Daily Current Affairs : 12 April, 2021
- K.K. Lohani
- Apr 12, 2021
- 1 min read

Daily Current Affairs
12 April, 2021
10 अप्रैल, 2021 को किस प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता का निधन हो गया — सतीश कौल
11 अप्रैल को कौन—सा दिवस मनाया गया जाता है — विश्व पार्किंसन दिवस
11 अप्रैल, 2021 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने महिला सशक्तीकरण से संबंधित किस पुरस्कार को विजेताओं को प्रदान किया — लीलावती पुरस्कार
11 अप्रैल, 2021 को केंद्र सरकार ने कोविड महामारी की स्थिति में सुधार होने तक किस इन्जेक्शन और इसके औषधीय घटकों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है — रेमडेसिवर इन्जेक्शन
11 अप्रैल, 2021; भारत कितने दिनो की रिकॉर्ड अवधि में 10 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन देने वाला विश्व का अग्रणी देश बना — 85 दिन
12 अप्रैल, 2021 को किस देश में भारतीय उच्चायोग का इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र कल संस्कृत सिखाने वाले एक ऐप का शुभारंभ करेगा — ढ़ाका (बांग्लादेश)
11 अप्रैल, 2021 को नागर विमानन मंत्रालय ने किस देश के साथ एयर बबल समझौते को अंतिम रूप दे दिया — श्रीलंका
11 अप्रैल, 2021 को 42 साल बाद पूर्वी कैरिबियन आईलैंड पर स्थित किस ज्वालामुखी में अचानक से विस्फोट हुआ है — लॉ सॉफरियर ज्वालामुखी
Todays Question : -
सूचना और प्रसारण मंत्री ने महाराष्ट्र को अगले तीन से चार दिन में कितने वेंटीलेटर उपलब्ध कराने की बात कही है ?
(A) 1121
(B) 1125
(C) 1135
(D) 1117
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपकोअच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
A
best content 😍
1121