top of page

Daily Current Affairs : 24 April, 2021

  • Writer: K.K. Lohani
    K.K. Lohani
  • Apr 24, 2021
  • 5 min read




Daily Current Affairs

24 April, 2021

  1. 24 अप्रैल को प्रत्येक वर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

  2. 23 अप्रैल, 2021 को रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार 12 अप्रैल से कितने नए संयंत्रों में रेमेडिसिवर के उत्पादन को मंजूरी दी जा चुकी है — 25

    1. श्री मंडाविया के एक ट्वीट के अनुसार उत्पादन क्षमता अब प्रति माह 40 लाख शीशियों से बढ़कर लगभग 90 लाख शीशी हो गई है।

  3. 23 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार कोविड महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद भारत में प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में पिछले वित्त वर्ष के अप्रैल से फरवरी के दौरान कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है — 26 प्रतिशत

    1. भारत से निर्यात किए जाने वाले प्रमुख प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों में दालें, सब्जियाँ, फल और रस, मूंगफली, पिसा हुआ अनाज, मादक पेय पदार्थ और खाद्य तेल शामिल है।

  4. 23 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार केंद्र सरकार किस योजना के तहत मई और जून में गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराएगी — प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

    1. इस योजना के तहत इस वर्ष मई और जून में प्रति माह प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलोग्राम खाद्यान दिया जाएगा।

    2. सरकार इसके लिए करीब 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च करेगी।

  5. 23 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) ने किस देश से ऑक्सीजन बनाने वाले संयंत्र और कंटेनर आयात करने का फैसला किया है — जर्मनी

  6. रक्षा मंत्रालय के अनुसार जर्मनी से 23 मोबाइल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र आयात किए जाएंगे।

    1. प्रत्येक संयंत्र प्रति मिनट चालीस लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकता है और एक घंटे में इस संयंत्र से दो हजार चार सौ लीटर ऑक्सीजन प्राप्त की जा सकती है।

    2. रक्षा मंत्रालय ने चिकित्सा सेवाओं की जरूरतों में बढ़ोतरी को देखते हुए एएफएमएस के शॉर्ट सर्विस कमीशन प्राप्त डॉक्टरों को इस साल 31 दिसम्बर तक सेवा विस्तार देने का फैसला किया है। इससे एएफएमएस के पास 238 अतिरिक्त डॉक्टर उपलब्ध हो जाएंगे।

  7. 23 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार प्रधानमंत्री मोदी किस योजना के तहत ग्रामीण लोगों को ई—प्रापर्टी कार्ड का वितरण करेंगे — स्वामित्व योजना

    1. वर्चुअल तरीके से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में चार लाख से अधिक लोगों को उनकी सम्पत्ति के ई—प्रापर्टी कार्ड दिए जाएंगे।

    2. स्वामित्व योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने पिछले साल 24 अप्रैल, 2020 को केंद्रीय क्षेत्र की एक योजना के रूप में ग्रामीण लोगों को सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से किया था।

    3. स्वामित्व योजना के तहत दिए जाने वाले ई—प्रापर्टी कार्डों का उपयोग ग्रामीण लोग वित्तीय सम्पत्ति के रूप में कर्ज लेने और अन्य आर्थिक फायदे उठाने के लिए कर सकते हैं।

    4. इस योजना का कार्यान्वयन 2020—21 में महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और पंजाब तथा राजस्थान के कुछ चुने हुए गाँवों में परीक्षण के तौर पर किया गया था।

  8. 23 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार इफ्को ने किस जिले के आंवला कारखाने के दूसरे ऑक्सीजन संयंत्र को ऑक्सीजन की मांग पूरी करने का आदेश दिया है — बरेली जिला (उत्तर प्रदेश)

    1. इफ्को का 130 घन मीटर क्षमता वाला संयंत्र 30 मई से उत्पादन शुरू कर देगा।

    2. इफ्कों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में फूलपुर और ओडिशा के पारादीप में कम्पनी के दो और ऑक्सीजन संयंत्रों के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है।

  9. 23 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार प्रधानमंत्री मोदी ने लीडर्स जलवायु शिखर सम्मेलन को वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए किसके साथ जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी के शुभारंभ की घोषणा की — भारत—अमेरिका

    1. स्वच्छ ऊर्जा पर भारत और अमरीकी साझेदारी वर्ष 2030 तक 450 गीगावाट नवीकरणीये ऊर्जा का लक्ष्य हासिल करने में सहायक होगी।

