Current Affairs in Hindi | 27 May, 2021
- K.K. Lohani
- May 27, 2021
- 3 min read

Daily Current Affairs
27 May, 2021
26 मई, 2021 के सूचनानुसार किस देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया है — माली
26 मई, 2021 के सुचनानुसार पश्चिम बंगाल, उड़ीसा सहित अन्य राज्यों में भारी तबाही मचाने वाले यास तुफान का नामकरण किसने किया है — ओमान
26 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू—कश्मीर में जम्मू और श्रीनगर की खाघ जांच प्रयोगशालाओं को खाघ संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के उपबंध 43 के तहत किस लैबोट्रिज से मान्यता मिल गई है — नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एण्ड केलिब्रिशन लैबोट्रिज
26 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू—कश्मीर के अनंतनाग, बारामूला और जम्मू में 7 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से किस सेंटर को बनाया जा जाएगा — कॉमन इन्कूबेशन फेसिलिटी सेंटर
ये केंद्र एक वर्ष के भीतर बन कर तैयार हो जाएंगे और कृषि, बागवानी, दुग्ध और मत्स्य उत्पादन प्रसंस्करण और विपणन में मददगार होंगे।
26 मई, 2021 के सूचनानुसार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने आज बेंगलुरु में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.) गतिविधियों की समग्र जानकारी देनेवाले वेब पोर्टल की शुरू की। इस पोर्टल का क्या नाम है — आकांक्षा
26 मई, 2021 के सूचनानुसार अमेरिका स्थित सेवा इंटरनेशनल भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को कम करने के लिए कितने ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए फंड उपलब्ध करायेगा — 100
26 मई, 2021 के सूचनानुसार मीडिया में हो रही आलोचना के कारण किस किस देश के स्वास्थ्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया — चेक गणराज्य
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री श्री एरेनबर्गर कोरोना काल में इस्तीफा देने वाले चेक गणराज्य के चौथे स्वास्थ्य मंत्री बन गए।
26 मई, 2021 के सूचनानुसार किस कॉलेज ने वर्ष 2019—20 की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शहीद भगत सिंह ट्रॉफी जीत ली है — गुरु नानक देव विश्वविघालय (जीएनडीयू)
26 मई, 2021 के सूचनानुसार बांग्लादेश के किस खिलाड़ी ने आईसीसी की वनडे गेंदबाजी रैकिंग में तीन छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुँच गए है — मेहदी हसन
26 मई, 2021 के सूचनानुसार पूर्व भारतीय नेशनल टीम प्लेयर सुरेश रैना किस प्लेटफार्म से एक इन्फ्लुएंसर के रूप में जुड़ गए है — एमएक्स टकाटक
एमएक्स टकाटक एक शॉट विडियो एप है।
26 मई, 2021 के सूचनानुसार आयकर विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में 24 मई तक 15.45 लाख करदाताओं को कितने करोड़ का रिफंड जारी किया है — 25301 करोड़
26 मई, 2021 के सूचनानुसार पेंशन निधि नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना के तहत एसेट अंडर मैनेजमेंट कितने करोड़ को पार कर गया — 6 लाख करोड़
26 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्रीय राज्य आयुष मंत्री किरेन रिजिजू 27 मई को किस पोर्टल तथा ऐप के तीसरे संस्करण को लॉन्च करेंगे — क्रमशः भंडार पोर्टल तथा आयुष संजीवनी एप
26 मई, 2021 को किस स्वतंत्रता सेनानी का 103 वर्ष की आयु में निधन हो गया — एचएस दोरैस्वामी
26 मई, 2021 के सूचनानुसार कोरोना टीका लगवाने वाले दुनिया के पहले पुरुष का निधन हो गया, उनका क्या नाम था — विलियम शेक्सपियर
26 मई, 2021 के सूचनानुसार किस भारतीय वेटलिफ्टर ने वर्ल्ड जूनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 73 किग्रा॰ भारवर्ग में रजत पदक जीता — अचिंता श्युली
26 मई, 2021 के सूचनानुसार गुजरात सरकार (मुख्यमंत्री विजय रूपाणी) ने ताउते तूफान से प्रभावित किसानों के लिए कितने करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की है — 500 करोड़
26 मई, 2021 के सूचनानुसार भारत अगले कुछ महीने में किस देश से लंबे समय तक उड़ने वाले चार हेरोन ड्रोन लीज पर लेगा — इजराइल
Join Telegram Channel For PDF
and Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में ईरान में अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए कितने उम्मीदवारों को हिस्सा लेने की अनुमति दी गयी है ?
(A) 7
(B) 8
(C) 5
(D) 3
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद







Comments