Current Affairs in Hindi | 30 May, 2021
- K.K. Lohani
- May 30, 2021
- 3 min read
Updated: May 31, 2021

Daily Current Affairs
30 May, 2021
29 मई को किस दिवस के रूप में मनाया गया — अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस
यह दिवस न्यूजीलैंड के सर एडमंड हिलेरी और नेपाल की तेनजिंग नोर्गे शेरपा के 29 मई, 1953 को माउंट एवरेस्ट पर विजय पाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
29 मई को किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है — संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक अंतर्राष्ट्रीय दिवस
यह दिवस प्रत्येक वर्ष 29 मई को शांति रक्षकों के योगदान को श्रद्धांजलि देने और 1948 से संयुक्त राष्ट्र के झंडे तले अपनी जान गंवाने वाले चार हजार से अधिक शांति सैनिकों का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है।
संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक सेना में इस समय करीब 90 हजार सैन्य, पुलिस और नागरिक कर्मी तैनात है।
शांति रक्षक बल को 1988 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
29 मई, 2021 को असम सरकार ने कोविड के कारण माता—पिता खोने वाले बच्चों के कल्याण के लिए किस योजना घोषणा की है — मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना
29 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत मध्य प्रदेश के सभी ग्रामीण परिवारों को पीने योग्य पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राज्य को कितने करोड़ रुपए आवंटित किये है — 117 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त, 2019 को जल जीवन मिशन की घोषणा की थी जिसका उद्देश्य 2024 तक देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल कनेक्शन उपलब्ध कराना है।
29 मई, 2021 के सूचनानुसार जम्मू और कश्मीर में, प्रशासनिक परिषद् में उच्च न्यायालय के कम्प्यूटर अनुभाग के लिए कितने पद सृजित करने को मंजूरी दे दी है — 19 पद
29 मई, 2021 के सूचनानुसार जाने माने किस शिक्षा विद् और अन्ना विश्वविघालय के पूर्व कुलपति का 93 वर्ष की आयु में कोविड के कारण हो निधन गया — एम. अनंतकृष्णन
29 मई, 2021 के सूचनानुसार किस राज्य सरकार ने प्रत्येक अनाथ बच्चे के खाते में पांच लाख रुपये जमा किसे जाने की घोषणा की है — तमिलनाडु सरकार
29 मई, 2021 के सूचनानुसार वर्ष 2021 के दौरान गैर बासमती चावल के निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है — 146 प्रतिशत
29 मई, 2021 के सूचनानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड के कारण अपने अभिभावक खो चुके बच्चों के लिए किस योजना की घोषणा की है — पीएम केयर्स बाल योजना
29 मई, 2021 के सूचनानुसार ड्रोन के संचालन के लिए नो परमिशन — नो टेकऑफ (एनपी—एनटी) नीति के अनुसार कितने अतिरिक्त क्षेत्रों—ग्रीन जोन को मंजूरी दे दी गई है — 166
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि इन क्षेत्रों में जमीन की सतह से चार सौ मीटर की ऊँचाई तक ड्रोन का परिचालन करने के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।
29 मई, 2021 के सूचनानुसार शिक्षा मंत्रालय ने युवा लेखकों को परामर्श देने के लिए किस योजना की शुरूआत की — प्रधानमंत्री युवा योजना
29 मई, 2021 के सूचनानुसार राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है — कुलदीप सिंह (महानिदेशक सीआरपीएफ)
29 मई, 2021 के सूचनानुसार किसे यूनाइटेड नेशन ने जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण सम्मेलन (सीएमएस) के एम्बेसडर के पद से हटा दिया है — अभिनेता रणदीप हुड्डा
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें राजदूत के पद हटा दिया गया है।
29 मई, 2021 के सूचनानुसार रक्षा सचिव डॉ॰ अजय कुमार ने एनसीसी कैडेट को आधार सूचना और प्रशिक्षण सामग्री प्रदान करने के लिए किस ऐप को लॉच किया है — डीजी एनसीसी मोबाईल ट्रेनिंग ऐप 2.0
29 मई, 2021 के सूचनानुसार दिल्ली के किस स्टेडियम में दिल्ली का पहला ड्राइव—थ्रू कोरोना टीकाकरण केंद्र की शुरूआत की गई — छत्रसाल स्टेडियम
29 मई, 2021 के सूचनानुसार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के 30 मई को सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में किस दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है — सेवा दिवस
29 मई, 2021 के सूचनानुसार खादी एवं ग्रोमोघोग आयोग (केवीआईसी) को सरकार के विभिन्न विभागों से कितने करोड़ रुपये की खरीद आदेश मिले है — 45 करोड़ रुपये
29 मई, 2021 के सूचनानुसार द वॉल्ट डिज्नी कंपनी इस साल दक्षिण पूर्व एशिया में स्टार स्पोर्ट्स और फॉक्स स्पोर्ट्स सहित कितने चैनलों को बंद करने जा रही है — 100 चैनल
Join Telegram Channel For PDF
and Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में रिजर्व बैंक ने वाहन ऋण पोर्टफोलियों में नियामकीय अनुपालन में खामियों के लिए एचडीएफसी बैंक पर कितने करोड़ का जुमार्ना लगाया है?
(A) 15 करोड़ रुपये
(B) 10 करोड़ रुपये
(C) 18 करोड़ रुपये
(D) 07 करोड़ रुपये
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
RBI CHARGE 10 CR. PENALTY TO HDFC BANK.