए दिया जाता है – विज्ञान और तकनीक
किस भारतीय अभिनेता की जीवनी का शीर्षक ‘एनीथिंग बट खामोश’ है – शत्रुघ्न सिन्हा
कौन एक चीनी बौद्ध भिक्षु था, जिसने नालंदा में बौद्ध शास्त्रों का अध्ययन किया था और 627 से 643 ई॰ तक भारत की 17 वर्ष की लंबी यात्रा के लिए प्रसिद्ध है – ह्वेनसांग
इंदिरा प्वाइंट, भारत का दक्षिणी बिन्दु, ग्रेट निकोबार द्वीप के किस सिरे पर स्थित है – दक्षिण
नवम्बर में भारत का कौन-सा राज्य ‘संगई महोत्सव’ मनाता है – मणिपुर
गोलाकार दर्पण की वक्रता का केन्द्र क्या होता है – यह उस खोखले गोले का केन्द्र होता है जिसका गोलाकार दर्पण एक भाग होता है।
फाॅस्फोरस की परमाणुता क्या है – त्रि-परमाणिक
हमारी जरूरतों के अनुसार धातु को अलग-अलग आकार दिए जा सकते है क्योंकि उनमें कौन-से गुण है – आघात्वर्धनियता और तन्यता
पौधों में बौनापन किसके उपचार द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है – गिबरेलिक अम्ल (Gibberellic Acid)
गतिशील जीवाणु कोशिका को कहा जाता है – नर युग्मक
कौन-से पौधे के ऊतक कोशिका विभाजन में सक्षम है – विभज्योतक
कौन-सी धातु कमरे के तापमान पर तरल रूप से होती है – पारा
पृथ्वी की सतह (द्रव्यमान M और त्रिज्या R) पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण किसके आनुपातिक होता है – M/R2
ध्वनि क्या है – यांत्रिक लहर
वेग में परिवर्तन की दर को क्या कहा जाता है – त्वरण
RRB ALP & Technician GK/GS Questions
Table of Contents
ALP & Technician 2018
Load More
Comments