Daily Current Affairs in Hindi | 4 June, 2021
- K.K. Lohani
- Jun 4, 2021
- 4 min read
Updated: Jun 4, 2021

Speedy Daily Current Affairs
4 June, 2021
3 जून का किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — विश्व साइकिल दिवस
3 जून, 2021 के सूचनानुसार व्हाट्सएप ने किसे भारत के लिए शिकायत अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है — परेश बी. लाल
3 जून, 2021 के सूचनानुसार दूसरा संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सतत परिवहन सम्मेलन 14 से 16 अक्टूबर को कहाँ आयोजित किया जाएगा — बीजिंग, चीन
3 जून, 2021 के सूचनानुसार एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में सड़क के बुनियादी ढांचे का उन्नयन करने के लिए केंद्र सरकार के साथ कितने डॉलर की ऋण सहायता के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है — 25 लाख डॉलर (लगभग 18.23 करोड़ रुपये)
इस समझौते से पूर्वोत्तर राज्य के महत्वपूर्ण कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों और तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों से संपर्क को बेहतर बनाने में मदद मिलेगा।
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) एक क्षेत्रीय विकास बैंक है।
सदस्य देश — 68
मुख्यालय — फिलीपींस
वर्तमान अध्यक्ष — मात्सुगु असकावा
3 जून, 2021 के सूचनानुसार सर्विस कॉल के ऑडिट को स्वचालित करने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने किस कंपनी के साथ साझेदारी की है — माइक्रोसॉफ्ट
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का मुख्यालय — मुम्बई
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की स्थापना — 2001
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के सीईओ — भार्गव दासगुप्ता
3 जून, 2021 के सूचनानुसार चेस्ट एक्स—रे के द्वारा कोविड—19 का पता लगाने के लिए ट्टएक्स—रे सेतु’ (ग्.तंलैमजन) नामक प्लेटफार्म किसने विकसित किया है — व्हाट्सएप ने
एक्स—रे—सेतु एक एआई संचालित प्लेटफार्म है।
इस प्लेटफार्म को इडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) द्वारा स्थापित एनजीओ ।तजचंता (।प् — त्वइवजपबे ज्मबीदवसवहल च्ंता) और भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (क्ैज्) ने एक हेल्थटेक स्टार्टअप छपतंउंप के साथ मिलकर डेवलप किया है।
3 जून, 2021 के सूचनानुसार रीयाल मैड्रिड फुटबॉल क्लब ने फ्रांस के पूर्व फुटबॉलर जिनेदिन जिदान की जगह किस अनुभवी कोच को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है — कार्लो एंचेलोटी
3 जून, 2021 के सूचनानुसार अमरिकी सुप्रीम कोर्ट ने जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर एवं टैल्कम पाउडर से महिलाओं को हुए कैंसर के कारण कंपनी पर कितने करोड़ रुपए का मुआवजा चुकाने को कहा है — 14500 करोड़ रुपए
3 जून, 2021 के सूचनानुसार व्हाइट हाउस के अनुभवी पत्रकार और इंडिया अमेरिका टुडे संवाद समिति के संपादक एवं संस्थापक का अमेरिका में निधन हो गया। उनका क्या था — तेजिंदर सिंह
3 जून, 2021 के सूचनानुसार नीति आयोग ने राज्यों की प्रगति संबंधी सतत विकास लक्ष्यों के लिए सूचकांक (एसडीजी) इंडिया इंडेक्स 2020—21 का तीसरा संस्करण जारी की है जिसमें लैंगिक समानता में कौन—सा राज्य देश के सभी राज्यों में शीर्ष पर है — छत्तीसगढ़
नीति आयोग की एसडीजी इंडिया इंडेक्स में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में राज्यों की प्रगति के आधार पर उनके प्रदर्शन को आंका जाता है और उनकी रैकिंग की जाती है।
3 जून, 2021 के सूचनानुसार कांग्रेस ने किस वरिष्ठ नेता को अल्पसंख्यक विभाग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है — इमरान प्रतागढ़ी
