Daily Current Affairs : 11-4-2021
- K.K. Lohani
- Apr 11, 2021
- 2 min read

Daily Current Affairs
11-4-2021
11 अप्रैल, 2021को कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए 11 से 14 अप्रैल तक देशभर में किस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है — टीका उत्सव
10 अप्रैल, 2021; सूचना और प्रसारण मंत्री ने महाराष्ट्र को अगले तीन से चार दिन में कितने वेंटीलेटर उपलब्ध कराने की बात कही है — 1121
10 अप्रैल, 2021; सिक्किम में अगले वर्ष मार्च तक किस मिशन के तहत सभी घरों में नल पाइप से जल पहुँचा दिया जाएगा — जल जीवन मिशन
10 अप्रैल, 2021; भारत और नीदरलैंड्स ने पानी के क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी और द्विपीक्षीय व्यापार सुगम बनाने के लिए किस प्रणाली की स्थापना की शुरूआत की घोषणा की है — फास्ट ट्रैक प्रणाली
नीदरलैंड प्रधानमंत्री — मार्क रूटे
10 अप्रैल को डॉ॰ सैमुअल हैनीमैन की जयंती मनाने के लिए हर साल किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — विश्व होम्योपैथी दिवस
10 अप्रैल, 2021 को उत्तराखंड सरकार ने प्रसिद्ध बद्रीनाथ और केदारनाथ सहित कितने मंदिरों को राज्य नियंत्रण से मुक्त कर दिया — 51 मंदिरों
10 अप्रैल, 2021; 74वें बाफ्टा पुरस्कारों के लिए एक प्रस्तुतकर्ता (एंकर) के तौर पर किसे चुना गया है — प्रियंका चोपड़ा जोनस
10 अप्रैल, 2021 को चीनी सरकार ने जैक मा की कंपनी अलीबाबा पर कार्यवाई करते हुए कितने डॉलर का जुर्माना लगाया है — 2.87 अरब डॉलर
10 अप्रैल, 2021 को दिल्ली विश्वविघालय में संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डॉ॰ ऋषिराज पाठक को उनके काव्य संग्रह 'आघोन्मेषः’ के लिए किस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है — साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपकोअच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comments