Daily Current Affairs : 29-3-2021
- K.K. Lohani
- Mar 30, 2021
- 1 min read

Daily Current Affairs
29-3-2021
30 मार्च, 2021 को ताजिकिस्तान में आयोजित 'हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में भारत की ओर से भाग लेंगे — विदेश मंत्री एस॰ जयशंकर
20 जनवरी से 6 फरवरी, 2022 से खेली जाने वाली एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) महिला एशिया कप मेजबानी कौन करेगा — भारत
28 मार्च, 2021 को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद अशफाक उल्ला खान जूलॉजिकल पार्क का उद्घाटन किया, यह कहाँ बनाया गया है — गोरखपुर में
28 मार्च, 2021 को रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रापरिसंपत्ति बढ़कर कितने डॉलर हो गई — 541.17 अरब डॉलर
28 मार्च, 2021 को सरकारी कंपनियों के संगठन स्कोप का चेयरमैन किसे चुना गया है — गेल की चेयरमैन सोमा मंडल को
आईआरईडीए के सीएमडी प्रदीप कुमार दास को स्कोप का उपाध्यक्ष चुना गया है।
28 मार्च, 2021 को रेलटेल के राजस्व में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है — 52 प्रतिशत
27 मार्च, 2021 को भारत ने किस देश के साथ MoU (Memorandum of Understanding) पर हस्ताक्षर किये है — बांग्लादेश
हाल ही में नीलम साहनी को किस राज्य का नया राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है — आंध्र प्रदेश
हाल ही में गर्भपात अवकाश (Miscarriages Bereavement Leave) कानून पास करने वाला दूसरा देश कौन है — न्यूजीलैंड (पहला — पहला)
27 मार्च, 2021 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने किस एंटी सेटेलाइट मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है —मिशन शक्ति मिसाइल
हाल ही में किस प्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया — अनिल धारकर
26 मार्च, 2021 को 'रेजिडेंसियल हॉकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ कहाँ बनाये जाने की घोषणा की गई है — लखनऊ
Comments