top of page

Current Affairs in Hindi | 28 May, 2021

  • Writer: K.K. Lohani
    K.K. Lohani
  • May 28, 2021
  • 2 min read

ree


Daily Current Affairs

28 May, 2021

  1. 27 मई, 2021 के सूचनानुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से किस पोर्टल की शुरूआत की — ई स्वास्थ्य सहायता सेवा और टेली परामर्श सेेहत ओपीडी

  2. 27 मई, 2021 के सूचनानुसार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज 'कोरोना मुक्त पंजाब अभियान’ के तहत किस पहल की शुरूआत की है — मिशन फतेह—2.0

  3. 27 मई, 2021 के सूचनानुसार किस राज्य सरकार ने राज्य में आवश्यक संरक्षण अधिनियम—एस्मा लागू कर दिया है — उत्तर प्रदेश सरकार

    1. इससे पहले यह अधिनियम 25 नवम्बर, 2020 को लागू किया गया था, जिसकी समय सीमा इस महीने की 25 May, 2021 को समाप्त हो गई।

    2. आवश्यक सेवा संरक्षण अधिनियम 1966 रेलवे, हवाई अड्डा, डाक और टेलीग्राफ जैसी आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों की हड़ताल को प्रतिबंधित करता है।

  4. 27 मई, 2021 के सूचनानुसार जीएसटी परिषद् की 43वीं बैठक की अध्यक्षता कौन करेगी — केन्द्र वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन

  5. 27 मई, 2021 के सूचानुसार रॉ और आईबी के प्रमुखों का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है — 30 जून, 2022

    1. आसूचना ब्यूरों (आईबी) निर्देशक — अरविंद कुमार

    2. रॉ के सचिव — समंत कुमार गोयल

  6. 27 मई, 2021 के सूचनानुसार कृषि एवं प्रसंस्करित खाद्य उत्पादों की निर्यात क्षमता को बढ़ावा देने के लिए एपीडा ने 27 मई को एक ऑनलाइन वैश्विक व्यापार मेले की शुरूआत की। बागवानी उत्पादों का यह व्यापार मेला कब तक चलेगा — 29 मई

  7. 27 मई, 2021 के सूचनानुसार पांचवी पीढ़ी की दूरसंचार सेवाएँ 5—जी पर स्मार्टफोन बनाने वाली किस कंपनी ने 3 जून को एक वैश्विक सम्मेलन का आयोजन कर रही है — रियल मी

    1. सम्मेलन का विषय वस्तु मेकिंग 5—जी ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी फॉर ऑल रखा गया है।

  8. 27 मई, 2021 के सूचनानुसार किस दवा कंपनी ने मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल के लिए क्लिनिकल परीक्षण करने के लिए डीसीजीआई की मंजूरी मांगी है — जायडस कैडिला

  9. 27 मई, 2021 के सूचनानुसार भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई नए शैक्षणिक सत्र से हिंदी सहित कितनी भारतीय भाषाओं में इसे पढ़ाने की मंजूरी दे दी है — आठ

  10. 27 मई, 2021 के सूचनानुसार जम्मू—कश्मीर के मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है — ए.के. मेहता

  11. 27 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्रीय वाणिज्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है — बीवीआर सुब्रमण्यम

  12. 27 मई, 2021 के सूचनानुसार बम्बई हाईकोर्ट ने कितने अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप मेें पदोन्नत किया है — दस

  13. 26 मई, 2021 के सूचनानुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के किस व्यक्ति को अमेरिका के महानिदेशक के साथ—साथ विदेश वाणिज्यिक सेवा और वाणिज्य विभाग में वैश्विक बाजारो के सहायक सचिव पद के लिए नामित किया है — अरुण वेंकटरमण




Join Telegram Channel For PDF

and Latest Updates

ree


Todays Question : -


हाल ही में अमेरिका स्थित सेवा इंटरनेशनल भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को कम करने के लिए कितने ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए फंड उपलब्ध करायेगा?


(A) 150

(B) 100

(C) 200

(D) 175



आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।


दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद


2 Comments


Vk Rajshree
Vk Rajshree
May 28, 2021

100

Like

Amit Soni
Amit Soni
May 28, 2021

100

Like
bottom of page