Daily Current Affairs in Hindi | 2 June, 2021
- K.K. Lohani
- Jun 2, 2021
- 4 min read

Speedy Daily Current Affairs
2 June, 2021
1 जून को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — विश्व दुग्ध दिवस तथा वैश्विक मातृ—पितृ दिवस
1 जून, 2021 के सूचनानुसार भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) पर “एक राष्ट्र एक मानक” योजना के तहत मानक विकास संगठन (एसडीओ) घोषित होने वाला पहला संस्थान कौन बन गया है — अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ)
इसे रेल मंत्रालय और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा 1 जून, 2021 को लॉन्च किया गया है।
आरडीएसओ रेलवे क्षेत्र के लिए एक मानक निकाय है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में विभिन्न मानक विकास संगठनों द्वारा अपनाए गए मानकों में तालमेल बिठाना है। हर पांच साल में एक बार इसकी समीक्षा की जाएगी।
1 जून, 2021 के सूचनानुसार भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन फार्मेसी बनाने के लिए फार्मइजी ने किस कंपनी का अधिग्रहण किया है — मेडलाइफ
1 जून, 2021 के सूचनानुसार सांस्कृतिक संस्था संस्कार भारती ने वर्तमान में कला क्षेत्र में चुनौतियां एवं कलाकारों के संघर्ष के मद्देनजर किस ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया — दर्द न जाने कोय
1 जून, 2021 के सूचनानुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने किस सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है — शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक
1 जून, 2021 के सूचनानुसार टीसीएस ने अपना पहला यूरोपीय नवाचार केंद्र कहाँ खोला है — एम्स्टर्डम, नीदरलैंड
नीदरलैंड की राजधानी — एम्सटर्डम
नीदर लैंड की मुद्रा — यूरो
टीसीएस की स्थापना — 1 अप्रैल, 1968
टीसीएस का मुख्यालय — मुम्बई
टीसीएस सीईओ— राजेश गोपीनाथ
1 जून, 2021 की सूचनानुसार आईआईटी गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए किसका डिजाइन किया है — र्स्माट विंडों
1 जून, 2021 के सूचनानुसार दिवंगत सांसद रघुनाथ महापात्रा के खाली हुए पद पर किसे राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है — एडवोकेट महेश जेठमलानी
1 जून, 2021 के सूचनानुसार उर्दू को आसानी से समझने के लिए रेख्ता फाउंडेशन ने किस शब्दकोश की रचना की है — रेख्ता शब्दकोश
1 जून, 2021 के सूचनानुसार पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय पद से सेवानिवृत होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें किस पद पर नियुक्त किया है — प्रमुख सलाहकार
बंदोपाध्याय के रिटायर होने के बाद एचके द्विवेदी बंगाल के नए मुख्य सचिव होंगे।
1 जून, 2021 के सूचनानुसार अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा परिषद् एसीआई एशिया प्रशांत कार्यालय ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को किस सम्मान से नवाजा है — हरित हवाई अड्डा सम्मान
सालाना ढाई करोड़ से अधिक यात्रियों की श्रेणी में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को प्लेटिनम सम्मान दिया गया है इसी श्रेणी में हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को गोल्ड और चीनी ताइपेई के ताओयूआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को सिल्वर सम्मान प्रदान किया गया है।
1 जून, 2021 के विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस के विभिन्न वेरिएंट्स को वैज्ञानिक नाम से जाना जाने वाले नाम को अब किस शब्दो के आधार पर रखा जाएगा — ग्रीक शब्दो के आधार पर
1 जून, 2021 के सूचनानुसार अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक जांच के बाद असगर अफगान को राष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटाकर किसे नया कप्तान नियुक्त किया है — हश्मतुल्लाह शाहिदी
1 जून, 2021 के सूचनानुसार 2021—22 के घरेलू सत्र के लिए मुम्बई टीम का कोच किसे नियुक्त किया गया है — अमोल मजूमदार
1 जून, 2021 के सूचनानुसार स्पेन की कैरोलिना मारिन अपने घुटने की चोट के कारण किस आगामी खेल से हट गयी है — टोक्यो ओलम्पिक
1 जून, 2021 के सूचनानुसार दक्षिण अफ्रीका ने किसे क्रिकेट साउथ अफ्रीका शीर्ष सम्मान से नवाजा है — एनरिक नॉर्त्जे और शबनीम इस्माइल को
1 जून, 2021 के सूचनानुसार किस खिलाड़ी ने मानसिक स्वास्थ्य चिंता का हवाला देते हुए वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन से हट गयी है — नाओमी ओसाका (जापान)
1 जून, 2021 के सूचनानुसार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) द्वारा जारी महिला टी—20 रैकिंग में बल्लेबाजी या गेंदबाजी सूची में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली स्कॉटलैंड की पहली खिलाड़ी बन गई है — कैथरीन ब्रायस
ब्रायस ने आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्टर में चार मैचों की टी—20 सीरीज में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने की बदौलत यह उपलब्धि हासिल की है।
वहीं ताजा रैंकिंग में भारत की शैफाली वर्मा नंबर एक पर बरकरार है।
1 जून, 2021 के सूचनानुसार सुप्रीम कोर्ट के किस सेवानिवृत्त जज को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है — जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा
1 जून, 2021 के सूचनानुसार इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (आईबीएफ) ने उच्च्तम न्यायालय के किस सेवानिवृत जज को नवगठित स्व—नियामक संस्था डिजिटल मीडिया कंटेंट नियामक परिषद् (डीएमसीआरसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है — न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन
1 जून, 2021 के सूचनानुसार भारत में पहली बार मिले कोरोना वायरस के बी.1.617.2 तथा बी.1.617.2 वेरिएंट को डब्ल्यूएचओ ने क्या नाम दिया है — क्रमशः डेल्टा तथा कप्पा
यूके में पाए गये वेरिएंट को 'अल्फा’ नाम दिया गया है।
1 जून, 2021 के सूचनानुसार भारतीय स्टेट बैंक के अर्थशास्त्रियों ने चालू वित्त वर्ष 2021—22 के लिए सकल घरेलू उत्पाद का अनुमान 10.4 फीसदी से घटाकर कितना कर दिया है — 7.9 फीसदी
1 जून, 2021 के सूचनानुसार आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने वित्तीय वर्ष 2022 के लिए भारत के विकास अनुमान को 12.6 प्रतिशत से घटाकर कितना कर दिया है — 9.9 प्रतिशत
Join Telegram Channel For PDF
and Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में किस देश ने परिवार नियोजन नीति में ढील देते हुए तीन संतान चाहने वाले दम्पतियों को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है ?
(A) चीन
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
A
China
China
China