Daily Current Affairs : 10-4-2021
- K.K. Lohani
- Apr 10, 2021
- 2 min read

Daily Current Affairs
10-4-2021
9 अप्रैल, 2021 को केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विश्व का पहला माइक्रोसेन्सर आधारित विस्फोटक का पता लगाने में सहायक किस उपकरण की शुरूआत की — ईटीडी नैनोस्निफर
9 अप्रैल, 2021 को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ—द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
9 अप्रैल, 2021; किस देश ने भारत से आने वाले यात्रियों के लिए पहली बार अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है — न्यूजीलैंड
9 अप्रैल, 2021; महाकवि सूरदास की तपस्थली महमदपुर गांव का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है — परासौली
इस गांव का नाम ऋषि पाराशर की जन्मस्थली के कारण परासौली पड़ा था।
8 अप्रैल, 2021 को किस नगर निगम का 150 करोड़ रुपये का ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड बीएसई एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ — गाजियाबाद नगर निगम
9 अप्रैल, 2019; किस भारतीय सैन्य अधिकारी ने एकल साइकिलिंग में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है — भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू ने
9 अप्रैल, 2019; एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उप महानिदेशक के पद को किसने ग्रहण किया है — एयर कमोडोर जैन
9 अप्रैल, 2019; आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के कार्यकारी कुलपति प्रो॰ एसएम करीम को कौन—सा अवार्ड दिया गया है — बेस्ट कुलपति
9 अप्रैल, 2021 को किन दो आईपीएल टीमों के मैच के साथ आज से आपीएल के 14वें सीजन की शुरूआत हो गई — मुम्बई इंडियंस एवं रॉयल चैलेंजर बैंगलोर
9 अप्रैल, 2021 को डॉ॰ हरे कृष्णा महताब द्वारा लिख्ाित किस पुस्तक का प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी अनुवाद लॉन्च किया — उत्कल केशरी
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपकोअच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comments