Current Affairs in Hindi | 25 May, 2021
- K.K. Lohani
- May 25, 2021
- 4 min read

Daily Current Affairs
25 May, 2021
24 मई को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — राष्ट्रमंडल दिवस
24 मई, 2021 के सूचानुसार भारत और इस्राइल ने कृषि सहयोग के लिए कितने वर्ष के कार्यक्रम संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए है — तीन वर्ष
24 मई, 2021 के सूचनानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एन.एच.ए.) ने तेलंगाना में किस योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है — आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
आयुष्मान भारत योजना को राज्य की वर्तमान आरोग्यश्री योजना के साथ मिलाकर आयुष्मान भारत पी.एम.जे.ए.वाई. आरोग्य योजना बनाई गई है।
24 मई, 2021 के सूचनानुसार देश में पिछले वित्त वर्ष (2020—21) के दौरान कितने डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया है — 81 अरब 72 करोड़ डॉलर
प्रमुख निवेशक देशों में सिंगापुर ने सबसे अधिक 29 प्रतिशत निवेश किया।
2019—20 की तुलना में पिछले वित्तीय वर्ष में पूंजी बाजार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
24 मई, 2021 के सूचनानुसार परमाणु ऊर्जा आयोग के किस पूर्व अध्यक्ष का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया — श्रीकुमार बनर्जी
24 मई, 2021 के सूचनानुसार सरकार कोविड महामारी के कारण प्रत्येक ट्रांसजेंडर को कितने रुपए की सहायता उपलब्ध कराएगा — 1500 रुपए
24 मई, 2021 के सूचनानुसार भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास परिसंघ (ट्राईफेड) नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों के रूप में चिह्नित जिलों में किस योजना को लागू करने के लिए नीति आयोग के साथ साझेदारी करेगा — वन धन योजना
24 मई, 2021 के सुचनानुसार आँकड़ों के विश्लेषण पर आधारित एम.सी.ए.—21 संस्करण 3.0 के पहले चरण की शुरूआत किसने की — वित्त और कॉर्पोरेट कार्य राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर
संस्करण 3.0 के साथ संशोधित वेबसाइट, ई—बुक, ई—परामर्श मॉड्यूल और नई ई—मेल सेवा शुरू की गई है। ताकि संबंधित पक्षों के अनुभव को बेहतर बनाया जा सके।
24 मई, 2021 के सूचनानुसार रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) और भारतीय जैव प्रौद्योगिकी कम्पनी पैनेसिया बॉयोटेक ने किस देश में स्पुतनिक—वी का उत्पादन शुरू करने की घोषणा की है — भारत
आर.डी.आई.एफ. के साथ सहयोग से पैनैसिया बॉयोटेक हर साल दस करोड़ स्पुतनिक—वी का उत्पादन करेगी।
आर.डी.आई.एफ के अनुसार बद्दी में पैनैसिया बॉयोटेक द्वारा बनाई गई वैक्सीन की पहली खेप को गुणवत्ता नियंत्रण के लिए गैमेलिया सेंटर भेजा जाएगा।
स्पुतनिक—वी को भारतीय औषध महानियंत्रक ने आपात उपयोग की अनुमति प्रदान की है।
भारत में स्पुतनिक का पहला टीका 14 मई को लगाया गया था।
24 मई, 2021 के सूचनानुसार भारत बायोटेक ने वैक्सीन बूस्टर डोज का परीक्षण कहाँ पर शुरू किया है — एम्स दिल्ली तथा पटना में
24 मई, 2021 के सूचनानुसार किस कंपनी ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम की घोषणा की है — टाटा स्टील
स्कीम के तहत अगर किसी कर्मचारी की मौत कोरोना से हो जाती है तो कंपनी उसके परिवार वालों को मृत कर्मचारी/नॉमिनी की 60 वर्ष की आयु पूरी होने तक की अवधि तक सैलरी देगी। इसके अलावा उसके परिवार को सभी मेडिकल फायदे और हाउसिंग सुविधाएँ भी जारी रहेंगी। बच्चों की ग्रेजुएशन पूरी होने तक पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्च टाटा स्टील वहन करेगी।
24 मई, 2021 के सूचनानुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर में 1984 में हुए सिख दंगा मामलों की जाँच के लिए गठित किए गए विशेष जांच दल (एसआईटी) का कार्यकाल कितने महीनें के लिए बढ़ा दिया गया है — छह महीने
24 मई, 2021 के सूचनानुसार किस टेनिस खिलाड़ी को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के साथ जोड़ा गया है — अंकित रैना
24 मई, 2021 के सूचनानुसार पंजाब के मोहाली हॉकी स्टेडियम का नाम किसके नाम पर रखा जायेगा — पदमश्री बलबीर सिंह सिनियर
24 मई, 2021 के सूचनानुसार भारत में पहली बार किसने कोविड वैक्सीनेशन कैशबैक प्रोग्राम लॉच किया है — भारतपे
भारतपे के मर्चेन्ट्स को भारतपे ऐप के जरिए अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट स्कैन करने पर उनके बैंक खाते में रु॰ 300 का इंस्टेन्ट कैशबैक मिलेगा।
24 मई, 2021 के सूचनानुसार महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल लिमिटेड की इकाई महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एमआरएचएफएल) तथा सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक ने नकदी प्रबंधन समाधान के लिए साझेदारी की घोषणा की है — इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी)
24 मई, 2021 के सूचनानुसार इक्रा ने वित्त वर्ष 2020—21 की चौथी तिमाही में देश के सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है — 2 प्रतिशत
24 मई, 2021 के सूचनानुसार आयुर्वेदिक उत्पाद क्षेत्र की किस कंपनी ने डिजिटल बाजार में प्रवेश करते हुए नए उत्पाद लांच करने की घोषणा की है — कैमरी
लुधियाना की रहने वाली रितिका ने स्वास्थ्य को सबसे बड़ी संपति मानते हुए इस ब्रांड को एक सेल्फ फाइनेंस बूस्टस्ट्रैप्ड स्टार्टअप के तौर पर शुरू किया है।
24 मई, 2021 के सूचनानुसार पतंजलि उत्पाद कोरोनिल की कितने लाख किट हरियाणा में निशुल्क वितरित की जाएगी — एक लाख
24 मई, 2021 को फोर्ब्स के सूचनानुसार अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को पीछे छोड़ कौन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है — बर्नार्ड एरनॉल्ट
बर्नार्ड एरनॉल्ट दुनिया की सबसे बड़ी फैशन लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच के मालिक है।
24 मई, 2021 के सूचनानुसार एंटी-कोविड 'संजीवनी परियोजना’ किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया जाएगा — हरियाणा
Join Telegram Channel For PDF
and Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में एशिया कप के 2021 के संस्करण को स्थगितकर दिया गया, अब इसका आयोजन कब किया जाएगा ?
(A) 2023
(B) 2022
(C) 2026
(D) 2025
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
2023