Current Affairs in Hindi | 18 May, 2021
- K.K. Lohani
- May 18, 2021
- 5 min read

Daily Current Affairs
18 May, 2021
17 मई को प्रत्येक वर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — विश्व उच्च रक्तचाप दिवस
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 2021 का विषय — अपने रक्तचाप को मापें, इसे नियंत्रित करें, लंबे समय तक जीवित रहें।
17 मई को प्रत्येक वर्ष विश्व दूरसंचार दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
17 मई, 2021 के सूचनानुसार 69वीं अंतर्राष्ट्रीय मिस यूनिवर्स 2020 का ताज किसने अपने नाम किया — एंड्रिया मेजा (मैक्सिको)
इस समारोह का आयोजन फ्लोरिडा में सेमिनोल हार्ड रॉक होटल में यिका गया था।
मिस यूनिवर्स 2020 प्रतियोगिता में ब्राजिल की जुलिया गामा फर्स्ट रनरअप रही।
भारत की एडलिन कैस्टेलिनो थर्ड रनरअप रही।
17 मई, 2021 के सूचनानुसार 10वाँ इटैलियन ओपन का खिताब विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर किसने जीता — राफेल नडाल
वहीं महिला सिंग्लस के खिताबी मुकाबले में विश्व में 15वीं वरीयता प्राप्त इगा स्वेतेक ने चेक गणराज्य की नौवीं वरीयता प्राप्त कैरोलीना प्लिसकोवा को हराकर इटैलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया।
पुरुष डबल्स में दूसरी वरीयता प्राप्त क्रोट्स निकोला मैटिक और मेट पैविक की जोड़ी ने पांचवीं वरीयता प्राप्त राजीव राम और जो सैल्सबरी की जोड़ी को हराकर छठा इटैलियन ओपन का खिताब जीता।
महिलाओं के डबल्स मुकाबले में शैराॅन फिचमैन और ग्यूलियाना ऑलमॉस की जोड़ी ने क्रिस्टीना और वॉनद्रोसोवा की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया।
17 मई, 2021 के सूचनानुसार डीआरडीओ द्वारा तैयार किस कोविडरोधी दवा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने जारी किया — टू-डीऑक्सी डी-ग्लूकोज
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने डॉक्टर रेड्डीज लैब के साथ मिलकर इस दवा को विकसित किया है।
भारतीय औषधि महानियंत्रक ने हाल ही में इस दवा के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे कोविड रोगियों की ऑक्सीजन पर निर्भरता 40 प्रतिशत कम होगी।
टू—डी जी दवा पाउडर के रूप में उपलब्ध है जिसे पानी में घोलकर लेना होता है। यह दवा संक्रमित कोशिकाओं में पहुँचकर वायरस को बढ़ने से रोकती है।
17 मई 2017 के सूचनानुसार मुम्बई के इंजीनियरिंग के विघार्थी निहाल सिंह आदर्श ने चिकित्साकर्मियों को ड्यूटी के दौरान लम्बे समय तक पीपीई किट पहनने से छूटने वाले पसीने से निजात दिलाने के लिए किस टेक्नोलॉजी का विकास किया है — कोव-टैक वेंटिलेशन सिस्टम
इसके तहत परंपरागत पीपीई किट में थोड़े बदलाव के साथ यह वेंटिलेशन सिस्टम लगाया जाएगा।
इससे पीपीई किट के इस्तेमालकर्ता को केवल 100 सेकेण्ड के बाद ताजा हवा मिलने लगती है।
17 मई, 2021 को नई दिल्ली में कोविड—19 पर उच्चस्तरीय मंत्रिसमूह की 26वीं बैठक के अनुसारं कोविन पोर्टल हिन्दी सहित अब कितने क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगी — 14
कोविन पोर्टल का उपयोग टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने में किया जाता है।
17 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्र जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन के लिए 15 राज्यों को कितने करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है — 5950 करोड़ रुपये
15 अगस्त, 2019 को जल जीवन मिशन की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल के जरिए पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराना है।
वर्तमान में गोवा, तेलंगाना, अंडमान निकोबार द्वीप समूह तथा पुदुचेरी हर घर जल राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बन गए है।
17 मई, 2021 के सूचनानुसार कोविड महामारी के बावजूद महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत कितने लाख कामगारों को काम दिया गया — 1 करोड़ 85 लाख
मई, 2019 में दिए गए काम की तुलना में 52 प्रतिशत अधिक है।
