Daily Current Affairs : 26 April, 2021
- K.K. Lohani
- Apr 26, 2021
- 3 min read

Daily Current Affairs
26 April, 2021
26 अप्रैल को प्रतिवर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — विश्व बौद्धिक संपदा दिवस
26 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवार्ड किसे दिया गया है — Nomadland
25 अप्रैल, 2021 को भारतीय सूचना सेवा के किस वरिष्ठ अधिकारी का कोरोना से देहांत हो गया — मणिकांत ठाकुर
25 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार केंद्र ने सभी राज्यों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन बढ़ाया है। महाराष्ट्र को अधिकतम कितना शीशियां आवंटित की गई है — 4 लाख 35 हजार
गुजरात — 1 लाख 65 हजार
उत्तर प्रदेश — 1 लाख 61 हजार
कर्नाटक — 1 लाख 22 हजार
दिल्ली — 72 हजार
छत्तीसगढ़ — 75 हजार
मध्य प्रदेश — 95 हजार
यह आवंटन इस महीने की 30 तारीख तक के लिए है।
25 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार भारत कितने कोविड टीके लगाकर सबसे तेज गति से कोरोना वैक्सीन लगाने वाला देश बन गया है — 14 करोड़ से अधिक
25 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार कोविड—19 की स्थिति के बावजूद भारत ने पिछले वर्ष कृषि निर्यात में वित्त वर्ष 2019—20 की तुलना में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है — 30 प्रतिशत
25 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार 19वां द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास वरुण—2021 किन देशों के बीच शुरू हुआ — भारत और फ्रांस
25 अप्रैल, 2021 को सूचनानुसार अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही एवं हिसार की अनिता कंुडू को किस पुरस्कार के लिए चुना गया है — तेनजिंग नोर्गे नेशनल अवार्ड
25 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार तरल ऑक्सीजन का इस्तेमाल विशेष तौर पर चिकित्सा उद्देश्यों के उपयोग के लिए ही हो इसके लिए ऑक्सीजन के उपयोग के संबंध में कितने उघोगों को दी गई छूट वापस ले ली गई है — 9 उघोग
25 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार आपातकालीन स्थिति में प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता और राहत कोष—पीएम केयर्स फंड ने देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रो के अंदर कितने ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है — 551 संयंत्र
यह संंयंत्र विभिन्न राज्यों और केन्द्रशसित प्रदेशों में जिला मुख्यालयों में निर्धारित सरकारी अस्पतलों में लगाएं जाएंगे।
25 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार किस देश ने सड़क मार्ग से भारतीयों के अपने यहाँ प्रवेश पर कल से दो सप्ताह के लिए रोक लगा दी है — बांग्लादेश
25 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वोट डालने जाने के लिए किसके लिए निःशुल्क टेक्सी सेवा की व्यवस्था की गई है — 80 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति तथा दिव्यांगों के लिए
अपर मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बासु ने बताया कि पांचवें चरण में 17 और छठे चरण में 10 मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया।
25 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार मुम्बई में सीरो सर्वेक्षण में कितने प्रतिशत नमूनों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है — 36 प्रतिशत
सीरो सर्वेक्षणः सीरो सर्वेक्षण के तहत रक्त की जांच से यह पता चलता है कि व्यक्ति के शरीर में किसी खास एंटीबॉडी की मौजूदगी है या नहीं।
25 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार इराक के किस शहर में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग से 82 कोरोना मरीजों की जलकर मौत हो गई — बगदाद
25 अप्रैल, 2021 को बनारस घराने के मशहूर किस शास्त्रीय गायक का निधन हो गया — पंडित राजन मिश्र
Join Telegram Channel For PDF
Todays Question : -
हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से जुड़े जेनर इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित मलेरिया रोधी टीका (मैट्रिक्स—एम) कितने फीसदी प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में कारगर है —
(A) 78 प्रतिशत
(B) 77 प्रतिशत
(C) 80 प्रतिशत
(D) 75 प्रतिशत
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Covid 19 exam important question post kegia please......
Ipl 2021 all team important question post
77%