RRB. ALP & Technician (Stage-1) – 10-8-2018
- K.K. Lohani
- Aug 13, 2020
- 4 min read
RRB ALP & Technician (Stage-1) - 10-8-2018
SHIFT – 1
व्यवस्थित वस्तुओं की वो प्रवृत्ति जो उसे स्थिर या समान गति से गतिमान रहने के लिए प्रवृत्त करता है क्या कहलाता है – जड़त्व
हीलियम को छोड़कर, सभी नोबल गैसों में बाहरी शेल में कितने इलेक्ट्राॅन होते है – 8
जब प्रकाश की एक किरण एक सघन माध्यम से विरल माध्यम में यात्रा करती है, तो यह किस दिशा में मुड़ती है – अभिलम्ब से दूर तथा गति बढ़ जाती है।
कौन-सा एक परजीवी के रूप में पौधे से पोषण प्राप्त करता है – कसक्यूटा (अमरबेल)
जब किसी संकुचित स्लिंकी (precompressed helical spring toy) को छोड़ा जाता है तो स्थितिज ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिवर्तित करते है – गतिज ऊर्जा
प्रोपेन का आणविक सूत्र क्या है – C3H8
किस प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री और सेलिब्रिटी ने 2017 में पेटा ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर’ पुरस्कार जीता है – अनुष्का शर्मा
‘फ्रीडम ट्रेल’ एक 2.5 मील लंबा दर्रा है जो अमेरिकी क्रांति को बेहतर तरीके से दर्शाता है। आपको यह प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मार्ग किस अमेरिका शहर में मिलेगा – बोस्टन
फूलों वाले किस पौधे में पत्तियों के मार्जिन के दरों में कलियाँ पैदा होती है – ब्रायोफाइलम
ओजोन के एक परमाणु में कितने परमाणु होते है – 3
एक विलयन का पी॰एच॰ (pH) मान 3 है। जब पी॰एच॰ मान बदलकर 6 हो जाता है, तब H+ आयन की सांद्रता कितनी हो जाती है – 1000 गुना कम हो जाती है।
रासायनिक गुणों में से मेंडलीफ ने कौन-से तत्वों द्वारा बनाये गये यौगिकी पर ध्यान केन्द्रित किया – हाइड्रोजन और ऑक्सीजन
ओम के नियम के अनुसार, यदि करंट (I) बढ़ता है और संभावित अंतर (V) स्थिर रहता है, तो – प्रतिरोध कम हो जाता है।
खाद्य पदार्थों का ऑक्सीकरण होने से रोकने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है – नाइट्रोजन
4 मीटर प्रति सेकेण्ड के वेग के साथ स्थानांतरित होने वाली 0.5 किलोग्राम वजनी गेंद की गतिज ऊर्जा कितनी होगी – 4 जूल
ध्वनि हवा में 333 ms-1 की चाल से यात्रा करती है। इस प्रकार सेकंड में, 333 मीटर की दूरी किसके द्वारा तय की जाती है – अशांति
कौन एक मुस्लिम संत थे, जो उस जगह पर रहते थे, जहाँ फतेहपुर सीकरी का निर्माण किया गया था – शेख सलीम चिश्ती
SHIFT – 2
पुरुष में प्राथमिक यौन अंक कौन-सा होता है – वृषण
गोलाकार दर्पण की प्रतिबिंब सतह के केन्द्र को क्या कहा जाता है – फोकस
H2O2+Cl2 → 2HCl+O2 अभिक्रिया में, H2O2 किसके रूप में कार्य करता है – एक अपचारक
किस शाखाओं से न्यूटन द्वारा गणित में किसका आविष्कार किया गया था – गणना
निर्वात में प्रकाश का वेग कितना होता है – 3×108 ms–1
किस वास्तु कला में मुख्य रूप से चैत्य, विहार, स्तूप और स्तम्भ होते है – बौद्ध
2017 मे प्रकाशित भारतीय अंग्रेजी उपन्यास ‘व्हेन डिम्पल मैट ऋषि’ के लेखक कौन हैं – संध्या मेनन
विश्व के सबसे बड़े खारे रेगिस्तानों में से एक, ‘कच्छ का रन’ भारत के किस राज्य में स्थित है – गुजरात
किस खिलाड़ी ने आत्मकथात्मक पुस्तक ‘एस अगेंस्ट ऑड्स’ लिखी है – सानिया मिर्जा
मानव मस्तिष्क का वह हिस्सा कौन-सा है जिसमें विचारों का संग्रह होता है – अग्र मस्तिष्क
