Daily Current Affairs : 31-3-2021
- K.K. Lohani
- Mar 31, 2021
- 2 min read

Daily Current Affairs
31-3-2021
30 मार्च — राजस्थान दिवस
30 मार्च, 2021 को केंद्र सरकार ने नए वाहनों की खरीद से पहले पुराने वाहन के स्क्रैप सर्टिफिकेट जमा करने पर कितने प्रतिशत कर छूट का प्रस्ताव रखा है — 25 प्रतिशत
30 मार्च, 2021 को उड़ान योजना के अंतर्गत पिछले तीन दिनों में कितने नए मार्गों पर विमानों का परिचालन शुरू किया गया — 22
उड़ान योजना में अब तक 347 मार्गों को शामिल किया गया है।
30 मार्च, 2021 को ताजिकिस्तान के दुशाम्बे में नौवें हार्ट ऑफ एशिया — इस्तांबुल प्रोसेस मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भारत की ओर से किसने भाग लिया — डॉ. एस. जयशंकर
5 से 7 अप्रैल, 2021 को फ्रांस के नेतृत्स में बंगाल की खाड़ी में हो रहे नौसैनिक अभ्यास में पहली बार कौन हिस्सा लेगा — भारत
इसके बाद एक और महत्वपूर्ण नौसैनिक अभ्यास 'भारत—फ्रेंच वरुण अभ्यास’ भी होगा। इसमें संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल होगा।
30 मार्च, 2021 को सीएसआईआर महानिदेशक ने कोविड—19 का पता लगाने के लिए किस निगरानी प्रणाली की जानकारी उपराष्ट्रपति को दी है — सीवेज और वायु निगरानी प्रणाली
30 मार्च, 2021 को प्रधानमंत्री की किस पुस्तक का नया संस्करण नई जानकारियों के साथ उपलब्ध हुआ है — परीक्षा योद्धा
30 मार्च, 2021 को भारत सरकार के वैक्सीन मैत्री के तहत किन चार देशों में भारत निर्मित कोविड—19 वैक्सीन भेजी है — फिजी (1 लाख), पराग्वे (1 लाख), जिम्बाम्ब (75 हजार), तथा नाइजर (25 हजार)
वैक्सीन मैत्री पहल के तहत, भारत अब तक 70 से अधिक देशों का कोविड—19 वैक्सीन उपलब्ध करा चुका है।
30 मार्च, 2021 को जल जीवन मिशन के अंतर्गत कितने घरों में नल से जल पहुंचाया गया है — 4 करोड़
30 मार्च, 2021 को नेशनल एरोस्पेस लेबोरेट्रीज अपने द्वारा निर्मित दो सीटों वाले प्रशिक्षक विमान को जारी करेगा, का क्या नाम है — हंसा—न्यू जेनरेशन
30 मार्च, 2021 को कार्गो शिप 'एवन गिवन’ पिछले एक सप्ताह से किस नहर में फसने के कारण मार्ग अवरूद्ध किए हुए था — स्वेज नहर
Comments