Daily Current Affairs : 6 May, 2021
- K.K. Lohani
- May 6, 2021
- 5 min read

Daily Current Affairs
6 May, 2021
5 मई, 2021 के सूचनानुसार रेलवे ने 4400 कोविड देखभाल डिब्बों में कितने संगरोध बिस्तर उपलब्ध कराए है — 70000
रेल के इन डिब्बों को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह लाया ले जाया जा सकता है।
5 मई, 2021 के सूचनानुसार श्रम और रोजगार मंत्रालय ने सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 के किस उपबंध को अधिसूचित कर दिया है — उपबंध-142
यह उपबंध आधार की अनिवार्यता सुनिश्चित करता है।
इस अधिसूचना के बाद मंत्रालय विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लाभ लेने वाले मजदूरों के आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी ले सकेगा।
5 मई, 2021 के सूचनानुसार सरकार ने महामारी को देखते हुए अस्थायी पेंशन के भुगतान के प्रावधान को सेवानिवृत्ति की तिथि में कितने वर्ष बढ़ाने का फैसला किया है — एक वर्ष
5 मई, 2021 के सूचनानुसार नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने किस थैरेपी पर एक वेबिनार का आयोजन किया — ऑक्सीजन थैरेपी
ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर वातावरण से नाइट्रोजन सोख कर ऑक्सीजन बनाता है। इसका इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब मरीज का ऑक्सीजन स्तर 94 से नीचे चला गया हो।
5 मई, 2021 के सूचनानुसार आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने किस बैंक में रणनीतिक विनिवेश और प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी — आईडीबीआई बैंक
फिलहाल एलआईसी आईडीबीआई बैंक का प्रोमोटर है तथा प्रबंधन का नियंत्रण भी उसके पास है। भारत सरकार इस बैंक की सह-प्रोमोटर है।
भारत सरकार और एलआईसी की आईडीबीआई बैंक में 94 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है।
इसमें भारत सरकार के 45.48 प्रतिशत और एलआईसी की 49.24 प्रतिशत शेयर है।
5 मई, 2021 के सूचनानुसार आईएनएस तलवार किस देश से 40 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन लेकर कर्नाटक के न्यू मंगलुरू बंदरगाह पहुँचा है — बहरीन
पोत, जहाजरानी और जलमार्ग राज्यमंत्री — मनसुख मांडविया
5 मई, 2021 के सूचनानुसार अफगानिस्तान के लोगार प्रांत में हुए आतंकवादी हमले में कितने लोगों की मौत हो गई — 21
5 मई, 2021 के सूचनानुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में किस बारे में विदेश मंत्रालय और ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है — वैश्विक नवाचार सहभागिता
इस समझौता ज्ञापन के जरिये भारत और ब्रिटेन वैश्विक नवाचार सहभागिता शुरू करने पर सहमत हो गए है।
5 मई, 2021 के सूचनानुसार रिजर्व बैंक ने आपात स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुँच के लिए कितने करोड़ की सावधि तरलता सुविधा देने का प्रस्ताव किया है — 50 हजार करोड़
कोविड संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी लाने के लिए मौजूदा रेपों दर पर तीन साल तक के लिए पचास हजार करोड़ रुपये के कर्ज भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
रिजर्व बैंक के गवर्नर — शक्तिकांत दास
5 मई, 2021 के सूचनानुसार डीआरडीओ घरों में इस्तेमाल के लिए कितने छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार करने जा रहा है — 1 लाख 50 हजार
डीआरडीओ अध्यक्ष — जी॰ सरीश रेड्डी
5 मई, 2021 के सूचनानुसार नागर विमानन मंत्रालय ने सामान्य दृश्यता से अधिक दूरी तय करने में सक्षम ड्रोन की बियोड विजुअल लाइन ऑफ साइट उड़ानों के परीक्षण के लिए कितनी कंपनियों को सशर्त छूट दे दी गई है — 20
ये सशर्त छूट एक साल की अवधि या अगले आदेश तक वैध होगी।
5 मई, 2021 के सूचनानुसार दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बाद कौन लगातार तीन बार किसी भी राज्य की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाली देश की दूसरी महिला बन गई है — सुश्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल के वर्तमान राज्यपाल — जगदीप धनखड़
5 मई, 2021 को मालनकारा मारथोमा सीरियन चर्च के किस पूर्व अध्यक्ष का 103 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया — डॉ॰ फिलीपोस मार क्रिसॉस्टोम
5 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड टीके की कितनी खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई है — 17 करोड़ 2 लाख से अधिक
