Current Affairs in Hindi | 21 May, 2021
- K.K. Lohani
- May 21, 2021
- 5 min read

Daily Current Affairs
21 May, 2021
20 मई को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — वर्ल्ड मेट्रोलॉजी डे
20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
20 मई, 2021 के सूचनानुसार किसने दूसरी बार केरल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली — पिनाराई विजयन
20 मई, 2021 के सूचनानुसार केन्द्र सरकार ने उर्वरक की वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों तक पुरानी दरों पर उर्वरक पहुँचाने के लिए डीएपी सब्सिडी कितना प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है — 140 प्रतिशत
20 मई, 2021 के सूचनानुसार भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड लक्षण वाले लोगों की घर में ही कोविड जांच के लिए किस किट की मंजूरी दे दी है — कोविसेल्फ किट
20 मई, 2021 के सूचनानुसार बांग्लादेश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'स्वाधीनता पुरस्कार’ कितने व्यक्तियों तथा संगठनों को प्रदान किया गया — क्रमशः 9 व्यक्ति तथा एक संगठन
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 'स्वाधीनता पुरस्कार’ ढाका में अपने आधिकारिक निवास गणबंधन में प्रदान किया।
'स्वाधीनता पुरस्कार’ बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम, विज्ञान और प्रौघोगिकी, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों और संगठनों को दिए जाते है।
यह पुरस्कार 1977 से प्रदान किया जा रहा है।
इस पुरस्कार की घोषणा बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस से पहले की जाती है। इसके अंतर्गत एक स्वर्ण पदक और पाँच लाख टका नकद प्रदान किये जाते है।
20 मई, 2021 के सूचनानुसार महाराष्ट्र के हीरवे बाजार को कोरोना मुक्त घोषित किया गया है यह महाराष्ट्र के किस जिले में पड़ता है — अहमदनगर जिला
20 मई, 2021 के सूूचनानुसार गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने चक्रवाती तूफान ताउते के कारण जान गंवाने वालों के आश्रितों को कितने रुपये नगद अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है — 4 लाख
20 मई, 2021 के सूचनानुसार कोविड-19 के वायरस का पता लगाने के लिए बेंगलुरू स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान में सोसायटी फॉर इनोवेशन एण्ड डेवलपमेंट के लिए किस स्टार्टअप ने अपनी तरह का पहला सेमी क्वांटिटेटिव इलेक्ट्रोकेमिकल-एलिसा विकसित किया है — पैथशोध
स्टार्ट अप पैथशेध ने इस परीक्षण उपकरण के निर्माण के लिए केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन से लाइसेंस प्राप्त किया था और स्वास्थ्य विज्ञान और प्रौघोगिकी संस्थान फरीदाबाद ने भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा परिषद् के दिशा-निर्देशों के अनुसार इसे मान्यता दी थी।
20 मई, 2021 के सूचनानुसार भारतीय खेल प्राधिकरण-साई कितने खिलाडि़यों, कोच और सहायक कर्मचारियों को चिकित्सा तथा दुर्घटना बीमा प्रदान करेगा — 13 हजार से अधिक
कोविड महामारी के मद्देनजर सभी खिलाडि़यों और सहयोगी कर्मचारियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
साई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के सभी राष्ट्रीय शिविरों तथा खेलो इंडिया में भाग लेने वाले तथा जूनियर शिविर में प्रशिक्षण करने वाले सभी खिलाडि़यों को पांच लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। खिलाडि़यो की दुर्घटना या मृत्यु होने पर 25 लाख रुपये भी दिए जाएंगे।
20 मई, 2021 के सूचनानुसार जर्मनी के किस पूर्व मिडफील्डर तथा विश्वकप विजेता खिलाड़ी ने बुंडेसलीगा सत्र समाप्त होने के बाद फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे — सामी खेडिरा
34 वर्षीय सामी ने अपने फुटबॉल कैरियर की शुरूआत स्टटगार्ट में की थी, जहाँ उन्होंने 2007 बुंडेसलीगा खिताब जीता था।
2014 में खेदिरा ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 77 मैच खेले हैं।
20 मई, 2021 के सूचनानुसार ऑक्सीजन पुनर्चक्र प्रणाली यानी ओआरएस किसने तैयार की है — भारतीय नौसेना ने
ओआरएस में इस्तेमाल होने वाले सभी घटक स्वदेशी है और देश में अच्छे खासे मौजूद है।
ओआरएस प्रोटोटाइप की कुल लागत 10 हजार रुपये रखी गई है, जबकि ऑक्सीजन के पुनर्चक्र के कारण रोजाना 3 हजार रुपये की बचत सोची गई है।
20 मई, 2021 के सूचनानुसार आयकर विभाग कब से नया ई-फाइलिंग पोर्टल जारी करेगा — 7 जून
आयकर विभाग पुराने पोर्टल ‘www.incometaxindiaefiling.gov.in’ की जगह नया पोर्टल ‘www.incometax.gov.in’ होगा। इसका उद्देश्य करदाताओं को आधुनिक और सुविधा जनक अनुभव प्रदान करना है।
