Daily Current Affairs : 18 April, 2021
- K.K. Lohani
- Apr 18, 2021
- 2 min read

Daily Current Affairs
18 April, 2021
17 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार सरकार के हस्तक्षेप के बाद किस टीके की कीमत कम हो गई है — रेमडेसिविर
17 अप्रैल, 2017 को किस मशहूर अधिवक्ता और कानूनविद् का निधन हो गया — के.जे. सेठना
17 अप्रैल, 2017 के सूचनानुसार पृथ्वी और किस ग्रह के बीच चंद्रमा आ जाएगा — मंगल
17 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय रेल ने रेलगाडि़यों और स्टेशनों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर कितने रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया है — 500 रुपए
17 अप्रैल, 2021 को बांग्लादेश की किस मशहूर अभिनेत्री और स्वतंत्रता सेनानी का ढाका में निधन हो गया — सारा बेगम कबोरी
17 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कल सुबह अपने किस मासिक रेडियो कार्यक्रम के पहले संस्करण के जरिये अपने विचार साझा करेंगें — आवाम की आवाज
17 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कितने ऑक्सिजन संयंत्र लगाने का निर्णय लिया है — 10 ऑक्सिजन संयंत्र
17 अप्रैल, 2021 को किस प्रसिद्ध तमिल अभिनेता का चेन्नई मे निधन हो गया — विवेक
17 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार महाराष्ट्र में कितने राशनकार्ड धारकों ने अनाज खरीदने के लिए एक राष्ट्र—एक राशनकार्ड योजना का लाभ उठाया — 94 लाख 56 हजार
17 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार टी—20 विश्व कप क्रिकेट के लिए किस देश के क्रिकेट टीम और वहाँ के मीडियाकर्मियों को वीजा देने पर केन्द्र सरकार ने स्वीकृति दी है — पाकिस्तान क्रिकेट टीम
17 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार भारत ने महिला एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में कितने स्वर्ण पदक जीते है — सात
विनेश फोगाट और अंशु मलिक ने कजाख्तान के अलमाटी में एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
17 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार डीआरडीओ कहाँ पर दुबारा कोविड—19 मरीजों के लिए मेडिकल सुविधा शुरू करेगा — दिल्ली एयरपोर्ट
Download PDF here

Todays Question : -
हाल ही में कोविड संक्रमण में तेज बढ़ोतरी के कारण किस राज्य की सरकार ने आवश्यक सेवाएँ अनुरक्षण अधिनियम-एस्मा लागू कर दिया है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश सरकार
(B) छत्तीसगढ़ सरकार
(C) असम सरकार
(D) उड़ीसा सरकार
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपकोअच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comments