top of page

Daily Current Affairs : 1-4-2021

  • Writer: K.K. Lohani
    K.K. Lohani
  • Apr 1, 2021
  • 2 min read

Updated: Apr 2, 2021



Daily Current Affairs

1-4-2021

  • 25 मार्च, 2021 को भारतीय सेना के किस पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल की मृत्यु हो गई — जनरल वाल्टर एंथोनी गुस्तावो 'वैगो’ पिंटो का

  • 31 मार्च, 2021 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) के नवीनतम रैंकिंग के अनुसार कौन खिलाड़ी एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर कायम है — विराट कोहली (तीसरा — रोहित शर्मा)

  • 31 मार्च, 2021 को अमरीका के अटॉर्नी जनरल ने न्याय विभाग के फैसलों की समीक्षा कितने दिनों में करने की घोषणा की है — 30 दिन

  • 31 मार्च, 2021 को विश्व बैंक ने वित्तवर्ष 2020—21के लिए बांग्लादेश की अनुमानित विकास दर में संशोधन करते हुए कितना प्रतिशत किया है — 7.2 प्रतिशत

    • 2022 में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि दर से इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था सुधार के रास्ते पर होगी।

  • 31 मार्च, 2021 को विश्व बैंक ने वित्तवर्ष 2021—22 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर बढ़ाकर कितना प्रतिशत किया है — 10.1 प्रतिशत

    • विश्व बैंक ने इससे पहले जनवरी में जीडीपी वृद्धि 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था।

  • 31 मार्च, 2021 को किस संगठन ने कोविड—19 के स्रोत का पता लगाने के लिए और अध्ययन तथा डेटा संग्रह का आह्वान किया है — विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)

  • 31 मार्च, 2021 को अमरीका के न्यूयॉर्क राज्य में व्यस्कों को किस मादक पदार्थ के उपयोग की अनुमति दी गई है — मारिजुआना

    • यह अनुमति देने वाला न्यूयार्क अमरीका का 15वां राज्य बन गया है।

  • 31 मार्च, 2021 को भारतीय सेना ने ब्रिटिश काल में गाय के स्वच्छ दूध की आपूर्ति के उद्देश्य से बनाए गए किस फार्म को औपचारिक रूप से बंद कर दिया — सैन्य फार्म

    • सैन्य फार्म 1 फरवरी, 1889 को इलाहाबाद में बनाया गया था।

  • 31 मार्च, 2021 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत खाघ प्रसंस्करण उद्योग में कितने करोड़ रुपये के निवेश की अनुमति दी — 10900 करोड़

  • हाल ही में किस देश ने 55 से कम उम्र के लोगों के लिए एस्ट्रोजेनेका टीके पर रोक लगा दी है — कनाडा

  • हाल ही में यूएस ने किस देश के साथ सभी व्यापारिक संबंधों को निलंबित किया है — म्यांमार

  • 31 मार्च, 2021 को संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2021 के सिलसिले में विभिन्न पक्षों के सम्मेलन सीओपी—16 में भारत की ओर से किसने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया — पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर


दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपकोअच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद

Comments


bottom of page