3 जून, 2021 के सूचनानुसार सरकार ने न्यूनतम वेतन और राष्ट्रीय मजदूरी के लिए विशेषज्ञ समूह गठन किया गया है जिसका अध्यक्ष किसे बनाया गया है — प्रो. अजीत मिश्रा (इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ के निदेशक)
3 जून, 2021 के सूचनानुसार केंद्र सरकार हैदराबाद की फर्म बॉयलोजिकल—ई से कितने करोड़ कोविड वैक्सीन डोज की खरीदी करेगा — 30 करोड़
3 जून, 2021 के सूचनानुसार अमेरिका ने कितने चीनी सैन्य और निगरानी फर्मों के साथ प्रतिभूतियों में व्यापार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है — 59
3 जून, 2021 के सूचनानुसार बीबीएल फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर और मेलबोर्न रेनेगेड्स का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है — क्रमशः ट्रेवर बेलिस और डेविड साकेर
3 जून, 2021 के सूचनानुसार पदार्पण टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले छठे बल्लेबाज कौन बन गए है — डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैड)
उन्होंने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन हासिल की।
3 जून, 2021 के सूचनानुसार वायु सेना में अगले वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर किसे नियुक्त किया गया है — एयर मार्शल विवेक राम चौधरी
एयर ऑपरेशंस के महानिदेशक एयर मार्शल बल्लभ राधाकृष्णन दिल्ली में पश्चिमी कमान में चौधरी की जगह लेंगे।
वहीं एयर मार्शल आर.जे. डकवर्थ प्रयागराज में मध्य कमान का जिम्मा संभालेंगे।
3 जून, 2021 के सूचनानुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) इकाई ने कोविड—19 मरीजों के इलाज के लिए किस दवा के इस्तेमाल का प्रस्ताव दिया है — निक्लोसामाइड
इस दवा का इस्तेमाल आंत में रहने वाले कीड़े के संक्रमण के इलाज में किया जाता है।
3 जून, 2021 के सूचनानुसार असम के जाने—माने किस साहित्यकार का निधन हो गया — पद्मश्री लक्ष्मीनंदन
3 जून, 2021 के सूचनानुसार भारतीय नौसेना के स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण जहाज को कल 40 वर्षों के सेवा के बाद मुक्त किया जायेगा। इस जहाज का क्या नाम है — आइएनएस संध्यायक
3 जून, 2021 के सूचनानुसार किस राज्य सरकार ने “कोरोना मुक्त गांव” प्रतियोगिता की घोषणा की है — महाराष्ट्र सरकार
3 जून, 2021 के सूचनानुसार गुजरात सरकार ने चक्रवाती तूफान ताउते से प्रभावित मधुआरों के लिए कितने करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है — 150 करोड़ रुपये
3 जून, 2021 के सूचनानुसार 350 से अधिक निजी अंतरिक्ष कंपनियों के साथ, भारत विश्व में कौन—से स्थान पर पहुँच गया है — पांचवें
2025 तक अंतरिक्ष तकनीक अर्थव्यवस्था को 500 ट्रिलियन डॉलर के होने का अनुमान है।
वैश्विक रिपोर्ट में चीन, फ्रांस और स्पेन में क्रमशः 288, 269, 206 की तुलना में भारत में 368 फर्मो को सूचीबद्ध किया गया है।
3 जून, 2021 के सूचनानुसार बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में लड़कियों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की — 33 प्रतिशत
3 जून, 2021 के सूचनानुसार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शुक्र ग्रह पर वायुमंडल और भूवैज्ञानिक विशेषताओं की जांच के लिए कितने नए रोबोटिक मिशन घोषणा की है वे कौन से मिशन है — दाविन्ची+ और वेरिटास
3 जून, 2021 के सूचनानुसार “वाईएसआर जगन्ना कॉलोनी परियोजन” की शुरूआत की किस राज्य सरकार ने की है — आंध्र प्रदेश
Join Telegram Channel For PDF
and Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में 2 जून को किस राज्य ने अपना 8वां स्थापना दिवस मनाया ?
(A) केरल
(B) तेलंगाना
(C) सिक्किम
(D) गोवा
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
Buy E-Book
Rs. 15/- Only
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comments