Daily Current Affairs - 27-3-2021
- K.K. Lohani
- Mar 29, 2021
- 2 min read

Daily Current Affairs
27-3-2021
25 मार्च, 2021 को भारतीय विमान पतन प्राधिकरण (AAI - Airport Authority of India) तथा भारतीय खाद्य निगम (FCI - Food Corporation of India) के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है — क्रमशः संजीव कुमार तथा आतिश चंद्रा
एफसीआई की स्थापना — 14 जनवरी, 1965
एफसीआई का मुख्यालय — नई दिल्ली
एएआई की स्थापना — 1 अप्रैल, 1995
एएआई का मुख्यालय — नई दिल्ली
25 मार्च, 2021 को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC - Employees State Insurance Corporation) के महानिदेशक बने — मुखमीत सिंह भाटिया
26 मार्च, 2021 को प्रधान वैज्ञानिक सलाहाकर के॰ विजयराघवन का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ा दिया गया है — 1 साल
हाल ही में में केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस मोबाईल एप का वर्चुअली उद्घाटन किया — सेंट्रल स्क्रूटनी सेंटर (CSE) और निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA)
26 मार्च, 2021 को बांग्लादेश देश आजादी के कितने साल पूरा होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के जन्म शताब्दी के भव्य उत्सव के साथ मनाया — 50 वर्ष
बांग्लादेश की राजधानी — ढाका
बांग्लादेश की मुद्रा — टका
26 मार्च, 2021 को 'महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार—2020’ से किसे सम्मानित किया जाएगा — आशा भोसले
26 मार्च 2021 को खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में विकसित करने के लिए 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ में किसे शामिल किया है — योगासन को
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस — 21 जून
26 मार्च, 2021 को 29वां व्यास सम्मान हिंदी की प्रख्यात साहित्यकार नासिरा शर्मा को उनके किस उपन्यास के लिए दिया गया — कागज की नाव के लिए
26 मार्च, 2021 को भारत—तिब्बत सीमा पुलिस ने सेवानिवृत्त लड़ाकू श्वानों का उपयोग किस रूप में करने का फैसला लिया है — थैरेपी डॉग
हाल ही में डब्ल्यूडब्ल्यूई (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) ने किस भारतीय रेसलर को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है — द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा
Comments