RRB. ALP & Technician (Stage-1) – 13-8-2018
- K.K. Lohani
- Aug 14, 2020
- 4 min read
RRB ALP & Technician (Stage-1) - 13-8-2018
SHIFT – 1
एक वक्रिय दर्पण जिसमें परावर्तन सतह अंदर की ओर वक्रिय होती है उसे कहा जाता है – अवतल दर्पण
प्रकाश-संश्लेषण के दौरान बने उत्पाद कौन-से है – ग्लूकोज, जल और ऑक्सीजन
अपच का इलाज के लिए किस प्रकार की दवा का प्रयोग किया जाता है – एंटासिड
अमीबा में किस प्रकार का अलैंगिक प्रजनन होता है – बाइनरी विखंडन
सोडियम कार्बोनेट की हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से अभिक्रिया में उत्पन्न गैस कौन-सी होगी – कार्बन डाइऑक्साइड
किसके अनुरूप वस्तु की गतिज ऊर्जा की वृद्धि होती है – गति
कौन-से भौतिकविद ने उत्प्लावन बल (Buoyant Force) के अस्तित्व की व्याख्या की – आर्किमिडीज
यदि किसी सूधरात्मक लेंस की शक्ति +2.0 D है, तो यह क्या है – उत्तल लेंस
विद्युतरोधियों की प्रतिरोधकता कितनी होती है – 1012 Ωm और 1017 Ωm
किन उत्तकों में कोशिकाएँ जीवित होती हैं, लम्बी और कोनों पर अनियमित रूप से स्थूल होती है – काॅलेनकाइमा
हीरे के कार्बन परमाणु के बाहरी कोश में मुक्त इलेक्ट्राॅनों की संख्या है – शून्य
कौन-सा डाॅबरीनर त्रिक का तीसरा सदस्य है, जिसमें लिथियम और सोडियम भी शामिल रहते हें – पोटैशियम
सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे – पशुपति
2017 में भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली महिला पायलट कौन है – शुभांगी स्वरूप
‘टू फेटस – द स्टोरी ऑफ़ माई डाइबोर्स’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं, जो चेतन भगत की ‘टू स्टेट्स-द स्टोरी ऑफ़ माई मैरिज’ की हास्यानुकृति है – जुडी बालन
किसने भारत की सबसे लंबी रोड सुरंग, चेतानी-नाशरी सुरंग को अप्रैल 2017 में राष्ट्र को समर्पित किया – नरेंद्र मोदी
SHIFT – 2
विद्युत प्रवाह को मापने के लिए कौन-सा यंत्र प्रयोग किया जाता है – एम्मीटर
काॅपर सल्फेट का जलीय विलयन – नीले लिटमस को लाल रंग में परिवर्तित करता है
जब एक बंदूक से गोली चलाई जाती है तो बंदूक पीछे की ओर धकेलती है। यह उदाहरण न्यूटन के कौन-से नियम को दर्शाता है – गति का तीसरा नियम
एक ध्वनि तरंग की आवृत्ति 4 किलोहट्ज है और तरंगदैर्य 40 सेंटीमीटर है। तो ध्वनि तरंग द्वारा 3.2 किलोमीटर की दूरी तय करने में किनता समय लगेगा – 2.0 सेकेण्ड
कौन-सी धातु सबसे अधिक आघातवर्धनीय है – Na
पौधों में किस हार्मोन के संचार के कारण वे प्रकाश की ओर झुक जाते हैं – ऑक्सिन
कौन-सी धातु सबसे अधिक अभिक्रियाशील है – Ca
शुष्क लिटमस पेपर का शुष्क HCL गैस की क्या क्रिया होती है – नीला या लाल लिटमस पेपर अपना रंग नहीं बदलता है।
यदि किसी वस्तु का वेग इसके प्रारंभिक वेग से दुगुना हो जाता है तो इसकी गति ऊर्जा इसकी प्रारंभि गति ऊर्जा का n गुना हो जाती है। n का मान कितना है – 4
चंद्रमा की सतह पर एक लड़के का भार 300 N है। पृथ्वी की सतह पर उसी लड़के का भार होगा – 1800 N
धार्मिक सुधार के क्षेत्र में उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि ब्रह्म सभा और ब्रह्मसमाज की स्थापना की थी – राजा राम मोहन राय
नाइट्रोजन परमाणु में उपस्थित न्यूट्राॅनों की संख्या कितनी है – 7 (सात)
आधुनिक आवर्त सारणी में, तत्वों को किस आधार पर व्यवस्थित किया गया है – परमाणु संख्या में वृद्धि
