top of page

Current Affairs in Hindi | 29 May, 2021

  • Writer: K.K. Lohani
    K.K. Lohani
  • May 29, 2021
  • 3 min read

Updated: May 29, 2021




Daily Current Affairs

29 May, 2021

  1. 28 मई को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — मासिक धर्म स्वच्छता दिवस

    1. इस वर्ष की थीम है — “मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए कार्ययोजना और निवेश”।

  2. 28 मई को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — एमनेस्टी अंतर्राष्ट्रीय दिवस

    1. एमनेस्टी अंतर्राष्ट्रीय संस्था की स्थापना लंदन में 1961में की गई थी।

    2. यह एक गैर—सरकारी संगठन है और मानवाधिकारों की रक्षा पर इसका प्रमुख ध्यान रहता है।

    3. विश्व भर में इस संस्था के 30 लाख से अधिक सदस्य और समर्थक है। संगठन का उद्देश्य मानवाधिकारों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाना और प्रताडि़त लोगों को न्याय दिलाना है।

    4. संगठन को 1977 में शांति के लिए नोबेल पुरस्कार और मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र का पुरस्कार 1978 में प्रदान किया गया था।

  3. 28 मई 2021 के सूचनानुसार नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कोविड महामारी के कारण अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध कब तक बढ़ा दिया गया है — 30 जून

  4. 28 मई 2021 के सूचनानुसार केंद्र सरकार दोपहर भोजन योजना के तहत विघार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए राशि उपलब्ध कराने का फैसला किया है इसके लिए कितने विघार्थियों को विशेष राहत उपाय उलब्ध कराने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है — 11 करोड़ 80 लाख विघार्थियों

  5. 28 मई 2021 के सूचनानुसार डॉक्टर रेड्डी प्रयोगशाला ने कोविड के उपचार के लिए डीआरडीओ की टू—डीजी दवा का मूल्य कितना निर्धारित किया है — 990 रुपये प्रति पैकेट

  6. 28 मई, 2021 के सूचनानुसार 20 करोड़ 54 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीके लगाकर, अमेरिका के बाद कौन—सा देश दूसरा सर्वाधिक टीके लगाने वाला देश बन गया है — भारत

  7. 28 मई, 2021 के सूचनानुसार किस देश ने नामीबिया में अपने उपनिवेश शासन के दौरान नरसंहार की घटना को स्वीकारते हुए इसके लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है — जर्मनी

    1. जर्मनी ने पांच वर्ष की वार्ता के बाद पहली बार नरसंहार की बात स्वीकार की है।

    2. विदेश मंत्री हीको मास ने एक बयान में कहा कि जर्मनी के कारण हुए इस नरसंहार को स्वीकार करते हुए सद्भावना के तौर पर 1 अरब 34 करोड़ डॉलर का कोष बनाया जा रहा है।

  8. 28 मई, 2021 के सूचनानुसार किसने चौथी बार सीरिया के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गए है — बशर—अल—असद

    1. असद सन् 2000 से सीरिया के राष्ट्रपति पद पर बने हुए है।

  9. 28 मई, 2021 के सूचनानुसार किस देश के राष्ट्रपति ने 1994 में रवांडा में हुए नरसंहार में अपनी भूमिका के लिए माफी मांगी है — फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों

  10. 28 मई, 2021 के सूचनानुसार भारतरत्न प्रोफेसर सीएनआर राव को अक्षय ऊर्जा स्रोतों और अक्षय भंडारण के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए किस पुरस्कार से नवाजा गया है — अंतर्राष्ट्रीय एनी अवार्ड 2020

  11. 28 मई, 2021 के सूचनानुसार संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा मिशन के दौरान अदम्य वीरता और बलिदान के लिए किन तीन भारतीय शांतिरक्षकों को मरणोपरांत संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया है — कॉरपोरल युवराज सिंह, इवान माइकल पिकार्डो एवं मूलचंद यादव

  12. 28 मई, 2021 के सूचनानुसार एशियाई प्रतिनिधि के तौर पर आइएयू परिषद में किसे चुना गया है — भारत के नागराज अडिगा

  13. 28 मई, 2021 के सूचनानुसार 19वें लॉस एंजिलिस भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएलए) में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के ऑडियंस अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है — निर्देशक अजीतपाल सिंह की फिल्म “फायर इन द माउंटेन्स”

  14. 28 मई, 2021 के सूचनानुसार कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूमस ने कोरोना वायरस रोधी टीका लगाने के लिए कितने करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की है — 11.65 करोड़ डॉलर

  15. 28 मई, 2021 के सूचनानुसार भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश कौन बन गया है — अमेरिका

    1. पहला — सिंगापुर, तीसरा — मॉरीशस

  16. 28 मई, 2021 के सूचनानुसार रिजर्व बैंक ने वाहन ऋण पोर्टफोलियों में नियामकीय अनुपालन में खामियों के लिए एचडीएफसी बैंक पर कितने करोड़ का जुमार्ना लगाया है — 10 करोड़ रुपये

  17. 28 मई, 2021 के सूचनानुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.865 अरब डॉलर बढ़कर किस उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है — 592.894 अरब डॉलर

  18. 28 मई, 2021 के सूचनानुसार ऑनलाइन किराना कारोबार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए किस कंपनी ने ऑनलाइन किराना बाजार मंच बिग बास्केट में शेयर अधिग्रहण करके अपना बहुमत बना लिया है — टाटा डिजिटल

  19. 28 मई, 2021 के सूचनानुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के बजट में कितने प्रतिशत वृद्धि की मंजूरी दी है — 16 प्रतिशत

  20. 28 मई, 2021 के सूचनानुसार वाहन कलपुर्जा कंपनी बॉश इंडिया ने कोविड—19 से निपटने के लिए सरकार के शोध संस्थान नीति आयोग को कितने यूरो की चिकित्सकीय सामग्री भेंट की है — 10 लाख यूरो




Join Telegram Channel For PDF

and Latest Updates



Todays Question : -


हाल ही में रॉ और आईबी के प्रमुखों का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है ?


(A) 30 जून, 2023

(B) 30 जून, 2024

(C) 30 जून, 2022

(D) 15 जून, 2024



आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।


दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद


3 Comments


Siddharth Agnihotri
Siddharth Agnihotri
May 31, 2021

30 June 2022

Like

Anand karmali
Anand karmali
May 30, 2021

Good its

Like

Nadeem Khan
Nadeem Khan
May 29, 2021

C 25 June 2022

Like
bottom of page