Daily Current Affairs - 26-3-2021
- K.K. Lohani
- Mar 28, 2021
- 1 min read
Updated: Mar 28, 2021

Daily Current Affairs
26-3-2021
25 मार्च, 2021 को किस बैंक को एशियामनी बेस्ट बैंक अवार्ड्स—2021 में ट्टइंडियाज बेस्ट बैंक फॉर एसएमई’ चुना गया है — एचडीएफसी बैंक
25 मार्च, 2021 को चार दिवसीय केला महोत्सव का समापन हुआ। इसे किस प्रदेश की सरकार ने आयोजित किया था — उत्तर प्रदेश (कुशीनगर में )
25 मार्च, 2021 को व्यास सम्मान—2020 की घोषणानुसार प्रो॰ शरद पगारे को उनकी किस उपन्यास के लिए सम्मानित किया जायेगा — पाटलिपुत्र की सम्राज्ञी
यह सम्मान के॰के॰ बिड़ला फाउंडेशन के द्वारा हिन्दी में उत्कृष्ट साहित्यिक कार्य के लिए दिया जाता है, जिसकी पुरस्कार राशि चार लाख रुपये है।
24 मार्च, 2021 को आईएसएसएफ विश्व कप की महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चिंकी यादव ने कौन—सा पदक जीता है — स्वर्ण
25 मार्च, 2021 को इंफोसिस ने स्वतंत्र निदेशक के पद किसे नियुक्त किया है — चित्रा नायक
25 मार्च, 2021 को फिच रेटिंग्स ने अगले वित्त वर्ष 2021—22 के लिए भारत की वृद्धि दर को 11 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना कर दिया है — 12.8 प्रतिशत
हाल ही में स्थायी सिंधु आयोग की बैठक नई दिल्ली में हुई, यह किन देशों से सम्बंधित है — भारत और पाकिस्तान
19 मार्च, 2021 को राज्य उघोग मंत्री, सैयद शाहनवाज हुसैन ने इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति, 2021 का शुभारंभ किया। इसे किस राज्य में शुरू किया जा रहा है — बिहार (पहला राज्य)
25 मार्च, 2021 को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (न्प्क्।प्) के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया — सौरभ गर्ग
Bình luận