RRB. ALP & Technician (Stage-1) – 14-8-2018
- K.K. Lohani
- Aug 17, 2020
- 4 min read
RRB ALP & Technician (Stage-1) - 14-8-2018
SHIFT – 1
ओडोमीटर एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग गाड़ियों में किसको मापने के लिए किया जाता है – दूरी
किसी वस्तु द्वारा उसकी स्थिति या विन्यास द्वारा प्राप्त ऊर्जा को कहा जाता है – स्थितिज ऊर्जा
लेड नाइट्रेट को जोरदार ढंग से गरम करते समय निकलने वाली लाल भूरे रंग की गैस का नाम बताएँ – नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
वायु में 0°C तापमान पर ध्वनि की गति होगी – 331 मीटर प्रति सेकेंड
पानी से भरे एक गिलास में रखा गया नींबू गिलास की बगल से देखने पर इसके वास्तविक आकार से बड़ा प्रतीत होता है। इसका कारण क्या है – प्रकाश का अपवर्तन
बायोगैस बायोमास के किस प्रक्रिया के माध्यम से उत्पन्न होती है – अवायवीय किण्वन
आधुनिक आवर्त सारणी में पहला धातु तत्व क्या है – Li
जीएसटी का पूर्ण रूप क्या है – वस्तु और सेवा कर
उस रूसी रसायनज्ञ का नाम बताएँ, जिसने यह प्रतिपादित किया कि तत्वों के गुणधर्म उनके परमाणु द्रव्यमानों का एक आवधिक कार्य है – मेंडलीफ
भ्रूण को एक विशेष ऊतक की सहायता से माँ के रक्त से पोषण प्राप्त होता है – गर्भनाल
यदि एक वस्तु की गतिज ऊर्जा इसके प्रारंभिक मान का 256 गुना हो जाती है, तो नया रेखीय संवेग होगा – इसके प्रारंभिक मान का 16 गुना
किस वैज्ञानिक ने पदार्थों की पांचवीं अवस्था के लिए कुछ गणना की थी – सत्येंद्रनाथ बोस
रक्त का कौन-सा घटक भोजन, CO2 और नाइट्रोजन कचरे का परिवहन करता है – प्लाज्मा
प्रोस्टेट ग्रंथि किसके नीचे मौजूद है – मूत्राशय
विश्व रैपिड फायर शतरंज चैंपियनशिप 2017 कहाँ खेला गया जिसमें विश्वनाथ आनंद ने अपना टाइटल पुनः प्राप्त किया – रियाद
सिराओं में प्लाज्मा (Plasma) बनने के कारण है – उच्च तापमान
2017 में प्रकाशित भारतीय अंग्रेजी उपन्यास ‘सीताः वाॅरियर ऑफ़ मिथिला’ का लेखक कौन है – अमिश त्रिपाठी
भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली कब स्थान्तरित की गई थी – 1911 ई॰
‘फ्रीडम ट्रेल’ एक 2.5 मील लंबा दर्रा है जो अमेरिकी क्रांति को बेहतर तरीके से दर्शाता है। आपको यह प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मार्ग किस अमेरिकी शहर में मिलेगा – बोस्टन
फिल्म ‘पूर्णा’ के निर्देशक कौन हैं, जो माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे छोटी लड़की पूर्ण मलावत की कहानी को दर्शाती है – राहुल बोस
SHIFT – 2
किसी तरल की समान मात्रा के लिए किस प्रक्रिया की गति सबसे धीमी होगी – वाष्पीकरण
जब एक वस्तु एकसमान वृत्तीय वेग उत्पन्न करती है, तो क्या परिवर्तित होता है – दिशा
ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को किस नाम से जाना जाता है – सूखी बर्फ
इम्प्लांटेशन किसकी प्रक्रिया है – एक गर्भाशय के लाइनिंग से युग्मनज का जुड़ना
अधातु आक्साइड आमतौर पर होते है – अम्लीय
ऑक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त होने पर कौन-से रंग का लौ उत्पन्न होती है – नीली
किस शहर को भारत के मसालों के बगीचे के नाम से जाना जाता है – केरल
पहली सौ प्राकृतिक संख्याओं का औसत क्या है – 50.5
किसने दिल्ली शहर की स्थापना सबसे पहले की थी और इसे इंद्रप्रस्थ का नाम दिया था – पांडवों
आधुनिक आवर्त सारणी में, कौन-से दो आवर्तो में 8 तत्व मौजूद हैं – 2 और 3