एक सप्ताह में घड़ी की दोनों सुईयाँ एक-दूसरे से कितनी बार मिलती है – 168
किसी वस्तु के ऊँचाई से गिरने पर इसकी स्थितिज और गतिज ऊर्जा का क्या होता है – इसकी स्थितिज ऊर्जा कम हो जाती है, जबकि गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है।
आंध्र प्रदेश के दक्षिणी भाग में स्थित कोलेरू झील, दो नदियों के डेल्टा पर स्थित है। यह दो नदियाँ कौन-सी है – गोदावरी और कृष्णा
कौन-सी अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म ‘अनुराग करिक्कीन बेल्लम’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार जीता है – राजिशा विजयन
किस भारतीय खिलाड़ी ने 2017 में योनेक्स यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता था – एच॰एस॰ प्रणव
कौन एक भारतीय जिमनास्ट है जिसने वर्ष 2017 में भारत सरकार द्वारा प्रतिष्ठित पद्यश्री सम्मान प्राप्त किया – दीपा करमाकर
SHIFT – 3
कवक की कोशिका भित्ति किससे बनी होती है – काइटिन
दो या अधिक तत्वों के योग से बनता है – यौगिक
किसका उपयोग पेय जल को कीटाणुरहित करने के लिए किया जाता है – ब्लीचिंग पाउडर
स्पष्ट गूंज सुनने के लिए, मूल ध्वनि और प्रतिध्वनित के बीच का समय अंतराल कम से कम कितना होना चाहिए – 0.1 सेेकेण्ड
काम करने की क्षमता को क्या कहा जाता है – ऊर्जा
यांत्रिक ऊर्जा किसका यौगिक होता है – कोक
किसी फूल के मादा प्रजनन हिस्से को क्या कहा जाता है – अंडप
यदि डोबेराइनर के त्रिक का पहला और तीसरा सदस्य फाॅस्फोरस और एंटीमनी हैं, तो इस त्रिक का दूसरा सदस्य कौन होगा – आर्सेनिक
बल के समीकरण में, F किसके बराबर है – ma
किसी भारतीय राज्य में सबसे अधिक हवाई अड्डे है – गुजरात
गुणसूत्र में क्रोमैटेडिस जिस बिंदु पर संलग्न होते हैं, उस बिंदु का नाम क्या है – सेंट्रोमियर
पाककला में अपने योगदान के लिए वर्ष 2017 में किस शेफ को पद्यश्री से सम्मानित किया गया – संजीव कपूर
भारतीय मूल के लियो बराडकर कौन-से देश के प्रधानमंत्री बने है – आयरलैंड
उस पेशेवर भारतीय बास्केटबाॅल खिलाड़ी का नाम बताइए जो नेशनल बास्केटबाॅल एसोसिएशन (एनबीए) में शामिल होने वाले पहले भारतीय है – सतनाम सिंह भामरा
फ्यूजिटिव एकोनाॅमिक ऑफेंडर्स विल 2017 कौन-से मंत्रालय द्वारा पारित किया गया है – वित्त मंत्रालय
उद्योगों में प्रयुक्त शक्ति की इकाई है – हाॅर्स पावर
ध्वनि किस माध्यम से गुजर नहीं सकती है – निर्वात्
कार्बन (सी-12) के एक मोल में कितने परमाणु होंगे – 6.02×1023
मार्च 2017 में प्रकाशित भारतीय ऐतिहासिक कथा उपन्यास ‘द राइज ऑफ सिवगामी’ किसने लिखा था – आनंद नीलकंठन
कार्बन के अपरूपों में से धातु विज्ञान में अपचयन एजेंट के रूप में किसका उपयोग किया जाता है – कोक
बाबर की जीवनी ‘बाबरनामा’ की रचना किस भाषा में की गयी है – तुर्की
एनाहिम, यूएसए में आयोजित विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप 2017 में किसने स्वर्ण पदक जीता था – मीराबाई चानूदोस्तों इस ब्लाॅग में दिए गए study material अगर आप को अच्छी लगे तो share एवं comment अवश्य करें, ताकि लेखक का उत्साहवर्धन हो सके। यदि किसी प्रकार की गलती हो तो उसे भी comment box में अवश्य डाले ताकि उसे सुधारा जा सके। धन्यवाद
RRB ALP & Technician GK/GS Questions
Table of Contents
ALP & Technician 2018
Load More
Commentaires