17 मई, 2021 के सूचनानुसार केन्द्र सरकार की ओर से तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) को कितने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने की जिम्मेदारी दी गई है — 1 लाख
ओएनजीसी के अनुसार अन्य देशों के विक्रेताओं को 34 हजार 673 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की तुरन्त आपूर्ति का ऑडर दिया गया है जबकि देश के विनिर्माणकर्ताओं को 40 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने का ऑर्डर दिया गया है।
17 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ॰ रमेश पोखरियाल निशंक को किस पुरस्कार से नवाजा जाएगा — अंतर्राष्ट्रीय अजेय स्वर्ण पदक (इंटरनेशनल इनविन्सिबल गोल्ड मेडल)
महर्षि संगठन के अध्यक्ष डॉ॰ टोनी नाडर के अनुसार डॉ॰ निशंक को लेखन तथा सामाजिक और सार्वजनिक जीवन के माध्यम से मानवता की उत्कृष्ट सेवा के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा।
इस वर्ष गुरु पूर्णिमा पर केंद्रीय मंत्री को यह पुरस्कार औपचारिक रूप से प्रदान किया जाएगा।
17 मई, 2021 के सूचनानुसार नगालैंड में कोहिमा के किस अस्पताल में पहला प्रैशर स्वींग एडजॉप्शन (पीएसए) ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र को शुरू किया गया — नगा अस्पताल प्राधिकरण में
17 मई, 2021 के सूचनानुसार भारत की थोक मूल्य मुद्रास्फीति अप्रैल में बढ़कर कितना प्रतिशत हो गया — 10.49 प्रतिशत
17 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने किस योजना के तहत वृद्धजनों के लिए 'कॉल सेंटर’ शुरू किये है — एल्डरलाइन योजना
17 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक’ ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अटल एकादमी के कितने ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्रामों (एफडीपी) का उद्घाटन किया — 15
17 मई, 2021 के सूचनानुसार भारत की सबसे बड़ी किस मोबाइल ब्रॉडबैंक कंपनी अंतर्राष्ट्रीय सबमरीन केबल सिस्टम बना रहा है — रिलायंस जियो
रिलायंस जियो अगली पीढ़ी के 16000 किमी॰ के दो सबमरीन केबल डालेगा जिससे पूरे भारतीय क्षेत्र की डेटा जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।
17 मई, 2021 को किस प्रसिद्ध इतिहासकार का कोरोना के कारण देहरादून में 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया — लाल बहादुर वर्मा
17 मई, 2021 के सूूचनानुसार इंग्लैंड के किस खिलाड़ी ने कोहनी में दर्द के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरज से बाहर हो गए है — जोफ्रा आर्चर
17 मई, 2021 के सूचनानुसार वाधवानी फाउंडेशन (डब्ल्यूएफ) दस लोकोपकारी संस्थाओं और गैर सरकारी संगठनों को कितने डॉलर का अनुदान देगी — 10 लाख डॉलर
17 मई, 2021 के सूचनानुसार किसने कृषि से जुड़े हितधारकों के लिए अपने प्लेटफार्म पर ई—ऑक्शन सेवा शुरू करने की घोषणा की है — एग्री—फिटनेस स्टार्टप ओरिगो
17 मई, 2021 के सूचनानुसार वन्यजीव (वाइल्डलाइफ) फोटोग्राफी के 'बिग—5’ में भारत के किस पशु का नाम शामिल किया गया है — राष्ट्रीय पशु एशियाई बाघ
बिग-5 : बिग-5 शब्द का इस्तेमाल पहले के समय में अफ्रीका में शिकारियों द्वारा किया जाता था। तब बिग—5 में हाथी, गैंडा, तेंदुआ, जंगली भैंसा और शेर आते थे। जो शिकारी इन पांचो जानवरों को मार देता था माना जाता था कि उसने बिग-5 पूरा किया है। नए बिग-5 का उद्देश्य जानवरों को बंदूक से मारने का नहीं बल्कि कैमरे से उनकी तस्वीरों का शिकार करने का है।
17 मई, 2021 के सूचनानुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा) का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन किसे नामित किया है — सुप्रीम कोर्ट के जज उदय उमेश ललित को
Join Telegram Channel For PDF
and Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में रेलवे ने पांच वर्ष में कितने रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा शुरू की है ?
(A) 8000
(B) 7000
(C) 6000
(D) 5000
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद







Please provide some Rajasthan question
Good material
6000