top of page

Daily Current Affairs - 26-3-2021

  • Writer: K.K. Lohani
    K.K. Lohani
  • Mar 28, 2021
  • 1 min read

Updated: Mar 28, 2021





Daily Current Affairs

26-3-2021

  • 25 मार्च, 2021 को किस बैंक को एशियामनी बेस्ट बैंक अवार्ड्स—2021 में ट्टइंडियाज बेस्ट बैंक फॉर एसएमई’ चुना गया है — एचडीएफसी बैंक

  • 25 मार्च, 2021 को चार दिवसीय केला महोत्सव का समापन हुआ। इसे किस प्रदेश की सरकार ने आयोजित किया था — उत्तर प्रदेश (कुशीनगर में )

  • 25 मार्च, 2021 को व्यास सम्मान—2020 की घोषणानुसार प्रो॰ शरद पगारे को उनकी किस उपन्यास के लिए सम्मानित किया जायेगा — पाटलिपुत्र की सम्राज्ञी

    • यह सम्मान के॰के॰ बिड़ला फाउंडेशन के द्वारा हिन्दी में उत्कृष्ट साहित्यिक कार्य के लिए दिया जाता है, जिसकी पुरस्कार राशि चार लाख रुपये है।

  • 24 मार्च, 2021 को आईएसएसएफ विश्व कप की महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चिंकी यादव ने कौन—सा पदक जीता है — स्वर्ण

  • 25 मार्च, 2021 को इंफोसिस ने स्वतंत्र निदेशक के पद किसे नियुक्त किया है — चित्रा नायक

  • 25 मार्च, 2021 को फिच रेटिंग्स ने अगले वित्त वर्ष 2021—22 के लिए भारत की वृद्धि दर को 11 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना कर दिया है — 12.8 प्रतिशत

  • हाल ही में स्थायी सिंधु आयोग की बैठक नई दिल्ली में हुई, यह किन देशों से सम्बंधित है — भारत और पाकिस्तान

  • 19 मार्च, 2021 को राज्य उघोग मंत्री, सैयद शाहनवाज हुसैन ने इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति, 2021 का शुभारंभ किया। इसे किस राज्य में शुरू किया जा रहा है — बिहार (पहला राज्य)

  • 25 मार्च, 2021 को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (न्प्क्।प्) के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया — सौरभ गर्ग

Bình luận


bottom of page