Current Affairs in Hindi | 20 May, 2021
- K.K. Lohani
- May 20, 2021
- 3 min read

Daily Current Affairs
19 May, 2021
19 मई, 2021 के सूचनानुसार कैम्ब्रिज विश्वविघालय के भारतीय मूल के किस ब्रितानी रसायनशास्त्री को उनके साथी डेविड क्लेनरमैन को डीएनए का अध्ययन त्वरित, सटीक और किफायती बनाने में मदद करने वाली क्रांतिकारी अनुक्रमण तकनीक विकसित करने के लिए विज्ञान एवं प्रौघोगिक के क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित पुरस्कर '2020 मिलेनियम टेक्नोलॉजी प्राइज’ से सम्मानित किया गया — शंकर बालासुब्रमण्यन
'टेकनोलॉजी अकेडमी फिनलैंड’ प्रत्येक दो साल के अंतराल पर 2004 से यह पुरस्कार देती आ रही है
भारत में जन्मे औषधीय रसायन शास्त्र के ब्रितानी प्रोफेसर बालासुब्रमण्यन और ब्रितानी जैव भौतिकी रसायन शास्त्री क्लेनरमैन ने मिलकर 'सोलेक्सा-इलुमिना नेक्स्ट जेनरेशन डीएनए सीक्वेंसिंग' (एनजीएस) की खोज की, जिसकी मदद से किसी भी जीव के संपूर्ण डीएनए अनुक्रमण का पता लगाने की प्रक्रिया त्वरित, सटीक और किफायती बनाने में मदद मिली। यह तकनीक कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मानवता के लिए अहम साबित हो रही है।
19 मई, 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार में किस मंत्री का निधन हो गया — विजय कश्यप
19 मई, 2021 के सूचनानुसार किस रशियन ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में 23.93 सेकेण्ड का समय निकालकर अपने पिछले तीन साल पुराना विश्व रिकॉर्ड में 0.07 सात सेकेण्ड का सुधार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है — तैराक क्लिमेंट कोलेसनिकोव
19 मई, 2021 के सूचनानुसार प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में ताऊते तूफान से तबाह हुए इलाकों के पुनर्वास कार्य के लिए कितनी अरब रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है — 10 अरब
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी प्रभावित राज्यों में चक्रवात ताउते के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
19 मई, 2021 के सूचनानुसार महाराष्ट्र सरकार म्युकोरमाइकोसिस से पीडि़त मरीजों को इलाज किस योजना के तहत करेगी — महात्मा ज्योति राव फुले
19 मई, 2021 के सूचनानुसार कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन लगाये जाने से हुए नुकसान के लिए कितनी करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है — 1250 करोड़ रुपये
कर्नाटक मुख्यमंत्री — बी.एस. येदियुरप्पा
19 मई, 2021 के सूचनानुसार किस राज्य सरकार ने राज्य में स्थापित किए जाने वाले नये ऑक्सीजन संयंत्रों को मुफ्त बिजली देने का फैसला किया है — असम सरकार
राज्य में मौजूदा ऑक्सीजन संयंत्रों के लिए 20 प्रतिशत बिजली मुफ्त मिलेगी।
19 मई, 2021 के सूचनानुसार गूगल ने अपने किस वैश्विक उत्पाद को लॉन्च किया है — न्यूज शोकेस
गूगल ने 30 न्यूज पब्लिशर्स के साथ मिलकर न्यूज शोकेस रोलआउट किया है।
इसके साथ ही गूगल भारत में अगले तीन वर्षों के दौरान समाचार संगठनों और पत्रकारिता विघालयों के 50000 पत्रकारों और पत्रकारिता के छात्रों को डिजिटल हुनर सिखाएगा।
19 मई, 2021 के सूचनानुसार अमरीकि फार्मास्यूटिकल कंपनी जॉनसन एण्ड जॉनसन ने तेलंगाना की किस कंपनी के साथ कोविड-19 वैक्सीन के उत्पादन के लिए समझौता किया है — बॉयोलॉजीकल ई लिमिटेड
जैनसेन कोविड-19 नाम की इस वैक्सीन को अमरीका, यूरोप और थाईलैंड तथा दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों में स्वीकृति मिल चुकी है।
19 मई, 2021 के सुचनानुसार पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है — मोईद युसूफ
19 मई, 2021 के सूचनानुसार अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अपने रिन्यूएबल ऊर्जा पोर्टफोलिया में 4954 मेगावॉट जोड़ने के लिए किन कंपनियों का अधिग्रहण करेगी — जापान के सॉफ्टबैंक और भारत के भारती समूह से एसबी एनर्जी इंडिया का
यह भारत के रिन्यूएबल ऊर्जा क्षेत्र का सबसे बड़ा सौदा है। यह सौदा लगभग 3.5 अरब डॉलर का है।
इस सौदे के साथ ही एसबी एनर्जी भारतीय बाजार से बाहर हो जाएगी।
19 मई, 2021 को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किस प्रसिद्ध तमिल लेखक एवं उपन्यासकार का निधन हो गया — राजनारायण
19 मई, 2021 को किस हृदय रोग विशेष का कोरोना के कारण मौत हो गई — डॉक्टर प्रभात कुमार
डॉ॰ प्रभारत पटना शहर में एंजियोप्लास्टी शुरू करने वाले पहले डॉक्टर थे।
Join Telegram Channel For PDF
and Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में खेल मंत्रालय ने पूर्व एशियाई स्वर्ण पदक विजेता जोसफ जेम्स के लिए कितने रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है?
(A) 2.5 लाख
(B) 3.25 लाख
(C) 4.5 लाख
(D) 1.5 लाख
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comentarios