Current Affairs in Hindi | 19 May, 2021
- K.K. Lohani
- May 19, 2021
- 4 min read

Daily Current Affairs
19 May, 2021
18 मई को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस
18 मई को प्रत्येक वर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — विश्व एड्स वैक्सीन दिवस
18 मई, 2021 के सूचनानुसार किस पूर्व केन्द्रीय मंत्री का निधन हो गया — चमन लाल गुप्ता
18 मई, 2021 को केन्द्र सरकार के सूचनानुसार रबी फसल के गेहूँ की खरीद में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई — 24 प्रतिशत
18 मई, 2021 के सूचनानुसार केन्द्र सरकार ने म्युकोरमाइकोसिस के रोगियों को राहत पहुँचाने के लिए किस फंगल रोधी दवाई का उत्पादन बढ़ा दिया है — एल्फोटेरीसीन—बी
ब्लैक फंगस (म्युकोरमाइकोसिस) से पीडि़त होने पर चेहरा सुन्न हो जाता है। एक तरफ नाम बंद हो सकती है या आँखों में सूजन हो सकती है और दर्द भी होता है।
यह वातावरण में मौजूद म्युकोरमाइकेट्स नामक फफूंद की वजह से होने वाले संक्रमण से होता है।
18 मई, 2021 के सूचनानुसार राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) ने अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर किस ऐप्प की शुरूआत की — ऑडियो-विजुअल गाइड ऐप
इसकी मदद से दर्शक संग्रहालय में मौजूद कलाकृतियों के बारे में सुनकर और देखकर पूरी जानकारी ले सकेंगे।
18 मई, 2021 को जाने-माने किस हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन हो गया — डॉ. के.के. अग्रवाल
18 मई, 2021 को नेपाल और हंगरी के किस पूर्व राजदूत का निधन हो गया — अरविन्द देव
18 मई, 2021 के सूचनानुसार किसने भारतीय भाषा सीखने का ऐप बनाने के लिए नवाचार चुनौती प्रतियोगिता की शुरूआत की है — माईगाँव
इस नवाचार चुनौती को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत की सांस्कृतिक विविधता को आपसी सम्पर्क के माध्यम से मनाने की परिकल्पना को साकार करने के लिए शुरू किया गया है।
ऐप बनाने का उद्देश्य क्षेत्रीय भाषा में साक्षरता को बढ़ावा देना और बेहतर सांस्कृतिक ज्ञान उत्पन्न करना है।
18 मई, 2021 के सूचनानुसार केन्द्र ने किस थेरेपी को कारगर नहीं पाये जाने के कारण कोविड उपचार प्रोटोकॉल से हटा दिया है — प्लाज्मा थेरेपी
18 मई, 2021 के सूचनानुसार फाइजर की कोविड वैक्सीन का भंडारण अब फ्रिज के तापमान पर कितने दिनों तक किया जा सकता है — एक महीने
इसके पहले सुरक्षित भंडारण का समय पांच दिन था।
आमतौर पर इसके भंडारण और परिवहन के लिए तापमान शून्य से 60 से 80 डिग्री नीचे होना आवश्यक है।
18 मई, 2021 के सूचनानुसार किस देश ने कोविड टीकों की जल्द से जल्द आपूर्ति प्राप्त करने के लिए राजनयिक समूह का गठन किया है — ताईवान
18 मई, 2021 के सूचनानुसार अमरीकी राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने अगले छह सप्ताह में वैश्विक स्तर पर कितने कोविड टीका साझा करने की घोषणा की है — आठ करोड़ खुराक
यह संख्या अब तक किसी अन्य देश द्वारा साझा किए गए टीकों से पाँच गुना अधिक है और जून के अंत तक अमरीका में निर्मित वैक्सीन का 13 प्रतिशत है।
आठ करोड़ टीकों में से दो करोड़ मॉडर्ना, फाइजर तथा जॉनसन एण्ड जॉनसन और एस्ट्राजेनेका कम्पनी के टीके शामिल हैं।
18 मई, 2021 के सूचनानुसार किसी परिवार के प्रमुख सदस्य की मृत्यू कोविड—19 से हुई है उनके लिए दिल्ली सरकार उन परिवारों को कितनी अनुग्रह राशि प्रदान करेगी — पचास हजार
इसके अलावा प्रत्येक परिवार को ढाई हजार रुपए की मासिक पेंशन भी दी देगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल के अनुसार कोविड के कारण माता—पिता की मौत के बाद बेसहारा बच्चों को ढाई हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। यह राशि इन बच्चों को पच्चीस वर्ष की आयु तक उपलब्ध कराई जाएगी और उन्हें मुफ्त शिक्षा भी प्रदान की जाएगी।
18 मई, 2021 के अनुसार खेल मंत्रालय ने खिलाडि़यों के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण योजना के तहत पूर्व एशियाई स्वर्ण पदक विजेता जोसफ जेम्स के लिए कितने रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है — 2.5 लाख
18 मई, 2021 के सूचनानुसार एटीपी की जारी टेनिस रैंकिंग में पहले और तीसरे स्थान पर कौन बने हुए है — क्रमशः नोवाक जोकोविच (सर्बिया) तथा राफेल नडाल (स्पेन)
रूस के डेनिल मेदवेदेव दूसरे स्थान पर है।
18 मई, 2021 को बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अनुसार बंगलादेश क्रिकेट टीम की घरेलू श्रृंखलाओं के अधिकार को किसने खरीद लिया है — मार्केटिंग एजेंसी बैन टेक
इसके लिए उसने बंगलादेशी मुद्रा में 161.5 करोड़ रुपए यानी 19.07 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कीमत चुकाई है।
बंगालादेश पुरुष क्रिकेट टीम की घरेलू श्रृंखलाओं के लिए मिले यह प्रसारण अधिकार 18 मई 2021 से 5 अक्टूबर 2023 तक मान्य रहेंगे।
18 मई, 2021 के सूचनानुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टेस्ट टीम के किस पूर्व सलामी बल्लेबाज को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है — शिव सुंदर दास
18 मई, 2021 के सूचनानुसार मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने गाजा पट्टी के पुनर्निमार्ण प्रयासों के लिए कितने करोड़ का आवंटन की घोषणा की है — 50 करोड़ डॉलर
Join Telegram Channel For PDF
and Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में केंद्र जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन के लिए 15 राज्यों को कितने करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है ?
(A) 5800 करोड़ रुपये
(B) 5950 करोड़ रुपये
(C) 6150 करोड़ रुपये
(D) 5950 करोड़ रुपये
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
5950 crore Rs.