Daily Current Affairs : 28-3-2021
- K.K. Lohani
- Mar 30, 2021
- 2 min read

Daily Current Affairs
28-3-2021
27 मार्च, 2021 को 'द रथबोन फोलियो पुरस्कार-2021’ से किसे सम्मानित किया गया — कारमेन मारिया मनाडो (पुस्तक — इन द ड्रीम हाउसः ए मेमॉयर) को
यह पुरस्कार दुनिया भर के लेखको को — पिक्शन, नॉन—फिक्शन और कविता आदि के क्षेत्र में दिया जाता है।
27 मार्च, 2021 को किस दिवस के रूप में मनाया गया — विश्व रंगमंच दिवस
27 मार्च, 2021 को कौन सा दिवस मनाया गया — अर्थ ऑवर डे
27 मार्च, 2021 को 86 वर्षीय लक्ष्मीप्रिया मोहपात्रा का निधन हो गया, वे कौन थी — प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना
26 मार्च, 2021 को प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के युवाओं के लिए किस छात्रवृत्ति की घोषण की — स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति
26 मार्च, 2021 को स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने टीबी मुक्त भारत के लिए किसकी शुरूआत की है — Tribal TB Initiative
26 मार्च, 2021 को पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम सतह से सतह तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, का क्या नाम है — साहीन-1ए (मारक क्षमता — 900 किमी॰)
27 मार्च, 2021 को महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे चुना गया है — अनीश शाह
27 मार्च, 2021 को ससौ नगेसो (Sassou Nguesso) 88 प्रतिशत वोट से जीत हासिल की, वे किस देश के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार है — कांगो गणराज्य
हाल ही में SBI के रिपोर्ट के अनुसार भारत की दूसरी कोविड लहर कितने दिनों तक चल सकती है — 100 दिन
26 मार्च, 2021 को खेल मंत्रालय ने 'खेलो इंडिया प्रोग्राम’ को 2021-22 से बढ़ाकर कब तक करने का निर्णय लिया है — 2025-26
27 मार्च, 2021 को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को दो दिवसीय ‘Virtual Climate Summit’ के लिए आमंत्रित किया, यह सम्मेलन कब होने वाला है — 22-23 अप्रैल, 2021 को पृथ्वी दिवस के अवसर पर
Virtual Climate Summit’ में विश्व के 40 नेता भाग लेंगे।
Comments