20 मई, 2021 के सूचनानुसार भारतीय सेना का पहला किस विध्वंसक जहाज को 41 सालों बाद 21 मई को सेवामुक्त किया जाएगा — आईएनएस राजपूत
आईएनएस राजपूत को पहली बार 4 मई, 1980 को कमीशन किया गया था। यह भारतीय नौसेना का पहला विध्वंसक जहाज है, जिसने रूसी विध्वंसक जहाज काशीन की जगह ली थी।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आईएनएस राजपूत को विशाखापत्तनम के नौसेना डॉकयार्ड में एक समारोह के दौरान सेवामुक्त किया जाएगा।
आईएनएस राजपूत को पश्चिमी और पूर्वी दोनों बेड़े में सेवा देने का गौरव प्राप्त है।
आईएनएस राजपूत का निर्माण निकोलेव (वर्तमान यूक्रेन) में 61 कम्युनार्ड्स शिपयार्ड में उनके मूल रूसी नाम 'नादेजनी’ के तहत किया गया था जिसका मतलब है 'होप’।
यह भारतीय नौसेना का पहला ऐसा पोत है, जिसे थल सेना की राजपूत रेजीमेंट से संबद्ध किया गया था।
इसके पहले कमांडिग ऑफिसर कैप्टन गुलाब मोहनलाल हीरानंदानी थे।
20 मई, 2021 के सूचनानुसार सुप्रीम कोट कॉलेजियम ने किसे इलाहाबाद हाईकोट के मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है — न्यायाधीश संजय यादव
न्यायमुर्ति यादव को 14 अप्रैल को कार्यकारी मुख्य न्यायायाधीश नियुक्त किया गया था।
20 मई, 2021 के सूचनानुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मार्च-2021 में कितने लाख नये अंशधारक जोड़ें है — लगभग 11.22
ईपीएफओ के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 77.08 लाख अंशधारक जोड़े गए।
मार्च-2021 में लगभग 2.42 महिला अंशधारक भविष्य निधि में शामिल हुई जो महीने के दौरान कुल अंशधारक का 21.56 फीसदी है।
20 मई, 2021 को राजस्थान के किस पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हो गया — जगन्नाथ पहाडि़या
20 मई, 2021 के सूचनानुसार अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की एथलीट्स समिति का सदस्य किस भारतीय पुरुष फील्ड हॉकी खिलाड़ी को नियुक्त किया गया है — श्रीजेश पराटू
पराटू के अलावा पोलैंड की मार्लेना रयाबचा, दक्षिण अफ्रीका के मोहम्मद मियां और ऑस्ट्रेलिया के मैट स्वावन भी समिति के सदस्य बने है।
अमेरिका के स्टीव होर्गन को एफआईएच नियम समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को भी मंजूरी दी गई है।
20 मई, 2021 के सूचनानुसार श्रीलंका में होने वाले किस क्रिकेट टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है — एशिया कप
20 मई, 2021 के सूचनानुसार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में कितने हजार दर्शको के मौजूदगी को मंजूरी दी जाएगी — चार हजार
20 मई, 2021 के सूचनानुसार भारत बायोटेक ने गुजरात के अंकलेश्वर में चिरोन बेहरिंग (भारत बायोटैक की पूर्ण स्वामित्व सहायक कंपनी) में कोवाक्सिन की कितने डोज का उत्पादन की घोषणा की है — 20 करोड़
20 मई, 2021 के सूचनानुसार बनारस का गंगाघाट समेत कितने स्थलों को विश्व धरोहर की संभावित सूची में शामिल किया गया है — 6
विश्व की प्राचीनतम नगरी वाराणसी का गंगाघाट रिवर फ्रंट, महाराष्ट्र का मराठा सैन्य वास्तुकला, कांचीपुरम के मंदिर, जबलपुर का भेड़ाघाट-लम्हेटाघाट, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और हायर बेंकल विश्व धरोहर की संभावित सूची में शामिल हो गया है।
20 मई, 2021 के सूचनानुसार भारत-अमेरिकी सीईओ मंच के लिए अमेरिकी वर्ग में कितने कॉर्पोरेट हस्तियों को नियुक्त करेगी — 20
20 मई, 2021 के सूचनानुसार किस देश ने हर मौसम में समुद्री पर्यावरण पर निगरानी रखने वाली प्रणाली बनाने की कोशिशों के तहत एक नए उपग्रह को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया है — चीन
चीनी मीडिया के अनुसार एक लॉग मार्च-4बी रॉकेट ने उत्तर पश्चिम चीन में जिउकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से हेयांग-2डी (एचवाई-2डी) उपग्रह को लेकर उड़ान भरी।
यह हर मौसम में 24 घंटे त्वरित समुद्र निगरानी करने वाली प्रणाली के निर्माण के लिए एचवाई-2बी और एचवाई-2सी उपग्रहों के साथ युग्म बनाएगा।
20 मई, 2021 के सूचनानुसार ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक एशिया के दूसरे अमीर व्यक्ति कौन बन गए है — गौतम अडानी
प्रथम — मुकेश अंबानी
ब्लूमबर्ग की इस सूची में 14 वें स्थान पर गौतम अडानी पहुँच गए है जबकि मुकेश अंबानी 13वें स्थान पर है।
Join Telegram Channel For PDF
and Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में ताऊते तूफान से तबाह हुए इलाकों के पुनर्वास कार्य के लिए कितनी अरब रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है ?
(A) 9 अरब
(B) 10 अरब
(C) 11 अरब
(D) 12 अरब
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
आप सभी दोंस्तो को कमेंट करने के लिए धन्यवाद
Right Answer is (B)
10 Arab
10
10 Arab