Daily Current Affairs : 21 April, 2021
- K.K. Lohani
- Apr 21, 2021
- 3 min read

Daily Current Affairs
21 April, 2021
21 अप्रैल को प्रतिवर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — राष्ट्रीय लोक दिवस
20 अप्रैल, 2021 को किस दिवस के रूप में मनाया गया — यूएन चीनी भाषा दिवस
20 अप्रैल, 2021 को मिली जानकारी के अनुसार हेलने पासपोर्ट इंडेक्स—2021 में इंडिया का क्या स्थान है — 84वें
प्रथम — जापान
द्वितीय — सिंगापुर
तृतीय — जर्मनी एवं साउथ कोरिया
20 अप्रैल, 2021 को केंद्र वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल ने किस योजना का अनावरण किया है — स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना (SISFS)
20 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार भारत और किस देश के रक्षा मंत्रालयों की रक्षा सहयोग विषय पर एक वेबिनार और प्रदर्शनी शुरू हुई है — वियतनाम
20 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार मंत्रिमंडल ने किस अधिनियम को पूर्व तिथि से लागू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है — वित्त अधिनियम, 2021
20 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और किस देश के एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल ऑफ इकोनोमिक डिफेंस (सीएडीई) के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है — ब्राजील
प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 की धारा-18, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को अपने कार्यों और दायित्वों को पूरा करने के लिए किसी अन्य देश की प्रतिस्पर्धा एजेंसी के साथ समझौता करने की अनुमति प्रदान करती है।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अब तक अमरीका के संघीय व्यापार आयोग और न्याय विभाग के साथ समझौता ज्ञापन किए हैं। इसके अलवा, आयोग ने यूरोपीय यूनियन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिक्स देशों की प्रतिस्पर्धा और एकाधिकार की निगरानी करने वाली संस्थाओं के साथ भी समझौता ज्ञापन किए हैं।
20 अप्रैल, 2021 को सूचनानुसार केन्द्रीय मंत्रिमडल ने इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑर इंडिया (आईसीएआई) और किन देशों के बीच एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है — चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑस्ट्रेलिया एण्ड न्यूजीलैण्ड (सीएएएनजेड)
इसका उद्देश्य इन देशों की एक संस्थाओं के सदस्यों, विघार्थियों और संगठनों के हित में एक-दूसरे के बीच संबंधों को मजबूत करना है।
इससे इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सदस्य अपने व्यावसायिक कार्य क्षेत्र का विस्तार कर सकेगेें और दोनों देशों की लेखांकन संस्थाओं के साथ कामकाजी संबंध बना सकेंगे।
लेखांकन संस्थाओं के बीच संबंध स्थापित होने से भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंटों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
20 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बंगलौर मेट्रो रेल परियोजना के चरण दो—ए और दो—बी को मंजूरी दे दी है। इन दोनों परियोजनाओं की लम्बाई लगभग कितने किलोमीटर है — 58 किलोमीटर
दो—ए चरण : सेंट्रल सिल्क बोर्ड जंक्शन को के.आर. पुरम से जोड़ेगा
दो—बी चरण : के.आर. पुरम से हेब्बल होते हुए हवाई अड्डे तक जाएगा।
दोनों चरणों के निर्माण पर 14 हजार 788 करोड़ से अधिक की लागत आएगी।
20 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार प्रधानमंत्री मोदी 8 मई को निर्धारित किस देश के दौरा को रद्द कर दिया — पुर्तगाल
वे पुर्तगाल में आयोजित होने वाले भारत और यूरोपीय देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए वहाँ जाने वाले थे।
20 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार श्रम और रोजगार मंत्रालय ने बढ़ते कोरोना संक्रमण और विभिन्न राज्यों में प्रतिबंधों के मद्देनजर कितने नियंत्रण कक्षों को फिर से शुरू किया है — 20
श्रम और रोजगार मंत्रालय सचिव — अपूर्व चन्द्र
20 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार क्यूबा के नए राष्ट्रपति होंगे — मिगेल डियाज कैनेले
मिगेल डियाज कैनेले, राउल कास्त्रो की जगह लेंगे।
20 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार कारगिल लद्दाख में, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों ने किस दर्रे को सफलतापूर्वक खोल दिया है — जोजिला दर्रा
20 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार गैर—लाभकारी संगठन रिपोर्र्ट्स विदाउट बॉर्डर्स ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स—2021 में 180 देशों को रैकिंग में भारत का क्या स्थान है — 142
क्रमशः प्रथम पाँच देश है — नोर्वे, फीनलैंड, स्वीडेन, डेनमार्क, कोस्टा रीका
20 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार भारतीय रेल ने ऑक्सीजन की कमी के मुद्दे से निपटने के लिए किस ट्रेन का संचालन कर रही है — ऑक्सीजन एक्सप्रेस
20 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में स्थित किस नेशनल पार्क में आग लग गई है — टेबल माउंटेन नेशनल पार्क
20 अप्रैल, 2021 की सूचनानुसार झारखंड सरकार ने राज्य में कोविड—19 के प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से 22 से 29 अप्रैल तक किस सप्ताह के रूप में मनाने की घोषणा की है — स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह
Join Telegram Channel For PDF
Todays Question : -
हाल ही में खाघ प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए सरकार के मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए किस देश ने भारत में अपना पहला मेगा फूड पार्क शुरू किया है ?
(A) इटली
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) जर्मनी
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comments