Daily Current Affairs in Hindi | 1 June, 2021
- K.K. Lohani
- Jun 1, 2021
- 4 min read

Speedy Daily Current Affairs
1 June, 2021
31 मई को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
31 मई, 2021 के सूचनानुसार सरकार ने रक्षा क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने और स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कितने रक्षा उत्पादों के आयात पर रोक लगाते हुए अब घरेलू कंपनियों से ही खरीदना अनिवार्य कर दिया गया है — 108 रक्षा उत्पादों को
दूसरी स्वदेशी सूची में सेंसर, सिमुलेटर, हथियार और हेलीकॉप्टर, अगली पीढ़ी के कार्बेट, एयर बोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम, टैंक इंजन, मीडियम पॉवर रडार और इसी तरह के अन्य रक्षा उपकरण शामिल है।
दूसरी रक्षा स्वदेशीकरण सूची पर दिसम्बर 2021 से दिसम्बर 2025 के बीच अमल किए जाने की योजना है।
31 मई, 2021 की सूचनानुसार साहित्य अकादमी हाल ही में दिवंगत हुए प्रख्यात साहित्यकारों पर पांच दिन फिल्मों का प्रसारण अपने यूट्यूब और फेसबुक चैनल पर किस शिर्षक से कर रही है — स्मृति
इसमें शामिल लेखक है — श्ंख घोष, मनोज दास, सुगाता कुमारी, रेवा प्रसाद द्विवेदी और चंद्रनाथ मिश्र अमर।
साहित्य अकादमी केे सचिव — के. श्रीनिवासराव
31 मई, 2021 के सूचनानुसार किस देश ने परिवार नियोजन नीति में ढील देते हुए तीन संतान चाहने वाले दम्पतियों को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है — चीन
31 मई, 2021 के सूचनानुसार बागवानी क्षेत्र में व्यापक वृद्धि सुनिश्चित करने और किसानों को ज्यादा लाभ पहुँचाने के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किस कार्यक्रम की शुरूआत की है — बागवानी गलस्टर विकास कार्यक्रम (सी.डी.पी.)
31 मई, 2021 के सूचनानुसार किस अमेरिकी अभिनेता का विमान दुर्घटना में निधन हो गया — जो लारा
31 मई, 2021 के सूचनानुसार दुबई में 2021 एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप में किस खिलाड़ी ने भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया है — संजीत (91 किग्रा॰)
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) और यूएई बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गयी इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में भारतीय दल ने अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए 15 पदक अपने नाम कर लिए थे।
भारत ने दो स्वर्ण, पांच रजत और आठ कांस्य पदक जीते। यह इस चैम्पियनशिप में उसका अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन है।
31 मई, 2021 के सूचनानुसार भारतीय गोलकीपर अमरिंदर सिंह मौजूदा इंडियन सुपर लीग चैम्पियन मुम्बई सिटी एफसी छोड़ने के बाद किस टीम में चले गए है — एटीके मोहन बागान
31 मई, 2021 के सूचनानुसार ट्यूनीसिया में आयोजित 2021 वर्ल्ड टेबल टेनिस यूथ स्टार कन्टेंडर टूर्नामेंट में भारत की तरफ से उपविजेता रही — दिव्या और स्वास्तिका
विजेता — रूसी जोड़ी नतालिया मलिनीना और एलिजबेट अब्रामियन
31 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालाय (सी.एस.ओ.) द्वारा जारी विकास अनुमान के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के कारण वित्तीय वर्ष 2020-21 में जीडीपी में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है — 7.3 फीसदी
31 मई, 2021 के सूचनानुसार मध्यप्रदेश के किस पूर्व कैबिनेट मंत्री का कोरोना से 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया — लक्ष्मीकांत शर्मा
31 मई, 2021 के सूचनानुसार राजस्थान के बीकानेर जिले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा 'राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना’ के तहत प्रति सदस्य कितना किलोग्राम गेहूँ दिया जाएगा — 10 किग्रा॰
31 मई, 2021 के सूचनानुसार किस राज्य सरकार ने सात विश्वविघालयों को ट्टसेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का दर्जा देने को सैद्धांतिक मंजूरी देने का निर्णय किया है — गुजरात सरकार
31 मई, 2021 के सूचनानुसार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन जिले के रबौण में राधास्वामी सत्संग व्यास केंद्र में 3.90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किस कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया — मेकशिफ्ट
31 मई, 2021 के सूचनानुसार तंबाकू नियंत्रण में प्रयासों के लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा महानिदेशक विशेष पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है — केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को
तंबाकू उत्पादों के उपयोग को नियंत्रित करने के प्रयासों को मान्यता देने के लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा हर साल व्यक्तियों या संगठनों को महानिदेशक विशेष पुरस्कार देता है।
31 मई, 2021 के सूचनानुसार पूर्वी सेना कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ किसे नियुक्त किया गया है — लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
31 मई, 2021 के सूचनानुसार दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट को 75 वर्ष की आयु में फतह करने वाले अमेरिका के सबसे उम्रदराज व्यक्ति गन गए है — आर्थर मुइर
आर्थर मुइर शिकागों के एक सेवानिवृत्त वकील है।
आर्थर ने अमेरिका के ही बिल बुर्के (67 वर्ष) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
31 मई, 2021 के सूचनानुसार कौन दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट को सबसे तेज चढ़ाई करनेवाली महिला पर्वताराही बन गई है — त्सांग यिन हुंग
हांगकांग की 45 वर्षीय त्सांग यिन-हुंग 25 घंटे और 50 मिनट में आधार शिविर से माउंट एवरेस्ट पहुँची थी और वह इस पर्वत श्रृंखला की सबसे तेजी से चढ़ाई करने वाली महिला पर्वतारोही बन गई।
10 घंटे और 56 मिनट में चढ़ाई करने का रिकॉर्ड शेरपा गाइड लक्पा गेलू के नाम पर है।
31 मई, 2021 के सूचनानुसार कंट्रोलर वॉरशिप प्रोडक्शन एंड एक्विजिशन (युद्धपोत उत्पादन और अधिग्रहण नियंत्रक) के पद का कार्यभार ग्रहण किया — वाइस एडमिरल किरण देखमुख
31 मई, 2021 के सूचनानुसार जडेजा राजवंश के शासक, पूर्व में कच्छ राज्य (गुजरात) के महाराजा का कोरोना के कारण निधन हो गया उनका क्या नाम था — प्रगमालजी तृतीय
31 मई, 2021 के सूचनानुसार इंदौर के किस दवा कंपनी को ब्लैक फंगस की दवा बनाने की अनुमति दी गई है — मॉर्डन लेबोरेटरीज
31 मई, 2021 को खलीज टाइम्स के अनुसार केरल के किस छात्र को असाधारण छात्र श्रेणी में यूएई का गोल्डन वीजा दिया गया है — तसनीम असलम
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को भी गोल्डन वीजा मिल चुका है। यह 5 या 10 साल के लिए जारी किए जाते है।
31 मई, 2021 के सूचनानुसार देश में 2020-21 में कम्प्यूटर सॉफ्टेयर और हार्डवेयर क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेश निवेश तीन गुणा बढ़कर कितना हो गया — 26.14 अरब डॉलर
Join Telegram Channel For PDF
and Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में वर्ष 2021 के दौरान गैर बासमती चावल के निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है ?
(A) 143 प्रतिशत
(B) 145 प्रतिशत
(C) 148 प्रतिशत
(D) 146 प्रतिशत
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
תגובות