Daily Current Affairs - 24-3-2021
- K.K. Lohani
- Mar 25, 2021
- 2 min read
Updated: Mar 28, 2021

Daily Current Affairs
24-3-2021
23 मार्च, 2021 को किस दिवस के रूप में मनाया गया — विश्व मौसम विज्ञान दिवस
21 मार्च 2021 को सागर सरहदी का निधन हो गया, वे कौन थे — लेखक
23 मार्च, 2021 को सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कितने साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा की घोषणा की है — 45 साल
इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर 'होप’ किस किस कम्पनी द्वारा तैयार किया गया है — इंक्यूबेटेड स्टार्टअप गेलियोस
गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट और लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर दिल्ली में भी यमुना रिवर फ्रेंट बनाया जाएगा। इसके लिए डीडीए (दिल्ली डेवलपमेंट ऑथोरिटी) ने कितनी राशि का आवंटन किया है — 74 करोड़
गुजरात में साबरमती नदी पर बना रिवर फ्रंट देश का पहला बड़ा रिवर फ्रंट है।
रिवर फ्रंट नदी का किनारा है, जिसे पक्के कंक्रीट के ढांचे से चलने—फिरने और साइकिल चलाने लायक बनाया जाता है।
हाल ही में केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न स्मारकों पर शूटिंग के एवज में निर्माताओं से ली जाने वाली फीस में कितने प्रतिशत की कटौती की है — 50 प्रतिशत
23 मार्च, 2021 को पैरा निशानेबाजी विश्व कप में पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ किसने स्वर्ण जीता — मनीष नरवाल
23 मार्च, 2021 को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने सीनियर एवं जूनियर चयन समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है — क्रमशः गुरबचन सिंह रंधावा एवं पीटी उषा
23 मार्च, 2021 को विश्व कप में किसने स्कीट स्पर्धा के मिश्रित टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर मेजबान टीम का दबदबा कायम रखा — गनीमत सेखो और अंगद वीर सिंह बाजवा
चीन के सिचुआत प्रांत में पुरातत्वविदों को सोने के मुकुट के अवशेष मिले है। यह लगभग कितने साल पुराना है — 3000 साल
Kommentare