    2. अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पहल पर आयोजित इस बैठक में अमरीका, जापान और कनाडा सहित कई देशों ने वर्ष 2030 तक कार्बन उत्सर्जन कम करने की कार्य योजना घोषित की।

    3. लीडर्स सम्मेलन का उद्देश्य विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाने और तापमान बढ़ोतरी दो डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने सहित, पेरिस जलवायु संधि के लक्ष्य पूरे करने में तेजी लाने के लिए प्रेरित करना है।

  10. 23 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने किसे कोविड मरीजों के कैशलेस उपचार के दावों की समय से स्वीकृति सुनिश्चित करने को कहा है — भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा)

  11. 23अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार अमरीकी विदेश विभाग ने कोविड संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ने के कारण अपने नागरिकों को किन देशों की यात्रा पर ना जाने को कहा है — भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और मालदीव

  12. 23 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार जलवायु परिवर्तन से निपटने में अमरीकी सहयोग राशि वर्ष 2024 तक कितनी कर दी जाएगी — तीन गुना

  13. 23 अप्रैल के सूचनानुसार अरुणाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने चार लाख कोविशील्ड टीकों का आदेश देने के लिए कितनी अतिरिक्त राशि आवंटित करने की मंजूरी दी है — 65 करोड़ रुपये

  14. 23 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार किस राज्य सरकार ने ऑक्सीजन के खाली टैंकरों को वायुसेना की मदद से ओडिसा एयरलिफ्ट करने का फैसला किया है ताकि सड़क मार्ग से राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके — तेलंगाना सरकार

  15. 23अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार इंदौर (मध्य प्रदेश) के किस आश्रम में राज्य का सबसे बड़ा कोविड देखभाल केंद्र स्थापित किया गया है — राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम

  16. 23 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार बिहार सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक जिले में कितने बिस्तरों का कोविड देखभाल केन्द्र स्थापित करने का फैसला किया है — 100 से 500 बेड

  17. 23 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को इक्विटी शेयरों पर लाभांश का भुगतान करने की अनुमति दे दी है। कोविड के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने बैंकों को नियमानुसार कितने प्रतिशत तक लाभांश सीमित रखने को कहा है — 50 प्रतिशत

  18. 23 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार पोलैंड के किएल्स में विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने कितने स्वर्ण पदक हासिल किये है — 7 स्वर्ण

  19. चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुँची सभी महिला मुक्केबाजों — गीतिका, नाओरेम बेबीरोजिसाना चानू, पूनम, विंका, अरूंधति चौधरी, टी सनामाचा चानू और अल्फिया पठान ने जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक हासिल किये।

    1. उपयुक्त आठ मुक्केबाजों के अतिरिक्त तीन अन्य भारतीय खिलाडि़यों ने कास्य पदक जीते।

  20. 23 अप्रैल 2021 के सूचनानुसार पेमेंट सिस्टम डाटा स्टोरेज के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के कारण रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 1 मई 2021 से किन दो कंपनियों पर किसी डोमेस्टिक कस्टमर्स को अपना कार्ड जारी करने पर पाबंदी लगा दी है — अमेरिकन एक्सप्रेस और डाइनर्स क्लब

    1. अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प और डाइनर्स क्लब इंडिया को पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्स 2007 (पीएसएसए एक्ट) के तहत भारत में पेमेंट सिस्टम ऑपरेट करने का अधिकार है।

    2. आरबीआई ने पेमेंट सिस्टम डाटा के स्टोरेज पर अप्रैल 2018 में ही एक सर्कुलर जारी किया था। इस सर्कुलर के मुताबिक, सभी पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर्स को अपना डाटा सिर्फ इंडिया में ही स्टोर करना होगा।

  21. 23 अप्रैल, 2021 को मिली जानकारी के अनुसार भारत के किस उघोगपति ने ब्रिटेन के आइकोनिक कंट्री क्लब और लग्जरी गोल्फ रिसॉर्ट Stoke Part को 5.7 करोड़ पाउंट (करीब 592 करोड़ रुपये) में खरीद लिया है — मुकेश अंबानी

  22. 23 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार कोरोना के हल्के लक्षण में कारगर जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की किस दवा को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने व्यस्कों पर इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है — Virafin


Join Telegram Channel For PDF




Todays Question : -


हाल ही में पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के अनुसार अटल पेंशन योजना ने वित्त वर्ष 2020—21 के दौरान कितने लाख से अधिक ग्राहकों को जोड़ा है ?


(A) 79 लाख

(B) 80 लाख

(C) 82 लाख

(D) 85 लाख


आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।


दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद

Comments


bottom of page