Daily Current Affairs : 17 April, 2021
- K.K. Lohani
- Apr 17, 2021
- 2 min read

Daily Current Affairs
17 April, 2021
16 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार स्वदेश में विकसित कोवैक्सिन की वर्तमान उत्पादन क्षमता मई—जून तथा जुलाई—अगस्त तक लगभग कितना गुना हो जाएगा — क्रमशः दो गुनी तथा छः से सात गुनी
16 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार सितम्बर तक कोवैक्सिन उत्पादन प्रति माह लगभग कितनी हो जाएगी — 10 करोड़
16 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार केंद्र सरकार द्वारा भारत बायोटेक के नए बैंगलोर संयंत्र के लिए कितने करोड़ रुपये का सहायता दिया जा रहा है — 65 करोड़ रुपये
वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए तीन सार्वजनिक क्षेत्रों की कंपनियों को भी मदद की जा रही है।
महाराष्ट्र सरकार के उपक्रम हैफकीन बायोफार्मास्युटिकल कॉपोरेशन लिमिटेड, मुम्बई को 65 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा रहा है।
16 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार रेमडेसिविर का उत्पादन 28 लाख प्रति माह से बढ़कर कितना लाख हो गया है — 41 लाख
16 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विश्व के पहले किफायती और टिकाऊ, किस स्वच्छ उत्पादन श्रृंखला की शुरूआत की है — डूरोकिया श्रृंखला
हैदरबाद स्थित भारतीय प्रौघोगिकी संस्थान-आईआईटी ने कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इसे विकसित किया है।
इसके प्रयोग से 99.99 प्रतिशत हानिकारक कीटाणु नष्ट हो जाते है और इसका असर 35 दिनों तक रहता है।
16 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने किस भगोड़े कारोबारी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी है — नीरव मोदी
नीरव मोदी बैंक घोटाला मामले में भारत में वांछित है।
16 अप्रैल, 2021 को किस जाने-माने रेडियोलॉजिस्ट का निधन हो गया — डॉ काकरला सुब्बा राव
हैदराबाद के निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
16 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार कोविड संक्रमण में तेज बढ़ोतरी के कारण किस राज्य की सरकार ने आवश्यक सेवाएँ अनुरक्षण अधिनियम-एस्मा लागू कर दिया है — छत्तीसगढ़ सरकार
16 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार देश में अब तक कितने कोविड टीके लाये जा चुके है — 11 करोड़ 72 लाख 23 हजार से अधिक
16 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार पी.एम. केयर्स कोष के अंतर्गत देश में कितने नए अस्पतालों के पास अपने ऑक्सीजन संयंत्र होगेंं — 100 अस्पताल
16 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार वियतनाम के विदेश मंत्री बने है — बुई थान सोन
16 अप्रैल, 2021 के सुचनानुसार किस देश ने अपने सभी नागरिकों को पाकिस्तान से वापस आ जाने को कहा है — फ्रांस
16 अप्रैल, 2021 के जानकारी के अनुसार स्पुतनिक—वी को स्वीकृति देने वाला भारत विश्व का कैंवा देश है — 60वां
Download PDF here

Todays Question : -
हाल ही में ई-कॉमर्स क्षेत्र की कंपनी अमेजन कितने करोड़ का कोष बनाएगा, जो भारत के लघु एवं मझोले उपक्रमों को डिजिटल बनाने मेें मदद करेगा ?
(A) 1873 करोड़
(B) 1875 करोड़
(C) 1880 करोड़
(D) 1885 करोड़
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपकोअच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
コメント