top of page

Daily Current Affairs - 27-3-2021

  • Writer: K.K. Lohani
    K.K. Lohani
  • Mar 29, 2021
  • 2 min read




Daily Current Affairs

27-3-2021

  • 25 मार्च, 2021 को भारतीय विमान पतन प्राधिकरण (AAI - Airport Authority of India) तथा भारतीय खाद्य निगम (FCI - Food Corporation of India) के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है — क्रमशः संजीव कुमार तथा आतिश चंद्रा

    • एफसीआई की स्थापना — 14 जनवरी, 1965

    • एफसीआई का मुख्यालय — नई दिल्ली

    • एएआई की स्थापना — 1 अप्रैल, 1995

    • एएआई का मुख्यालय — नई दिल्ली

  • 25 मार्च, 2021 को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC - Employees State Insurance Corporation) के महानिदेशक बने — मुखमीत सिंह भाटिया

  • 26 मार्च, 2021 को प्रधान वैज्ञानिक सलाहाकर के॰ विजयराघवन का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ा दिया गया है — 1 साल

  • हाल ही में में केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस मोबाईल एप का वर्चुअली उद्घाटन किया — सेंट्रल स्क्रूटनी सेंटर (CSE) और निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA)

  • 26 मार्च, 2021 को बांग्लादेश देश आजादी के कितने साल पूरा होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के जन्म शताब्दी के भव्य उत्सव के साथ मनाया — 50 वर्ष

    • बांग्लादेश की राजधानी — ढाका

    • बांग्लादेश की मुद्रा — टका

  • 26 मार्च, 2021 को 'महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार—2020’ से किसे सम्मानित किया जाएगा — आशा भोसले

  • 26 मार्च 2021 को खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में विकसित करने के लिए 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ में किसे शामिल किया है — योगासन को

    • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस — 21 जून

  • 26 मार्च, 2021 को 29वां व्यास सम्मान हिंदी की प्रख्यात साहित्यकार नासिरा शर्मा को उनके किस उपन्यास के लिए दिया गया — कागज की नाव के लिए

  • 26 मार्च, 2021 को भारत—तिब्बत सीमा पुलिस ने सेवानिवृत्त लड़ाकू श्वानों का उपयोग किस रूप में करने का फैसला लिया है — थैरेपी डॉग

  • हाल ही में डब्ल्यूडब्ल्यूई (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) ने किस भारतीय रेसलर को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है — द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा

Comments


bottom of page