Daily Current Affairs : 8-4-2021
- K.K. Lohani
- Apr 8, 2021
- 2 min read

Daily Current Affairs
4-4-2021
विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है — 7 अप्रैल (स्थापना—1948)
6 अप्रैल, 2021 को Jio ने दिल्ली, आंध्र प्रदेश तथा मुम्बई में कितने स्पेक्ट्रम वर्थ का एयरटेल के साथ करार किया है — 1497 करोड़
7 अप्रैल, 2021 को प्रवासी कामगारों के लिए कौन—सा पहला ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किया गया — पीडीओटी (प्रस्थान पूर्व ओरिएंटेशन प्रशिक्षण) कार्यक्रम
7 अप्रैल, 2021 को आरअीबाई की द्विमासिक अपरिवर्तित मौद्रिक नीति दर क्या रहा — रेपो दर - 4 प्रतिशत, रिवर्स रेपो दर - 3.35 प्रतिशत, बैंक दर - 4.25 प्रतिशत
आरबीआई गवर्नर — शक्तिकांत दास
7 अप्रैल, 2021; 100 लोगों वाले सार्वजनिक और निजी कार्यस्थलों पर काम करने वाले लोगों को कब से कोविड टीकाकरण की अनुमति गई है — 11 अप्रैल
7 अप्रैल, 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्पादन से जुड़ी पोत्साहन योजना—राष्ट्रीय उच्च दक्षता सोलर फोटो वोल्टेइक-पीवी मॉड्यूल कार्यक्रम को मंजूदी दे है। इसके लिए कितने अरब रुपये का आवंटन किया गया है — 45 अरब
7 अप्रैल, 2021 को रेलवे को वर्ष 2020-21 में स्क्रेप की बिक्री से अब तक की सबसे बड़ी राशि प्राप्त हुई है। वह राशि कितनी है — 4573 हजार करोड़
7 अप्रैल, 2021; राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिवाला और ऋण शोधन अक्षमता संहित संशोधन अध्यादेश-2021 को कब से लागू करने की मंजूरी दी है — 4 अप्रैल
7 अप्रैल, 2021 को कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ—नाफेड के किस पोर्टल का शुभारंभ किया गया — मधुक्रांति पोर्टल और हनी कॉर्नर
7 अप्रैल, 2021 को किस देश के विदेशी मंत्री उस्मान सालेह मोहम्म्द भारत के सरकारी दौरे पर नई दिल्ली पहुँचे — इरीट्रिया
7 अप्रैल, 2021 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत अब तक लगभग कितना प्रतिशत ऋण महिला उद्यमी को दिया गया है — 68 प्रतिशत
गैर—कॉर्पोरेट, गैर—कृषि, छोटे और सूक्ष्म उघमों को 10 लाख रुपये तक के ऋण प्रदान करने के लिए यह योजना 2015 में शुरू की गई थी।
7 अप्रैल, 2021 को किस देश के विदेश मंत्री (डॉ॰ अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जायनी) भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे — बहरीन
7 अप्रैल, 2021 को किस जानी मानी शिक्षाविद् का निधन हो गया — डॉ॰ फातिमा जकारिया
7 अप्रैल, 2021; फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के तीसरे सबसे अधिक अरबपति है — रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी (भारत)
7 अप्रैल, 2021 के प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों—शिक्षकों एवं अभिभावकों से किस पर बातचीत की — परीक्षा पे चर्चा
7 अप्रैल, 2021; टोक्यो ओलम्पिक-2021 से हटने वाला पहला देश कौन बन गया है — उत्तर कोरिया
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपकोअच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद






सर आपका प्रयास सराहनीय है । thanks speedy team.