Daily Current Affairs : 14 April, 2021
- K.K. Lohani
- Apr 14, 2021
- 3 min read

Daily Current Affairs
14 April, 2021
13 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने देश में औषधि क्षेत्र में स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन से संबंधित प्रोत्साहन योजना के तहत कितने आवेदनों को मंजूदी दे दी है — 16 आवेदनों को
इन 16 संयंत्रों की स्थापना के लिए कितने करोड़ रुपये निवेश का अनुमान है — 348 करोड़ से अधिक
13 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम (एनसीडीसी) ने देश के सहकारी संगठनों को कर्ज देने के लिए जर्मनी के सबसे बड़े बैंक ड्यूश बैंक से कितने करोड़ का ऋण लिया है — 6 अरब रुपये
ऐसा पहली बार है जब कोई यूरोप का सबसे बड़ा बैंक निगम को ऋण दे रहा है।
13 अप्रैल, 2021 को कौन—सा दिवस मनाया गया — सियाचिन दिवस (37वां)
13 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस चार दिवसीय भू—राजनीति संबंधी भारत के प्रमुख वैश्विक सम्मेलन के छठे सम्मेलन का शुभारंभ किया — रायसीना संवाद
मुख्य अतिथि के रूप में रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कैगमे और डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सेन ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।
13 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसान वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने किस बैंक के अध्यक्ष से वर्चुअल माध्यम से मुलाकात की — विश्व बैंक (अध्यक्ष — डेविड मलपास)
13 अपै्रल, 2021 को नीति आयोग ने स्वास्थ्य और पोषण के बारे में राष्ट्रीय डिजिटल ज्ञान भंडार की जानकारी के लिए किस वेबसाइट की शुरूआत की है — पोषण ज्ञान
इस वेबसाइट का निर्माण बिल एवं मिलिंडा गेट फाउंडेशन और अशोका विश्वविघालय के सेंटर फॉर सोशल एंड बिहेवियर चेंज के सहयोग से किया गया है।
13 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार शिक्षा मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के प्रथम श्रेणी के मिनी रत्न उपक्रम एडसिल इंडिया लिमिटेड ने वर्ष 2019—20 के लिए कितने करोड़ का लाभांश दिया है — 12.5 करोड़
एडसिल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक — मनोज कुमार
शिक्षा मंत्री — रमेश पोखरियाल
13 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किस योजना की शुरूआत की है — ई—सैंटा
ई—सैंटा : एक ऐसा बाजार है जो एकुआ किसानों यानी मत्स्य पालकों और सबंधित खरीददारों को इलेक्ट्रॉनिक मार्केटिंग सुविधा का मंच उपलब्ध करायेगा।
ई—सैंटा, समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण का ही एक अंग है।
13 अप्रैल, 2021 को 24वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में किसने कार्यभार संभाल लिया है — सुशील चंद्रा
13 अप्रैल, 2021 को बायोटैक्नोलोजी के घोषणानुसार एम—आरएनए पर आधारित कोविड—19 टीके एचजीसीओ—19 के नैदानिक अध्ययन के लिए अतिरिक्त धनराशि को मंजूरी दी है। यह राशि किस मिशन के अंतर्गत उपलब्ध कराई गई है — मिशन कोविड सुरक्षा
13 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार टीका उत्सव के दूसरे दिन देशभर में कितने लोगों को टीका लगाया गया है — 40 लाख से अधिक
टीका उत्सव कार्यक्रम 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगी।
13 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने कुड्डालोर जिले में 133 ग्रामीण अवसंरचना परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए कितनी धनराशि स्वीकृत की है — 64146.64 करोड़
13 अप्रैल, 2021 को किस वयोवृद्ध पत्रकार का आयु संबंधि बीमारियों से मृत्यु हो गई — जीएन श्रीनिवासन
13 अप्रैल, 2021 को मिली जानकारी के अनुसार जापान सरकार ने फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट का कितना उपचारित रेडियोधर्मी पानी समुद्र में छोड़ेगा — 10 लाख टन
13 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना के लिए कितने एकड़ भूमि खरीदने की मंजूरी दे दी है — 200 एकड़
13 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू—कश्मीर का कौन—सा जिला वर्ष 2020—21 के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सफल कार्यान्वयन में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है — उधमपुर जिला
13 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार डीआरडीओ अगले कुछ दिनों में दिल्ली छावनी में कितने बेड वाला कोविड अस्पताल स्थापित करेगा — 500 बिस्तरों वाला
13 अप्रैल, 2021 को मिली जानकारी के अनुसार किस भाजपा नेता का कोलकाता के नेताजी अस्पताल में निधन हो गया — साइमन मरांडी
13 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार अंडमान—निकोबार में टीका उत्सव के अंतिम दो दिनों में कितने हजार टीके लगाने का लक्ष्य रखा है — 20 हजार
13 अप्रैल, 2021 को जलियांवाला बाग नरसंहार का कौन—सा वर्षगांठ मनाया गया — 102वीं
Download PDF here
Todays Question : -
हाल ही में देश को स्वच्छ और हरित बनाने की दिशा में देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों के निकट कितने करोड़ पौधों की जिओटैंगिंग की गई है ?
(A) 2 करोड़
(B) 1.5 करोड़
(C) 1 करोड़
(D) 1.25 करोड़
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपकोअच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Right answer is (C)
2