top of page

Current Affairs in Hindi | 8 June, 2021

  • Writer: K.K. Lohani
    K.K. Lohani
  • Jun 8, 2021
  • 4 min read



Speedy Daily Current Affairs

8 June, 2021

  1. 7 जून को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — विश्न खाघ सुरक्षा दिवस

  2. 7 जून, 2021 के सूचनानुसार जापान के राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के किस वरिष्ठ अधिकारी की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गयी — यासुशी मोरिया

  3. 7 जून, 2021 के सूचनानुसार पेरू के राष्ट्रपति पद के चुनाव में किसे जीत मिली है — केईको फुजीमोरी

  4. 7 जून, 2021 के सूचनानुसार किस खिलाड़ी को आठ साल पुराने नस्लभेदी और लिंगभेदी ट्वीट को लेकर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बर्खास्त कर दिया गया है — ओली रॉबिंसन (इंगलैंड)

  5. 7 जून, 2021 के सूचनानुसार निवेश सलाह एवं साख निर्धारण एजेंसी क्रिसिल ने कोविड—19 की दूसरी लहर के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितना प्रतिशत कर दिया है — 9.5 प्रतिशत

    1. क्रिसिल ने पिछले रिपोर्ट में वृद्धि दर 11 प्रतिशत रहने का अनुमान जारी किया था।

  6. 7 जून, 2021 के सूचनानुसार स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी विवो ने किस बॉलीवुड अभिनेत्री को अपने नए विवो वाई सीरीज के लिए मुख्य स्टाइल आईकन बनाया है — सारा अली खान

  7. 7 जून, 2021 के सूचनानुसार अत्याधुनिक प्रौघोगिकी एवं नवाचार सेवा प्रदाता थेल्स समूह ने किसे उपाध्यक्ष तथा भारत में अपना निदेशक बनाया है — श्री आशिष सराफ को

  8. 7 जून, 2021 के सूचनानुसार तमिलनाडु सरकार ने ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले दवाओं की खरीद के लिए कितनी राशि अवंटित किए है — 25 करोड़

  9. 7 जून, 2021 के सूचनानुसार फेसबुक ने भारत में शिकायत अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया है — स्पूर्ति प्रिया को

    1. हाल ही में किए गए आईटी कानूनों की पृष्ठभूमि में फेसबुक ने यह कदम उठाया है। इन नियमों के अनुसार, जिन इंटरनेट मीडिया कंपनियों के 50 लाख से ज्यादा उपभोक्ता है उन्हें शिकायत अधिकारी, नोडल अधिकारी और मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी। इन अधिकारियों के लिए जरूरी है कि वे भारत में निवास करें।

  10. 7 जून, 2021 के सूचनानुसार इसरो ने तीन प्रकार के वेंटिलेटर विकसित किए है। इसरो ने इनका नामकरण किस नाम से किया है — प्राण, वायु और स्वस्त

    1. ये वेंटिलेटर आसानी से कहीं भी ले जाए जा सकते है। तथा इनकी कीमत भी कम है।

    2. प्राण (प्रोग्रामेबल रेसपाइटरी असिस्टेंस फार द नीडी एड) — वेंटिलेटर ऑटोमेटेड कंप्रेशन द्वारा रोगी को सांस लेने वाली गैस पहुँचाने के लिए है।

    3. वायु (वेंटिलेटर असिस्ट यूनिट) — कम लागत वाला वेंटिलेटर है।

    4. स्वस्त (स्पेस वेंटिलेटर एडेड सिस्टम फार ट्रामा असिस्टेंस) — गैस संचालिस स्वस्त को बिजली के बिना काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। इनमें अत्याधुनिक कंट्रोल सिस्टम, एयरवे प्रेसर सेंसर, फ्लो सेंसर, आक्सीजन सेंसर, सर्वो एक्चुएटर के साथ पीप यानी पॉजिटिव इंड इक्सपारेटरी प्रेसर कंट्रोल वाल्व लगा हुआ है।

  11. 7 जून, 2021 के सूचनानुसार किस देश में सौर ऊर्जा से संचालित बिटकॉइन माइनिंग फैसिलिटी लॉच की गई — अमेरिका

    1. ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी की एक कंपनी स्क्वायर अमेरिका में एक ओपन—सोर्स, सौर—संचालित बिटकॉइन माइनिंग फैसिलिटी बनाने के लिए ब्लॉक—स्ट्रीम माइनिंग के साथ साझेदारी करेगा

    2. स्क्वायर द्वारा सौर ऊर्जा संचालित बिटकॉइन माइनिंग फैसिलिट में 5 मिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा।

  12. 7 जून, 2021 के सूचनानुसार किस राज्य सरकार ने “जहाँ वोट वहाँ वैक्सीनेशन” अभियान की शुरूआत की है — दिल्ली सरकार

    1. इस अभियान के तहत 45 साल से अधिक के लोगों को 4 हफ्तों में वैक्सीन ला दी जाएगी।

  13. 7 जून, 2021 के सूचनानुसार संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों की सूची में भारत का सतत विकास रैंक बीते साल के मुकाबले दो स्थान नीचे गिरकर कितने पर आ गई है — 117

  14. 7 जून 2021 के सूचनानुसार भारतीय विदेश सेवा के किस अधिकारी को पापुआ न्यू गिनी में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है — एस. इनबासेकर

  15. 7 जून, 2021 के सूचनानुसार संयुक्त राष्ट्र के 76वीं महासभा के अध्यक्ष किसे चुना गया है — मालदीव के विदेशी मंत्री अब्दुल्ला शाहिद

  16. 7 जून, 2021 के सूचनानुसार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उघोग (एमएसएमई) क्षेत्र को मजबूती देने के लिए विश्व बैंक ने भारत सरकार को कितने करोड़ डॉलर की मदद का एलान किया है — 50 करोड़ डॉलर (500 मिलियन डॉलर)

  17. 7 जून, 2021 के सूचनानुसार टेलीविजन की जानीमानी किस दिग्गज अदाकारा का निधन हो गया — तरला जोशी

    1. तरला जोशी “एक हजारों में मेरी बहना है” और “साराभाई वर्सेस साराभाई” जैसे हिट शोज का हिस्सा रह चुकी है और उन्होंने कई यादगार किरदारों को रूपहले परदे पर शानदार अंदाज में उकेरा है।

  18. 7 जून, 2021 के सूचनानुसार नीदरलैंड की किस 28 वर्षीय महिला धाविका ने 10000 मीटर की दूरी 29ः06ः82 में पूरी कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है — सिफान हसन

  19. 7 जून, 2021 के सूचनानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के किस क्षेत्र को भारत का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल-ओनली जोन बनाने की घोषणा की है — स्टैच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्र (केवडि़या, गुजरात)




Join Telegram Channel For Latest Updates



Todays Question : -


हाल ही में विश्व के विकसित देशों के संगठन जी—7 ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर कम से कम कितने प्रतिशत वैश्विक न्यूनतम कर लगाने के एक ऐतिहासिक समझौते का समर्थन करने का फैसला किया है?


(A) 15 प्रतिशत

(B) 18 प्रतिशत

(C) 12 प्रतिशत

(D) 17 प्रतिशत



आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।


Buy E-Book

Rs. 15/- Only

Pages : 72, PDF Size : 22 MB, Language : Hindi

900+ One Liner Question + 250 Objective Question for Practice


दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद


Comments


bottom of page