Daily Current Affairs : 4 May, 2021
- K.K. Lohani
- May 4, 2021
- 4 min read

Daily Current Affairs
4 May, 2021
3 मई, 2021 के सूचनानुसार आयुष मंत्रालय ने किस पॉलीहर्बल औषधि की उपब्धता बढ़ाने के लिए कदम उठाए है — आयुष—64
देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों के नेतृत्व में किए गए परीक्षण में पता चला है कि आयुष—64 में एंटी वायरल रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने वाले और एंटी पायरेटिक गुण है। इसे बिना लक्षणों वाले और हल्के तथा सामान्य कोरोना संक्रमण के उपचार में उपयोगी पाया गया है।
मंत्रालय के अनुसार केन्द्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) और राष्ट्रीय अनुसंधान और विकास केन्द्र (एनडीआरसी) ने आयुष—64 के व्यापक उत्पादन और वाणिज्यिक उपयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
3 मई, 2021 के सूचनानुसार ब्रिटेन से कितने वेंटिलेटर के साथ चिकित्सा सामान की चौथी खेप भारत पहुँची — 60 वेंटिलेटर
इटली से ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और 20 वेंटिलेटर की खेप भी भारत पहुँची है।
3 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए चिकित्सा संबंधी समान पर किस टैक्स में छूट दी गई है — आईजीएसटी
3 मई, 2021 के सूचनानुसार विदेश मंत्री एस॰ जयशंकर जी—7 देशों के विदेश मंत्रियों के बैठक में भाग लेने के लिए चार दिनों के किस देश की यात्रा पर जाएंगे — लंदन
3 मई, 2021 के सूचनानुसार अमरीका का एक विमान रेमडेसिविर की कितनी शीशियों को लेकर भारत पहुँचेगा — 1 लाख 25 हजार
3 मई, 2021 के सूचनानुसार पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने लगातार कितनी बार सत्ता बरकरार रखी है — तीसरी बार
हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नन्दी ग्राम सीट से भाजपा के शुबेन्दु अधिकारी से 1956 वोट से हार गई।
पश्चिम बंगाल के 294 सीटों में तृणमूल कांग्रेस ने 213 तथा भाजपा ने 77 सीटों पर जीत हासिल की।
3 मई, 2021 के सूचनानुसार भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने असम में लगातार कैवीं बार सत्ता हासिल की की — दूसरी बार
असम के 126 सीटों में भाजपा ने 72 तथा कांग्रेस ने 47 सीटों पर जीत हासिल की।
केरल के 140 सीटों में एलडीएफ ने 93 तथा यूडीएफ ने 38 तथा एनडीए 1 सीटों पर जीत हासिल की।
पुडुचेरी के 30 सीटों में भाजपा ने 15 तथा कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत हासिल की।
तमिलनाडु के 234 सीटों में एआईएडीएमके ने 70 तथा डीएमके ने 150 तथा एमएनएम ने 1 सीट पर जीत हासिल की।
3 मई, 2021 के सूचनानुसार इंडोनेशिया के किस शहर में दो लोगों में नोवेल कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक रूप का पता चला है — जर्काता
इनमें से एक भारत और एक दक्षिण अफ्रीका से आया है।
इंडोनेशिया ने पिछले सप्ताह ऐसे विदेशियों को वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है जिन्होंने पिछले 14 दिनों में भारत की यात्रा की हो।
3 मई, 2021 के सूचनानुसार बांग्लादेश के शिबचर उप—जिले के महदरीपुर में किस नदी में सुबह रेत से लदी एक नौका और यात्रियों को ले जा रही एक नौका के बीच हुई टक्कर में 25 लोग डुब गए — पद्मा नदी
3 मई, 2021के सूचनानुसार महाराष्ट्र में नागपुर नगर निगम ने कोविड मरीजों के उपयोग के लिए कितने सिटी बसों को एम्बुलेंस में बदल दिया है — 25
3 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्र सरकार ने बिहार के लिए ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाकर कितनी कर दी है — 214 मीट्रिक टन
3 मई, 2021 के सूचनानुसार नाइजर के तहौआ क्षेत्र में सेना के गश्ती दल पर हमला के कारण कितने सैनिकों की मृत्यु हो गई — 16 सैनिक
3 मई, 2021 के सूचनानुसार केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू—कश्मीर के किस शहर में सरकारी अस्पताल में एक ऑक्सीजन संयंत्र चालू हो गया है — गांधीनगर
यह संयंत्र प्रति मिनट 1200 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा।
3 मई, 2021 के सूचनानुसार ओडिसा में बुधवार से कितने दिनों का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है — 14 दिन
राज्य सरकार ने राज्य के श्रमजीवी पत्रकारों को कोविड योद्धा घोषित कर दिया है।
3 मई, 2021 के सूचनानुसार हिमाचल प्रदेश सरकार ने अगले वर्ष जुलाई तक हर घर जल का लक्ष्य हासिल करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कितने नल—जल कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना बनाई है — 2 लाख
हिमाचल प्रदेश में 17 लाख से अधिक ग्रामीण घर है जिसमें से करीब 76 प्रतिशत को पाइप के जरिये पीने का पानी उपलब्ध करा दिया गया है।
3 मई, 2021 के सूचनानुसार किस चुनावी रणनीतिकार ने चुनाव प्रबंधन कार्य से संन्यास ले लिया है — प्रशांत किशोर
3 मई, 2021 के सूचनानुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किसे चुना गया है — वीजय गोयल
3 मई, 2021 के सूचनानुसार भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार 23 अप्रैल, को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा का देश का भंडार 1.70 अरब डॉलर से बढ़कर कितना हो गया है — 584.11 अरब डॉलर
3 मई, 2021 के सूचनानुसार मैक्सिकों की एक गुफा की दीवार पर बच्चों के हजारों साल पुराने हाथों के छापों के निशान मिले है। यह करीब कितने साल पुराने निशान है — 1200 साल
मैक्सिको के यूकाटन प्रायद्वीप के उत्तरी सिरे के पास एक सबट्रेनियन गुफा में इन्हें खोजा गया है
Join Telegram Channel For PDF
Todays Question : -
हाल ही में तरल ऑक्सीजन का इस्तेमाल विशेष तौर पर चिकित्सा उद्देश्यों के उपयोग के लिए ही हो इसके लिए ऑक्सीजन के उपयोग के संबंध में कितने उघोगों को दी गई छूट वापस ले ली गई है ?
(A) 9 उघोग
(B) 10 उघोग
(C) 12 उघोग
(D) 15 उघोग
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comments