top of page

Daily Current Affairs : 29-3-2021

  • Writer: K.K. Lohani
    K.K. Lohani
  • Mar 30, 2021
  • 1 min read



Daily Current Affairs

29-3-2021

  • 30 मार्च, 2021 को ताजिकिस्तान में आयोजित 'हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में भारत की ओर से भाग लेंगे — विदेश मंत्री एस॰ जयशंकर

  • 20 जनवरी से 6 फरवरी, 2022 से खेली जाने वाली एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) महिला एशिया कप मेजबानी कौन करेगा — भारत

  • 28 मार्च, 2021 को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद अशफाक उल्ला खान जूलॉजिकल पार्क का उद्घाटन किया, यह कहाँ बनाया गया है — गोरखपुर में

  • 28 मार्च, 2021 को रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रापरिसंपत्ति बढ़कर कितने डॉलर हो गई — 541.17 अरब डॉलर

  • 28 मार्च, 2021 को सरकारी कंपनियों के संगठन स्कोप का चेयरमैन किसे चुना गया है — गेल की चेयरमैन सोमा मंडल को

    • आईआरईडीए के सीएमडी प्रदीप कुमार दास को स्कोप का उपाध्यक्ष चुना गया है।

  • 28 मार्च, 2021 को रेलटेल के राजस्व में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है — 52 प्रतिशत

  • 27 मार्च, 2021 को भारत ने किस देश के साथ MoU (Memorandum of Understanding) पर हस्ताक्षर किये है बांग्लादेश

  • हाल ही में नीलम साहनी को किस राज्य का नया राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है — आंध्र प्रदेश

  • हाल ही में गर्भपात अवकाश (Miscarriages Bereavement Leave) कानून पास करने वाला दूसरा देश कौन है — न्यूजीलैंड (पहला — पहला)

  • 27 मार्च, 2021 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने किस एंटी सेटेलाइट मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है —मिशन शक्ति मिसाइल

  • हाल ही में किस प्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया — अनिल धारकर

  • 26 मार्च, 2021 को 'रेजिडेंसियल हॉकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ कहाँ बनाये जाने की घोषणा की गई है — लखनऊ


Comments


bottom of page