Daily Current Affairs : 27 April, 2021
- K.K. Lohani
- Apr 27, 2021
- 3 min read

Daily Current Affairs
27 April, 2021
27 अप्रैल को किस जयंती के रूप में मनाया जाता है — हनुमान जयंती
26 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार दुबई में मौजूद विश्व की सबसे ऊची भागीदारी बुर्ज खलीफा पर भारत के तीरंगे के साथ किन शब्दों को लिखा गया है — #staystrongindia
भारत में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सऊदी अरब से 80 करोड़ जीवन रक्षक गैस लाई जा रही है।
ऑक्सीजन को भेजने का काम अडानी समूह और लिंडे कंपनी के सहयोग से हो रहा है।
26 अप्रैल, 2021 के अनुसार इस्पात मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों को इस्पात संयंत्रों को कितना तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूति की गई है — 3 हजार 130 मीट्रिक टन
26 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार एयर इंडिया न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान से कितना ऑक्सीजन कनसेनट्रेटर्स भारत लाया — 318
26 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार डीआरडीओ ने एक तकनीक विकसित की है जिसका नाम रखा है — एकल क्रिस्टल ब्लेड तकनीक
इसे स्वदेश में बनाए जाने वाले हैलीकॉप्टर विकास कार्यक्रम के रूप में तैयार किया गया है।
इसने साठ ब्लेड की आपूर्ति हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को हेलीकॉप्टर इंजन के लिए की है।
इस कार्यक्रम के तहत डीआरडीओ सिंगल क्रिस्टल टाई प्रेशर टरबाइन के करीब तीन सौ ब्लेड बनाएगा।
अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रूस सहित बहुत कम देशों में ऐसे एकल क्रिस्टल ब्लेड डिजाइन और निर्माण करने की क्षमता है।
26 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार किसने देश में राजनीतिक रैलियों के आयोजन की अनुमति देने के लिए निर्वाचन आयोग को फटकार लगाई है — मद्रास उच्च न्यायालय
26 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार किसने लद्दाख के विघार्थियों को बेहतर श्ौक्षणिक अवसर प्रदान करने के लिए लद्दाख इग्नाइटेड माइंड्स यानी लद्दाख प्रज्जवलित मस्तिष्क - उत्कृष्टता और स्वास्थ्य केंद्र कार्यक्रम शुरू किया है — भारतीय सेना ने
भारतीय सेना की ओर से फायर एंड फ्यूरी कोर ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड और कानपुर स्थित एक गैर-सरकारी संगठन राष्ट्रीय एकता और शैक्षणिक विकास संगठन के साथ दो समझौतों पर आज लेह में हस्ताक्षर किए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लद्दाख के वंचित विघार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि उन्हे श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन करने का अवसर मिल सके।
26 अप्रैल, 2021 को किस भारतीय परमाणु वैज्ञानिक का निधन हो गया — कृष्णमूर्ति संथानम
26 अप्रैल, 2021 के सुचनानुसार चीन की किस एयरलाइंस ने भारत के लिए अपनी सभी कार्गो उड़ाने 15 दिनों के लिए स्थगित कर दी है — सिचुआन एयरलाइंस
26 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार नासा के हैलीकॉप्टर ने मंगल ग्रह पर एक और सफल उड़ान भरी है। ड्रोन आकार के इस हैलीकॉप्टर ने कितने फुट ऊचाई तक उड़ान भरी है — 16 फूट
26 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार बांग्लादेश में किस कट्टर इस्लामिक संगठन ने अपनी 249 सदस्यीय केंद्रीय समिति को भंग करने की घोषणा की है — हैफाज़त—ए—इस्लाम
कुछ घंटों बाद भंग समिति के महासचिव नुरुल इस्लाम जिहादी ने पांच सदस्यीय संयोजक समिति के गठन की घोषणा की।
जुनैद बाबूनागरी को भंग समिति के अमीर के रूप में नामित किया गया है।
26 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार किस देश ने भारत में कोविड वैक्सीन निर्माताओं के लिए जरूरी कच्ची सामग्री के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है — अमरीकी सरकार
26 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार तीरंदाजी विश्वकप में किस भारतीय महिला ने स्वर्ण पदक जीता है — रिकर्व टीम
दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और कोमालिका बारी की की भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक मुकाबले में 27 अंक हासिल किये जबकि मैक्सिकों की टीम 26 अंक ही जुटा सकी।
भारतीय टीम ने सात वर्षों के बाद विश्वकप में रिकर्व टीम मुकाबले में अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है।
विश्वकप में टीम मुकाबले में दीपिका कुमारी का यह पांचवाँ स्वर्ण पदक है।
एक अन्य मैच में अंतनु दास और अंकिता भक्त की भारतीय मिक्स्ड रिकर्व टीम ने अमरीका को 6—2 से हराकर कांस्य पदक जीता।
26 अप्रैल, 2021 को मैसूर विश्वविघालय की पहली और एकमात्र महिला कुलपति का निधन हो गया — पी. सेल्वी दास
Join Telegram Channel For PDF
Todays Question : -
हाल ही में तरल ऑक्सीजन का इस्तेमाल विशेष तौर पर चिकित्सा उद्देश्यों के उपयोग के लिए ही हो इसके लिए ऑक्सीजन के उपयोग के संबंध में कितने उघोगों को दी गई छूट वापस ले ली गई है ?
(A) 9 उघोग
(B) 10 उघोग
(C) 12 उघोग
(D) 15 उघोग
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comments