
About us
नमस्कार दोस्तों
मैं पिछले 15 सालों से एक पब्लिशिंग कम्पनी में कार्यरत हुँ। जहाँ प्रतियोगिता सम्बंधी पुस्तकों का प्रकाशन होता है। यहाँ मैं पुस्तकों के एडिटिंग का काम करता हूँ यहाँ बुद्धिजीवि लेखकों के साथ काम करके मैं खुद को प्रसन्न एवं गौरवानवित महसुस करता है। इन्ही लेखकों से प्रेरित होकर मेरे अंदर भी कुछ लिखने की भावना आई और मैनें इसे पुस्तक के रूप में छपवाने की जगह एक ब्लाॅग के माध्यम से इसे प्रकाशित करने को सोचा। इस ब्लाॅग के माध्यम से मैं प्रतियोगिता परीक्षाओं से सम्बंधित अपने लेखों को डालता रहता हुँ जिसकी पाठ्य सामग्री इंटरनेट, मैंगजिन, एनसीईआरटी पुस्तक, बाजार में उपलब्ध प्रतियोगी पुस्तकें इत्यादि से ली गई होती है।
दोस्तों मेरे ब्लाॅगिंग का उद्देश्य आपके और आपकी सफलता के बीच की दूरी को कम करना है। ईश्वर आपको सफल बनाए यही हमारी कामना है।
धन्यवाद