top of page

Daily Current Affairs in Hindi | 3 June, 2021

  • Writer: K.K. Lohani
    K.K. Lohani
  • Jun 3, 2021
  • 5 min read




Speedy Daily Current Affairs

3 June, 2021

  1. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार AmbiTag जो खराब होने वाले उत्पादों, टीको और यहाँ तक कि शरीर के अंगों और रक्त के परिवहन के दौरान वास्तविक समय के परिवेश के तापमान को रिकॉर्ड करता है इसे किसने विकसित किया है — आईआईटी रोपड़

    1. यूएसबी डिवाइस के आकार का AmbiTag लगातार अपने आसपास के तापमान को “—40 से +80 डिग्री तक किसी भी समय क्षेत्र में पूरे 90 दिनों के लिए एक बार चार्ज करने पर रिकॉर्ड करता है।”

    2. इस डिवाइस को टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब — AWADH (कृषि और जल प्रौद्योगिकी विकास हब) और इसके स्टार्टअप स्क्रैचनेस्ट के तहत विकसित किया गया है।

    3. AWADH भारत सरकार की एक परियोजना है।

  2. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार CSIR-National Chemical Laboratory (CSIR-NCL) पुणे ने प्राकृतिक तेलों का उपयोग करके पानी कीटाणुरहित करने के लिए किस तकनीक की शुरूआत की है —SWASTIIK

    1. यह विधि सस्ते में हानिकारक बैक्टीरिया और एंटीबायोटिक प्रतिरोधी उपभेदों को खत्म कर सकती है। यह आयुर्वेद के भारतीय ज्ञान को पानी कीटाणुरहित करने और प्राकृतिक तेलों के संभावित स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए एकीकृत करती है।

    2. यह तकनीक राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की पृष्ठभूमि में विकसित की गई थी।

  3. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार चीन में किस बर्ड फ्लू का दुनिया का पहला मानव मामला दर्ज किया गया है — H10N3

  4. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार NASA के साथ अंतरिक्ष समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला नवीनतम देश कौन बन गया है — न्यूजीलैंड

  5. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार केेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, एनएचए के आईटी प्लेटफार्म पर किस योजना का डिजिटल संस्करण लॉन्च किया गया है — फ्लैगशिप स्वास्थ्य योजनाओं के

    1. स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना, सीजीएचएस और राष्ट्रीय आरोग्य निधि, आरएएन और स्वास्थ्य मंत्री के विवेकाधीन अनुदान, एचएमडीजी की अम्ब्रेला योजनाओं को एनएचए के मंच पर लॉन्च किया है, जिससे वे कैशलेस, पेपरलेस और नागरिक केंद्रित है।

  6. 2 जून, 2021 को किस राज्य ने अपना 8वां स्थापना दिवस मनाया — तेलंगाना

  7. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता किसने की — विदेश मंत्री एस. जयशंकर

  8. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार केंद्र सरकार ने कोविड महामारी में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज—बीमा योजना के अंतर्गत नई प्रणाली शुरू की है। जिसके तहत बीमा दावे की प्रक्रिया राज्य सरकार में किस अधिकारी के द्वारा पूरी की जाएगी — जिलाधिकारी

    1. जिलाधिकारी के प्रमाण—पत्र के आधार पर बीमा कम्पनी 48 घंटे के भीतर दावे का निपटान कर देगी।

    2. कोविड—19 के खिलाफ लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना पिछले वर्ष मार्च में शुरू की गई थी और इसके तहत पचास लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाता है।

    3. इस योजना को न्यू इंडिया इन्श्योरेन्स कम्पनी के बीमा पॉलिसी के माध्यम से लागू किया जा रहा है।

    4. इस वर्ष 24 अप्रैल से ही इस बीमा योजना को स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक साल के लिये बढ़ा दिया है।