ध्वनि की पिच किस पर निर्भर करती है – आवृत्ति पर
गति का पहला समीकरण, किसके बीच संबंध दर्शाता है – वेग और समय
यौन प्रजनन में माता-पिता का योगदान होता है – अपने जिंस का आधा हिस्सा
एक मिश्र धातु किसका एक उदाहरण है – ठोस विलयन
किस वैज्ञानिक ने दो आवेशित कणों के बीच आकर्षण/प्रतिकर्षण के बल को नियंत्रित करने वाला नियम दिया है – चार्ल्स कूलोम्ब
यांत्रिक ऊर्जा, गति ऊर्जा और किस ऊर्जा का संयोजन है – स्थितिज ऊर्जा
संक्रमण तत्व क्या होते है – वह तत्व, जिनके दो सबसे बाहरी शेल अधूरे होते हैं।
कौन-सा जीव पुनर्जनन और मुकुलन (Regeneration and budding) द्वारा प्रजनन कर सकता है – हाइड्रा
जब मैग्नेशियम रिबन हवा में जलाया जाता है तो कौन-सा यौगिक उत्पन्न होता है – मैग्नीशियम ऑक्साइड
महासागरों में मौजूद सैवालों की विशाल मात्रा किसका अंतहीन स्रोत उत्पन्न कर सकती है – मीथेन
SHIFT – 3
तापीय अपघटन के दौरान अमोनियम नाइट्रेट, उत्पन्न करता है – N2O तथा H2O
पौधों में कार्बोहाइड्रेट जिन्हें तुरंत उपयोग नहीं किया जाता है, उन्हें किस रूप में संग्रहित किया जाता है – स्टार्च
किस तत्वों में परमाणु द्रव्यमान सबसे कम होता है – हाइड्रोजन
कूलम्ब का नियम क्या कहता है – दो बिंदु आवेशों के मध्य आकर्षण (या प्रतिकर्षण) बल का परिमाण दो आवेशों की मात्रा के गुणनफल के साथ उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है
कौन-सा एक धातु और अधातु दोनों के रूप में ही कार्य नहीं करता है – बिस्मथ
1962 में स्थापित डाॅ॰ बी॰सी॰ राॅय पुरस्कार मुख्य रूप में किस क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने वाले प्रख्यात व्यक्तियों को दिया जाता है – चिकित्सा
वाहनों की हेडलाइट में प्रयुक्त दर्पण कौन-सा होता है – अवतल दर्पण
एक मीटर में कुल कितने किलोमीटर होते है – 0.001
गति के दूसरे समीकरण द्वारा किसके बीच संबंध को दर्शाया गया है – स्थान और समय
कौन गर्म पानी के कुण्डों, गहरे समुद्र, तप्त कंदराओं और अंटार्कटिका की बर्फ जैसे जीवन यापन हेतु अति जटिल निवास स्थान में भी निवास कर सकता है – जीवाणु
स्थायी ऊतकों के निर्माण के लिए एक स्थायी संरचना, आकार और क्रिया अपनाने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है – विभेदन
विद्युत आवेश की SI इकाई क्या है – कूलम्ब
कौन-सी गैस चूने के पानी को दूधिया बना देती है – CO2
अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपतियों के सबसे प्रसिद्ध भाषणों में से एक ‘दी गेटिसबर्ग एड्रेस’ है। उस अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम बताएँ जिन्होनें यह महत्वपूर्ण भाषण दिया था – अब्राहम लिंकन
भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बाहुबली के निर्देशक कौन हैं – एस॰एस॰ राजामौली
किस भारतीय महिला पर्वतारोही ने 5 दिनों के भीतर लगातार दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने का सबसे तेज कीर्तिमान बनाया – अंशु जमसेंपादोस्तों इस ब्लाॅग में दिए गए study material अगर आप को अच्छी लगे तो share एवं comment अवश्य करें, ताकि लेखक का उत्साहवर्धन हो सके। यदि किसी प्रकार की गलती हो तो उसे भी comment box में अवश्य डाले ताकि उसे सुधारा जा सके। धन्यवाद
RRB ALP & Technician GK/GS Questions
Table of Contents
ALP & Technician 2018
Load More
Comentarios