Daily Current Affairs : 19 April, 2021
- K.K. Lohani
- Apr 19, 2021
- 2 min read

Daily Current Affairs
19 April, 2021
18 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार केन्द्र सरकार ने आठ चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति शंृखला सुनिश्चित करने के लिए संबंधित प्रावधानों में कितने महीने की छूट दी है — छह महीने
इस छूट का लाभ सीटी स्कैन उपकरण, एमआरआई उपकरण, पीएटी उपकरण, डायलिसिस मशीन, एक्सरे मशीन और बोन मैरो सेल सैपरेटर आदि पर मिलेगा।
18 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार रेलवे ने राज्यों की मांग पर देशभर में कितने आइसोलेशन बिस्तर उपलब्ध कराने की बात कही है — 3 लाख
18 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार रेल मंत्रालय ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलगाडि़यों के तेजी से आवागमन के लिए किस कॉरिडोर किस का विकास कर रही है — ग्रीन कॉरिडोर
18 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार सरकार ने सभी राज्यों के जन स्वास्थ्य केन्द्रों में कितने प्रेशर स्विंग एब्जॉर्शन — पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की मंजूरी दी है — 162
इससे चिकित्सा सेवा में उपयोग के लिए ऑक्सीजन की क्षमता एक 154 मीट्रिक टन से अधिक बढ़ जाएगी।
18 अप्रैल, 2021 को महान हिन्दू दार्शनिक और चिंतक श्री रामानुजाचार्य की कौन—सी जयंती मनाई गई — 1004वीं
श्री रामानुजाचार्य का जन्म 1017 में तमिलनाडु के श्रीपेरूमबुदूर में हुआ था।
उनका निधन 120 वर्ष की उम्र में 1137 में तमिलनाडु के श्रीरंगम में हुआ था।
18 अप्रैल, 2021 को किस प्रख्यात साहित्यकार का निधन हो गया — डॉक्टर नरेन्द्र कोहली
18 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार चेक गणराज्य रूस गुप्त जासूसों के रूप में पहचाने गए कितने राजनयिकों को निष्कासित करेगा — 18 राजनयिकों
18 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार कर्नाटक सरकार द्वारा जल जीवन अभियान के तहत अगले वर्ष मार्च तक गांवों में कितने घरों को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना है — 25 लाख
18 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार एशियाई भारोत्तोलन प्रतियोगिता में, मीराबाई चानू महिलाओं की 49 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क श्रेणी में कितने किलोगाम वजन उठाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया — 119 किलोग्राम
एशियाई भोरोत्तोलन प्रतियोगिता ताशकंद में हो रहा है।
मीराबाई चानू ने 119 किलोग्राम वजन उठाकर चीन की चियांग हुइहुआ का 118 किलोगाम का रिकार्ड तोड़कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया।
18 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसान खाघ प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए सरकार के मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए किस देश ने भारत में अपना पहला मेगा फूड पार्क शुरू किया है — इटली
Download PDF here
Todays Question : -
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कितने ऑक्सिजन संयंत्र लगाने का निर्णय लिया है?
(A) 10 ऑक्सिजन संयंत्र
(B) 12 ऑक्सिजन संयंत्र
(C) 9 ऑक्सिजन संयंत्र
(D) 15 ऑक्सिजन संयंत्र
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comments