Current Affairs in Hindi | 5 June, 2021
- K.K. Lohani
- Jun 5, 2021
- 4 min read

Speedy Daily Current Affairs
5 June, 2021
4 जून, 2021 के सूचनानुसार देश की अग्रणी बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने वाटर मैंडेट पर किसके साथ हस्ताक्षर किए — संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट के सीईओ
इस हस्ताक्षर के साथ यह कुशल जल प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने वाली कंपनियों की प्रतिष्ठित लीग में शामिल हो गयी है।
4 जून, 2021 के सूचनानुसार पर्यावरण दिवस के अवसर पर वेंदाता केयर्स ने किस अभियान की शुरूआत करेगी — मेगा ग्रीन कवर अभियान
वेदांता के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल अभियान का उद्घाटन करेंगे।
5 जून को प्रत्येक वर्ष पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस बार कार्यक्रम का विषय “बेहतर पर्यावरण के लिए जैविक ईंधन को बढ़ावा” रहेगा।
4 जून, 2021 के सूचनानुसार केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिको को सभी प्रकार की मदद उपलब्ध कराने के लिए किस पोर्टल की शुरू की है — एजिंग ग्रोथ—सेज (सीनियर केयर एजिंग ग्रोथ इंजन )
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने इस पोर्टल का ऑनलाइन उद्घाटन किया।
4 जून, 2021 के सूचनानुसार छह स्वदेशी पनडुब्बी बनाने के लिए कितने करोड़ की निविदा को मंजूरी दी गई है — 43000 करोड़
4 जून, 2021 के सूचनानुसार मारीशस के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री का निधन हो गया। उनका क्या नाम था — अनिरूद्ध जगनौथ
4 जून, 2021 के सूचनानुसार कोरोना के कारण फंसे विदेशियों के वीजा की अवधि कब तक लिए बढ़ा दिया है — 31 अगस्त
4 जून, 2021 के सूचनानुसार देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2020-21 में “कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी” (सीएसआर) के तहत कितने करोड़ रुपए खर्च किए — 1140 करोड़ रुपये
कोरोना संक्रमण के कारण रिलायंस ने सीएसआर का बड़ा हिस्सा “मिशन अन्न सेवा, आपदा प्रबंधन, ऑक्सीजन और कोरोना उपचार” पर खर्च किया।
पिछले वर्ष सीएसआर के तहत रिलायंस का कुल खर्च 1022 करोड़ था।
रिलायंस ने पिछले कोराना लहर में देश में “मिशन अन्न सेवा” शुरू की, जो किसी भी कॉर्पोरेट द्वारा चलाया गया यह देश का सबसे बड़ा भोजन वितरण कार्यक्रम है।
4 जून, 2021 के सूचनानुसार श्रीलंका के किस पूर्व कप्तान को मेलबोर्न क्लब की टीम मुलग्रेव का मुख्य कोच बनाया गया है — सनत जयसूर्या
वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) की भ्रष्टाचार निरोधक संहित के उल्लंघन के कारण खुद पर लगे बैन के खत्म होने के बाद 2021—22 सीजन के लिए यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
4 जून, 2021 के सूचनानुसार भारतीय एथलेटिक्स महासंघ 60वीं राष्ट्रीय अंतराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन 25 से 29 जून के बीच कहाँ पर किया जायेगा — पटियाला में
4 जून, 2021 के सूचनानुसार राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण विजेता और टोक्यो ओलम्पिक जाने वाले किस पहलवान को डोप टेस्ट में फेल कर दिया — सुमित मलिक
सुमित ने 125 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में टोक्यों के लिए कोटा हासिल किया था। यह दूसरा मौका है जब सुमित डोपिंग में फेल हुए है।
4 जून, 2021 के सूचनानुसार उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने यमुना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) को कितने करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरी दी है — 3725 करोड़ रुपये
4 जून, 2021 के सूचनानुसार आरबीआई ने वित्त वर्ष 2021—22 में वास्तविक जीडीपी की विकास दर 10.5 से घटाकर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है — 9.5 प्रतिशत
4 जून, 2021 के सूचनानुसार विदेशी मुद्रा भंडार कितना हो गया है — 600 अरब डॉलर
4 जून, 2021 के सूचनानुसार केंद्र सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने बाद उसके प्रमाणपत्र की वैधता 7 साल से बढ़ाकर कितना कर दिया है — आजीवन
4 जून, 2021 के सूचनानुसार फोर्ब्स पत्रिका में कप्तान विराट कोहली 229 करोड़ की कमाई के साथ शीर्ष 100 की सूची में उन्हें कौन—सा स्थान प्राप्त हुआ है — 59वां
कप्तान लगातार पांचवें साल फोर्ब्स पत्रिका में सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 शीर्ष खिलाडि़यों में शामिल एकमात्र भारतीय क्रिकेटर है
4 जून, 2021 के सूचनानुसार गेल गैस लिमिटेड के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है — रमन चड्डा
4 जून, 2021 के सूचनानुसार यूनीसेफ कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक सहयोग के तहत भारत में कितने ऑक्सीजन प्लांट लगा रहा है — 9 ऑक्सीजन प्लांट
4 जून, 2021 के सूचनानुसार केरल की विधानसभा में मुख्यमंत्री पनिराई विजयन की दूसरी सरकार ने पहले बजट को पेश किया गया। बजट को किसने पेश किया — वित्त मंत्री के.एन. बालागोपाल
केरल राज्य सरकार ने कोरोना के दूसरी लहर से निपटने के लिए 20000 करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया।
4 जून, 2021 के सूचनानुसार किस देश की सरकार ने ने ट्विटर पर अनिश्चित काल के लिए पाबंदी लगा दी है — नाइजीरिया
4 जून, 2021 के सूचनानुसार किस पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी का 76 साल की उम्र में निधन हो गया — उस्मान खान
4 जून, 2021 के सूचनानुसार किस ओलंपिक चैम्पियन खिड़ारी पर डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के चलते पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया है — ब्रायना मैकलीन
4 जून, 2021 के सूचनानुसार आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 15.47 लाख करदाताओं को कितने करोड़ रुपऐ लौटाए है — 26276 करोड़
4 जून, 2021 के सूचनानुसार केंद्रीय मंत्रीमंडल ने शहरी विकास पर किसके बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है — भारत—जापान
4 जून, 2021 के सूचनानुसार महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल लिमिटेड की किस सहायक कंपनी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) से नकद प्रबंधन समाधान के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की है — महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
4 जून, 2021 के सूचनानुसार 3 ट्रिलियन रुपये की मार्केट कैप हासिल करने वाली तीसरी भारतीय आईटी फर्म कंपनी कौन बन गई है — विप्रो
4 जून को दुनियाभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — इंटरनेशनल डे ऑफ इनोसेंट चिल्डे्रन विक्टिम्स ऑफ अग्रेशन
4 जून, 2021 के सूचनानुसार “इंडस बेस्ट फूड पार्क” का उद्घाटन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहाँ में किया — छत्तीसगढ़ में
Join Telegram Channel For PDF
and Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में गुजरात सरकार ने चक्रवाती तूफान ताउते से प्रभावित मछुआरों के लिए कितने करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है?
(A) 160 करोड़ रुपये
(B) 150 करोड़ रुपये
(C) 170 करोड़ रुपये
(D) 155 करोड़ रुपये
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
Buy E-Book
Rs. 15/- Only
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comments