Daily Current Affairs : 5 May, 2021
- K.K. Lohani
- May 4, 2021
- 4 min read

Daily Current Affairs
5 May, 2021
4 मई, 2021 के सूचनानुसार को किसने कोविड उपचार के लिए संभवतः पहली विशिष्ट औषधि विकसित की है — कोशिकीय और आणविक जीव विज्ञान केन्द्र (सीएसआईआर)
विनकोव—19 के लिए पहले और दूसरे चरण के परीक्षण अगले सप्ताह दिल्ली और राजस्थान में शुरू होने की संभावना है।
इस औषधि को सीसीएमबी, हैदराबाद विश्वविघालय और विन्स बायो प्रोडक्ट लिमिटेड ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
सीसीएमबी के निदेशक — डॉ॰ राकेश के॰ मिश्रा
4 मई, 2021 के सूचनानुसान ब्रिटेन से ऑक्सीजन के कितने सिलेण्डरों के साथ भारतीय वायुसेना का एक और विमान चेन्नई पहुँचा — 450 सिलेण्डर
4 मई, 2021 के सूचनानुसार सरकार ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को किस प्रौघोगिकी के उपयोग और अनुप्रयोग के लिए परीक्षण करने की अनुमति दे दी है — 5जी
संचार मंत्रालय ने अनुसार 5जी प्रौघोगिकी से डाटा डाउनलोड करने की दर 4जी की तुलना में दस गुना ज्यादा होने की संभावना है।
4 मई, 2021 के सूचनानुसार अनेक वैश्विक और घरेलू कम्पनी सूचना प्रौघोगिकी हार्डवेयर क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए आगे आयी है। मंत्रालय के अनुसार इस योजना का लाभ उठाने के लिए कितनी कम्पनियों ने आवेदन किया है — 19
पीएलआई योजना के तहत भारत में बनाए जा रहे सामान की बिक्री पर पात्र कम्पनियों को चार वर्ष की अवधि के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है।
4 मई, 2021 के सूचनानुसार विदेश मंत्री डॉक्टर एस॰ जयशंकर ने आज लंदन में ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने किस समझौते पर हस्ताक्षर किए — प्रवासन और मोबीलिटी साझेदारी समझौते
इस समझौते से दोनों देशों के बीच कानूनी यात्रा और प्रतिभावान लोगों का आवागमन सुगम होगा।
4 मई, 2021 के सूचनानुसार किसने दिल्ली में टीकरी कलां टर्मिनल से वनस्पति तेल के उपयोग (यूसीओ) से बने बायो डीजल की पहली आपूर्ति का वर्चुअल माध्यम से शुरूआत की — पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान
केन्द्र ने दस अगस्त 2019 कोे विश्व बायो ईंधन दिवस के अवसर पर वनस्पति तेल के उपयोग से बने बायो डीजल की खरीद की प्रक्रिया शुरू की थी।
4 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कितने कोविड के टीके मुफ्त उपलब्ध कराए है — 16 करोड़ 69 लाख
4 मई, 2021 को जम्मू—कश्मीर के किस पूर्व राज्यपाल का नई दिल्ली में निधन हो गया — जगमोहन
4 मई, 2021 के सूचनानुसार अमरीका से चिकित्सा उपकरणों की 5वीं खेप आज सुबह भारत पहुँची। इसमें कितने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर है — 545
4 मई, 2021 को मिली जानकारी के अनुसार किस वैमानिक वैज्ञानिक का दरभंगा में निधन हो गया — मानस बिहारी वर्मा
मानस बिहारी वर्मा हल्के लड़ाकू तेजस के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
श्री वर्मा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निकट सहयोगी थे।
4 मई, 2021 के सूचनानुसार कोविड प्रबंधन में सेवाएं उपलब्ध करा रहे लोगों को कितने दिनों की ड्यूटी पूरी करने के बाद सरकारी भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी — 100 दिन
4 मई, 2021 के सूचनानुसार आयरलैंड से चिकित्सा सहायता सामग्री की दूसरी खेप आज भारत पहुँची। इसमें कौन—से चिकित्सा उपकरण शामिल है — 2 ऑक्सीजन जनरेटर, 548 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर, 365 वेंटिलेटर इत्यादि।
4 मई, 2021 के सूचनानुसार अमरीका में कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में एक बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना को मंजूरी दी गई है इससे कितने हजार घरों को बिजली मिलेगी — 90 हजार