  9. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार डब्ल्यूएचओ ने चीन के किस दूसरे टीके को कोविड—19 में आपातकालीन उपयोग को मंजूरी प्रदान कर दी है — सिनोवैक—कोरोनावैक

  10. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार महाराष्ट्र सरकार ने ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में किसे 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है — मराठा समुदाय

  11. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार नौसेना स्टाफ के उप—प्रमुख के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है — वाइस एडमिरल रवनीत सिंह

  12. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार असम राइफल्स के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है — लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर

  13. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार सूर्या फूड एंड एग्रो लिमिटेड कंपनी के सीएमडी एवं प्रिया गोल्ड बिस्किट के मालिक का 72 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो गई, उनका क्या नाम था — बी.पी. अग्रवाल

  14. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला को किस फाइनेंस कम्पनी ने अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है — मैग्मा फिनकॉर्प

  15. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग 2021—22 की घोषणा अनुसार विश्व स्तर पर रैकिंग में शीर्ष स्थान पर किस यूनिवर्सिटी को रखा गया है — हावॅर्ड यूनिवर्सिटी

  16. सेंटर फॉर वर्ल्ड वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार 68 भारतीय संस्थानों ने दुनिया भर के शीर्ष 2000 उच्च शिक्षा संस्थानों की सूची में जगह बनाई है। जिसमें आईआईएम अहमदाबाद ने 415वीं रैंक तथा भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) ने 459वीं रैंक हासिल की है।

  17. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार एक जीवंत, सतत और समावेशी किराये के आवास बाजार बनाने के उद्देश्य से किस अधिनियम को पारित किया गया है — मॉडल टेनेंसी एक्ट

    1. मॉडल किरायेदारी अधिनियम 2019 भारत में एक किरायेदारी कानून है इसे किरायेदारी बाजार के पुनर्निर्माण के लिए डिजाइन किया गया था। रेंटल कानूनों में आवश्यकतानुसार संशोधन करके अनुकूलन के लिए 'मॉडल टेनेंसी एक्ट’ को मंजूरी दे दी है।

  18. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक किसने पूरा किया — केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ॰ हर्षवर्धन ने

  19. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है — डॉ॰ पैट्रिक अमोथ (केन्या)

  20. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार साइबर खतरों से निपटने के लिए तथा मजबूत संचार चैनल बनाने के उद्देश्य से “एशिया प्रशांत सार्वजनिक क्षेत्र साइबर सुरक्षा कार्यकारी परिषद्” लॉच किया गया है इसे किस कंपनी ने लॉच किया है — माइक्रोसॉफ्ट

    1. मजबूत गठबंधन बनाने और साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए परिषद् की स्थापना की गई है।

  21. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश के खनन क्षेत्र में सहयोग के समझौते को मंजूरी दे दी है — अर्जेन्टीना

  22. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार सरकार ने शंघाई सहयोग संगठन के सभी सदस्य देशों के बीच किस क्षेत्र में समझौते पर हस्ताक्षर और अनुमोदन हेतु अपनी मंजूरी दे दी है — जन संचार के क्षेत्र में सहयोग

  23. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार इजराइल के 11वें राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया — इसहाक हर्जोग

  24. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मानव संसाधन विभाग (एचआरडी) की निदेशक सुश्री कल्पना कोचर किस फाउंडेशन में शामिल होने के लिए अगले माह सेवानिवृत्ति ले लेंगी — बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन

    1. सुश्री कोचर बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में विकास नीति और वित्त निदेशक के रूप में पद ग्रहण करेंगी।

  25. 2 जून, 2021 के सूचनानुसार श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है — पूर्व श्रीलंकाई कप्तान हसन तिलकरत्ने



Join Telegram Channel For PDF

and Latest Updates



Todays Question : -


हाल ही में बी.1.617.2 वेरिएंट को डब्ल्यूएचओ ने क्या नाम दिया है ?


(A) डेल्टा

(B) लेम्डा

(C) कप्पा

(D) मेटला



आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।


दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद


Comments


bottom of page