Daily Current Affairs in Hindi | 31 May, 2021
- K.K. Lohani
- May 31, 2021
- 2 min read

Speedy Daily Current Affairs
31 May, 2021
30 मई को किस राज्य की स्थापना दिवस के रूप में मनाते है — गोवा
30 मई, 2021 के सूचनानुसार बहुचर्चित फिल्म 'द लव बोट’ के किस अभिनेता का निधन हो गया — गैविन मैकलियोड
30 मई, 2021 के सूचनानुसार भारत की किस महिला खिलाड़ी ने एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया — पूजा रानी
30 मई, 2021 के सूचनानुसार किसने दूसरी बार चैपियंस लीग फुटबॉल ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है — चेल्सी
30 मई को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — हिन्दी पत्रकारिता दिवस
30 मई, 2021 के सूचनानुसार गोवा में आईएनएस हंस पर किस अत्याधुनिक हैलिकॉप्टर को एयर एम्बुलेंस में बदला गया है — एम.के.—थर्ड
30 मई, 2021 सूचनानुसार कृषि में क्रांतिकारी बदलाव के लिए 'नैनो यूरिया’ का विकास किसने किया है — इफ्को
नैनो यूरिया पर्यावरण अनुकूल है और इससे खेती की लागत में 15 प्रतिशत की कमी आएगी। मृदा का उपज बढ़ाने के अलावा इससे उत्पादकता में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी।
30 मई, 2021 के सूचनानुसार किस देश में कोरोना वायरस के भारतीय और ब्रिटिश रूप के मिलेजुले रूप का पता चला है — वियतनाम
30 मई, 2021 के सूचनानुसार बिहारी की नीतिश कुमार सरकार ने राज्य में ट्टबाल सहायता योजना’ को ऐलान करते हुए कोरोना की वजह से अनाथ बच्चों के लिए कितने रुपये की आार्थिक सहायता देने का ऐलान किया है — 1500 रुपए मासिक (18 साल तक)
30 मई, 2021 के सूचनानुसार माली के अंतरिम राष्ट्रपति किसे घोषित किया गया — कर्नल असिमी गोइता
Join Telegram Channel For PDF
and Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में वर्ष 2021 के दौरान गैर बासमती चावल के निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है ?
(A) 143 प्रतिशत
(B) 145 प्रतिशत
(C) 148 प्रतिशत
(D) 146 प्रतिशत
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comments