55 करोड़ डॉलर की यह क्रिमसन सौर ऊर्जा परियोजना दो हजार एकड़ भूमि पर फैली होगी।
4 मई, 2021 के सूचनानुसार माइक्रोसॉफ्ट और नाइजीरिया सरकार आपस में सहयोग करके अगले तीन वर्षों में सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में कितने हजार नए रोजगार उपलब्ध कराएंगे — 27 हजार
माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ ने बताया है कि कंपनी 50 लाख नाइजीरियाईओं को प्रशिक्षण देने के लिए एक हजार सात सौ प्रशिक्षित नियुक्त करेगी।
4 मई, 2021 के सूचनानुसार किस दवा कंपनी ने भारत को कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में मदद करने के लिए कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी मानवीय सहायता का ऐलान किया है — फाइजर
भारत के सरकारी अस्पतालों में भर्ती हर मरीज के लिए दवाएँ नब्बे दिनों में मुफ्त मुहैया करा रहे है।
4 मई, 2021 को सेंटर फॉर रिसर्च इन रूरल एंड एंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के संस्थापक का कोविड संक्रमण के कारण निधन हो गया। उनका क्या नाम था — रशपाल मल्होत्रा
4 मई, 2021 के सूचनानुसार बिहार सरकार ने कोवडि—19 के बढ़ते मामलों के कारण कब तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है — 15 मई
4 मई, 2021 के सूचनानुसार देश के पहले ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर का कहाँ पर शुरूआत की गई — मुम्बई
यह केंद्र दादर के कोहिनूर स्क्वायर टावर की पार्किंग में बनाया गया है।
इस केंद्र की स्थापना से दिव्यांगजनों को टीकाकरण केंद्र तक जाने में सुविधा होगी।
यह केंद्र उन लोगों को टीका लगवाने के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराता है जिसके पास अपना वाहन नहीं है।
4 मई, 2021 के सूचनानुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सभी राशनकार्ड धारकों को कितने महीने का राशन मुफ्त देगी — 2 महीने
इस घोषणा से दिल्ली के 72 लाख कार्डधारकों को लाभ पहुँचेगा।
4 मई, 2021 के सूचनानुसार क्रूसिबल थियेटर में आयोजित विश्व स्नूकर चैम्पियन में चौथी बार विश्व चैम्पियन बन गए है — मार्क सेल्बी
4 मई, 2021 के सूचनानुसार किस बॉलीवुड अभिनेत्री का ट्विटर अकाउंट को नीतियों के उल्लंघन के आरोप में स्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है — कंगना रनौत
4 मई, 2021 के सूचनानुसार भारत में कोरोना वैक्सीन बना रही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ब्रिटेन में कितने करोड़ पाउंड का निवेश गरेगी — 24 करोड़ पाउंड
इससे हेल्थकेयर और टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर्स में 6500 नौकरियाँ मिलने की उम्मीद है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ — अदार पूनावाला
4 मई, 2021 के सूचनानुसार दूनिया के टॉप अमीरों में शुमार और दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने अपनी शादी के कितने साल बाद तलाक लेने का निर्णय लिया है — 27 साल
4 मई, 2021 के सूचनानुसार डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफार्म पेटीएम ने कितने शहरो में ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी — 13 शहरों
ये ऑक्सीजन प्लांट सीधे अस्पतालों में लगाए जाएंगे।
4 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार मैक्सिकों की राजधानी मैक्सिकों सिटी में सोमवार रात मेट्रो पुल गिरने से कितने लोगों की मौत हो गई — 23 लोगों
Join Telegram Channel For PDF
Todays Question : -
हाल ही में मैक्सिकों की एक गुफा की दीवार पर बच्चों के हजारों साल पुराने हाथों के छापों के निशान मिले है। यह करीब कितने साल पुराने निशान है ?
(A) 1200 साल
(B) 1350 साल
(C) 1500 साल
(D) 1700 साल
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comments