5 मई, 2021 के सूचनानुसार अमरीका से कितने रेमडेसिविर इंजेक्शनों की और एक खेप आज मुम्बई पहुँची — 81 हजार
इससे पहले 2 मई को 1 लाख 25 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शनों की एक खेप अमरीका से भारत पहुँची थी।
5 मई, 2021 के सूचनानुसार ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलगाड़ी कितनी तरल ऑक्सीजन लेकर दिल्ली पहुँची — 244 टन
5 मई, 2021 के सूचनानुसार सरकार ने विभिन्न राज्यों में अतिरिक्त पीएसए चिकित्सा ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए कितने स्थलों की पहचान की है — 581
5 मई, 2021 के सूचनानुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस देश के साथ द्विपीक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक ले जाने की महत्वाकांक्षी कार्य योजना 2030 को मंजूरी दी है — ब्रिटेन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री — बोरिस जॉन्सन
5 मई, 2021 के सूचनानुसार उड़ीसा में कितने दिनों का लॉकडाउन किया गया है — 14 दिन
5 मई, 2021 के सूचनानुसार लखनऊ में कितने बिस्तर वाले कोविड अस्पताल की शुरूआत की गई है — 500
5 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्रशासित प्रदेश जम्मू—कश्मीर में अब तक लगभग कितने लोगों को कोविड—19 वैक्सीन लगाई जा चुकी है — 25 लाख
5 मई, 2021 के सूचनानुसार हिमाचल प्रदेश में कितने दिनों का कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है — 16 मई तक
5 मई, 2021 के सूचनानुसार केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू—कश्मीर में उद्योग और वाणिज्यिक विभाग ने 24 घंटे चलने वाला ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष कहाँ पर स्थापित किया है — उद्योग भवन में
5 मई, 2021 के सूचनानुसार दिल्ली के किन दो अस्पतालों में प्रधानमंत्री केयर कोष से ऑक्सीजन संयंत्र लगाए गए है — अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान तथा राममनोहर लोहिया अस्पताल
5 मई, 2021 के सूचनानुसार किसने बंबई उच्च न्यायालय के फैसलें को पलटते हुए महाराष्ट्र मेें सरकारी नौकरियों और शिक्षा संस्थानों में दाखिले में मराठा समुदाय को आरक्षण देने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है — उच्चतम न्यायालय ने
5 मई, 2021 के सूचनानुसार असम में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण अभियान कब से शुरू होगी — 7 मई
5 मई, 2021 के सूचनानुसार बीसीसीआई ने कितने खिलाडि़यों के संक्रमित होने के बाद आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता को स्थगित करने का फैसला लिया है — चार
5 मई, 2021 के सूचनानुसार हैदराबाद के प्राणी उघान में कितने शेर कोरोना संक्रमित पाए गए है — आठ
5 मई, 2021 के सूचनानुसार पुणे स्थित बजाज समूह राहत उपायों के लिए कितने करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता देगा — 200 करोड़
5 मई, 2021 के सूचनानुसार टाटा समूह लगभग कितने ऑक्सीजन संयंत्र बनाएगा — 400
5 मई, 2021 के सूचनानुसार अमेरिकी कंपनी रेथियॉन टेक्नोलॉजीज (आरटीएक्स) अमेरिका-भारत सामरिक साझेदारी मंच देश भर में सरकार के साथ काम करने वाले संगठनों के माध्यम कितने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान स्वरूप दे रही है — 10000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
5 मई, 2021 के सूचनानुसार सैमसंग कंपनी देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए कितनी राशि की सहायता करेगी — 50 लाख डॉलर (37 करोड़ रुपये)
5 मई, 2021 के सूचनानुसार मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स जिले के पास लगभग कितने साल पुराने सॉरोपॉड डायनासोर के जीवाश्म मिले हैं — 10 करोड़ साल
5 मई, 2021 के सूचनानुसार ट्विटर कौन—सा नया फीचर लॉन्च किया है — स्पेसेस
कंपनी के मुताबिक 600 या अधिक फॉलोअर वाले एंड्रायड-आईओएस उपभोक्ता इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
यह क्लबहाउस की तरह काम करता है। एक स्पेस में एक वक्त पर होस्ट सहित 11 लोग इसमें बोल सकते हैं।
Join Telegram Channel For PDF
Todays Question : -
हाल ही में अमरीका में कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में एक बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना को मंजूरी दी गई है इससे कितने हजार घरों को बिजली मिलेगी ?
(A) 190 हजार
(B) 140 हजार
(C) 100 हजार
(D) 90 हजार
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
90,000