सूत्रीविभाजन (mitosis) के चरण का नाम बताएँ, जिसके दौरान विभाजित सेल के गुणसूत्र मध्य रेखा पर स्थित होते है – मेटाफेज
संवेग की इकाई क्या है – kgms–1
यदि किसी विलयन से नीला लिटमस लाल रंग में परिवर्तित हो जाता है, तो इसका pH स्तर कितना होने की संभावना होती है – 6
हाइड्रा प्रजनन करता है – मुकुलन द्वारा
कौन-सा तत्व मेंडेलीफ की आवर्त सारणी में से ईका-एल्यूमिनियम की जगह लेता है – गैलियम
CO2 में कार्बन की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है – 27.3 प्रतिशत
कौन-सी भौतिक राशि कार्य की दर कहलाती है – शक्ति
कौन-सा उपकरण रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है – विद्युत सेल
किस सुप्रसिद्ध व्यक्ति ने ‘एन अनसूटेबल बाॅय’ नामक पुस्तक लिखी है – करन जोहर
किस भारतीय अभिनेता (जो बाद में राजनेता बना) को 2017 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त हुआ है – शत्रुघ्न सिन्हा
SHIFT – 3
किसी तने हुए रबर बैंड में किस प्रकार की ऊर्जा होती है – स्थितिज ऊर्जा
सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट के गरम होने पर कौन-सी गैस छूटती है – कार्बन डाइऑक्साइड
बढ़ते भ्रूण के धारण और पोषण के लिए हर महीने मादा प्रजनन प्रणाली का कौन-सा हिस्सा अपने आप को तैयार रखता है – गर्भाशय
एम्फीबियन पौधों को किस समूह में रखा गया है – ब्रायोफाइटा
एक लेंस में +2.0 D की शक्ति है। लेंस की किस्म और इसकी फोकस लंबाई होगी – उत्तल 0.5 मीटर
गतिशील वस्तु की गतिज ऊर्जा (K.E.) किस पर निर्भर करती है – द्रव्यमान और वेग
प्रधानमंत्री मोदी ने डाॅ॰ ए॰पी॰जे॰ अब्दुल कलाम की जिस मूर्ति का अनावरण उनके रामेश्वरम स्मारक में किया है, इसमें उन्हें कौन-सा वाद्य यंत्र बजाते हुए दिखाया गया है – वीणा
किसने ‘दीन-ए-इलाही’ की स्थापना की थी – अकबर
हम जो भोजन ग्रहण करते हैं, उससे प्राप्त हुई कुछ ऊर्जा किसमें संग्रहीत होती है – ग्लाइकोजन
कारों के ब्रेकिंग पैड में किसके गुण का उपयोग किया जाता है – घर्षण का सकारात्मक प्रभाव
आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों की व्यवस्था किस प्रकार की गई है – उनकी परमाणु संख्या के बढ़ते क्रम में
यदि किसी वस्तु को अवतल दर्पण के वक्रता के केन्द्र पर रखा जाता है, तो इसका प्रतिबिंब ऐसा बनेगा – वास्तविक और समान आकार का
वृषणों से कौन-सा हार्मोन स्रावित होता है – टेस्टोस्टेरोन
प्रोपेन का रासायनिक सूत्र है – C3Hg
उभयधर्मी प्रकृति का होता है – ZnO
किसी ऐसे तार के प्रतिरोध क्या होगा, जिसमें 2V संभावित अंतर लागू किया जाता है, तार के माध्यम के करंट का प्रवाह 1A है – 2 ओह्म
आधुनिक आवर्त सारणी की तीसरी अवधि और आठवें समूह में रखी गयी नोबल गैस का नाम है – आर्गन
2016 में, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा एक नया उत्पाद ‘एस॰बी॰आई॰ एक्सक्लूसिफ’ लोकार्पित किया गया। इस उत्पाद की वित्तीय प्रकृति क्या है – धन प्रबंधन
जबलपुर किस नदी के तट पर स्थित है – नर्मदा
2016 की कौन-सी हिन्दी फिल्म प्रसिद्ध फोगाट कुश्ती परिवार के वास्तविक जीवन पर आधारित है – दंगल
यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी शून्य है, तो वस्तु का विस्थापन कितना होगा – शून्य
RRB ALP & Technician GK/GS Questions
Table of Contents
ALP & Technician 2018
Load More
Comentarios