Current Affairs in Hindi | 23 May, 2021
- K.K. Lohani
- May 23, 2021
- 3 min read

Daily Current Affairs
23 May, 2021
22 मई को किस दिवस के रूप में मनाया गया — जैव विविधता दिवस
22 मई, 2021 के सूचनानुसार किस राज्य की सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया है — बिहार एवं हिमाचल प्रदेश
म्यूकोरमाइकोसिस को महामारी अधिनियम 1857 के अंतर्गत महामारी घोषित किया गया है।
22 मई, 2021 के सूचनानुसार किस राज्य की विशेषज्ञ समिति ने ब्लैक फंगस के कारणों की जाँच कर रही विशेषज्ञ समिति ने अपनी शुरूआती रिपोर्ट सौंपी — कर्नाटक
इस रिपोर्ट में अस्पतालों को सलाह दी गई है कि ह्युमिडिफायर्स में शुद्ध जल इस्तेमाल करें। समिति के अनुसार नल के जल का इस्तेमाल करने के कारण कोरोना रोगियों में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं।
22 मई, 2021 के सूचनानुसार एनटीपीसी ने भूजल जीर्णोद्वार परियोजना से महाराष्ट्र के मौदा में अपने परिचालन क्षेत्र और आसपास के कितने गाँवों की मदद की है — 150 से अधिक
22 मई, 2021 के सूचनानुसार किस राज्य सरकार ने ऑक्सीजन आत्मनिर्भरता योजना शुरू की — महाराष्ट्र सरकार
22 मई, 2021 के सूचनानुसार नाइजीरिया के सेना प्रमुख का विमान दुर्घटना में मौत हो गई। उनका क्या नाम था — लेफ्टिनेंट जनरल इब्राहिम अत्ताहिरू
22 मई, 2021 के सुचनानुसार किस देश ने तीसरे बूस्टर डोज के लिए सात कोरोना वैक्सीनों का परीक्षण शुरू किया — ब्रिटेन
यह परीक्षण ऑक्सफोर्ड—एस्ट्राजेनेका, फाइजर—बायोएनटेक, मॉर्डना, नोवै—वैक्स, वालनेवा, जैनसेन और क्योरवैक कोविड वैक्सीनो का आकलन करेगा।
इस परीक्षण में सभी आयु वर्ग के 3 हजार उन लोगों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने दिसम्बर या जनवरी में वैक्सीन की पहली डोज ले ली है।
इस परीक्षण पर लगभग 1 करोड़ 93 लाख पाउंड खर्च होने की अनुमान है।
22 मई, 2021 के सूचनानुसार किस संगीतकार का नागपुर में निधन हो गया — विजय पाटिल उर्फ लक्ष्मण
22 मई, 2021 के सूचनानुसार जाने-माने किस संस्कृत विद्वान का निधन हो गया — महामहोपाध्याय पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी
22 मई, 2021 के सूचनानुसार ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो—कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किस ऐप को लॉन्च किया — नेशनल मोबाइल मॉटरिंग सॉफ्टवेयर (एनएमएमएस) तथा एरिया ऑफिसर मॉनिटरिंग ऐप
22 मई, 2021 के सूचनानुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उत्तर कोरिया के लिए किसे विशेष दूत नियुक्त किया है — सुंग किम
22 मई, 2021 के सूचनानुसार राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने संसद को भंग कर दिया है, वे किस देश की राष्ट्रपति है — नेपाल
22 मई, 2021 के सूचनानुसार अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष रूप में लगातार दूसरी बार किसे चुना गया है — डॉ॰ नरेंद्र ध्रुव बत्रा
बत्रा पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं जो लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए एफआईएच के अध्यक्ष बने है।
22 मई, 2021 के सूचनानुसार अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण अपने यहाँ इस वर्ष लॉन्च होने वाले मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) टी-20 टूर्नामेंट कब तक स्थगित करने की घोषणा की है — 2023
22 मई, 2021 के सूचनानुसार टोक्यो पैरालम्पिक में भारत की किस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने क्वालीफाई कर लिया है, साथ ही पैरालम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे युवा पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी बन गयी है — पलक कोहली
22 मई, 2021 के सूचनानुसार पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने अभिनेता राज कपूर और दिलीप कुमार की पुश्तैनी हवेलियों को खरीदने के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित कर दिए है — 2.30 करोड़ रुपये
Join Telegram Channel For PDF
and Latest Updates
Todays Question : -
विदेश मंत्री डॉ॰ एस जयशंकर 24 मई से किस देश की पाँच दिवसीय यात्रा पर जाएंगे?
(A) कनाडा
(B) रूस
(C) ब्रिटेन
(D) अमेरिका
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
D America
D. America
America