top of page

Current Affairs in Hindi | 6 June, 2021

  • Writer: K.K. Lohani
    K.K. Lohani
  • Jun 6, 2021
  • 3 min read



Speedy Daily Current Affairs

6 June, 2021

  1. 5 जून को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — विश्व पर्यावरण दिवस

    1. विश्व पर्यावरण दिवस का थीम — पारिस्थितिकी बहाली

    2. विश्व पर्यावरण दिवस का विषय — बेहतर पर्यावरण के लिए जैव ईंधन को बढ़ावा देना

  2. 5 जून को हर साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — अवैध, गैर—रिपोर्ट सूचित और अनियमित मत्स्य पालन के खिलाफ लड़ाई का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

  3. 5 जून, 2021 के सूचनानुसार “स्विफ्ट Gpi इंस्टेंट” सुविधा शुरू करने वाला विश्व स्तर का दूसरा बैंक कौन बन गया है — आईसीआईसीआई

  4. 5 जून, 2021 के सूचनानुसार त्रिनिदाद और टोबैगो के किस युवा तेज गेंदबाज को जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज की 17 सदस्यीय अस्थायी टीम में चुना गया है — जेडन सील्स

  5. 5 जून, 2021 के सूचनानुसार कोरोना काल में देशभर में पिछले वर्ष 1 अप्रैल से अब तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत 1.2 लाख दावों के लिए कितनी राशि भुगतान किया गया है — 2403 करोड़ रुपए

  6. 5 जून, 2021 के सूचनानुसार आतिथ्य एवं विमानन क्षेत्र में कारोबार करने वाले बर्ड समूह के कार्यकारी निदेशक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका क्या नाम था — अंकुर भाटिया

  7. 5 जून, 2021 के सूचनानुसार मछली की किस प्रजाति को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) ने अपनी रेड लिस्ट में लुप्तप्राय से कम चिंतनीय श्रेणी में स्थानांतरित किया है — ब्लू—फिनेड महासीर

  8. 5 जून, 2021 के सूचनानुसार किस प्रसिद्ध तेलुगु कहानीकार का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया — कालीपट्टनम रामाराव

    1. रामाराव ने श्रीकाकुलम में तेलुगु कहानियों के लिए एक अद्वितीय पुस्तकालय कथानिलयम की स्थापना की की।

  9. 5 जून, 2021 के सूचनानुसार केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य राज्य मंत्री, अनुराग सिंह ठाकुर ने निवेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण (आईईएफपीए) ने “हिसाब की किताब” शीर्षक वाली शॉर्ट फिल्मों के कितने मॉड्यूल लॉन्च किए है — 6

    1. ये लघु फिल्में सर्विस सेंटर्स (सीएससी) eGov द्वारा उनके प्रशिक्षण उपकरण के एक भाग के रूप में बनाई गई हैं।

  10. 5 जून, 2021 के सूचनानुसार “राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग” (एनसीपीसीआर) ने कोविड—19 से प्रभावित बच्चों के लिए किस ऑनलाईन टै्रकिंग पोर्टल को लॉन्च किया गया है — बाल स्वराज (कोविड—केयर लिंक)

  11. 5 जून, 2021 के सूचनानुसार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की प्रधान पीठ ने वडोदरा नगर निगम (वीएमसी), गुजरात और अन्य अधिकारियों को किस नदी कार्य योजना को लागू करने का निर्देश दिया है — विश्वामित्री नदी कार्य योजना

  12. 5 जून, 2021 के सूचनानुसार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के महापंजीयक किसे नियुक्त किया गया है — एएसजे विद्या प्रकाश

  13. 5 जून, 2021 के सूचनानुसार अमेरिका की एविएशन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस और बूम सुपरसोनिक कंपनी के बीच कितने एयरक्राफ्ट खरीदने का समझौता हुआ है — 15 एयरक्राफ्ट

  14. 5 जून, 2021 के सूचनानुसार किस राज्य सरकार द्वारा वनस्पतियों के संरक्षण के लिए डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है — उत्तराखंड

  15. 5 जून, 2021 के सूचनानुसार फेसबुक ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को कब तक के लिए सस्पेंड कर दिया है — 7 जनवरी, 2023

  16. 5 जून, 2021 के सूचनानुसार एशिया की पहली इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज कार्यशाला की मेजबानी की — आईआईटी मद्रास



Join Telegram Channel For Latest Updates



Todays Question : -


हाल ही में विदेशी मुद्रा भंडार कितना हो गया है ?


(A) 586 अरब डॉलर

(B) 533 अरब डॉलर

(C) 599 अरब डॉलर

(D) 600 अरब डॉलर



आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।


Buy E-Book

Rs. 15/- Only

Pages : 72, PDF Size : 22 MB, Language : Hindi

900+ One Liner Question + 250 Objective Question for Practice


दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद


Kommentarer


bottom of page