top of page

Current Affairs in Hindi | 17 May, 2021

  • Writer: K.K. Lohani
    K.K. Lohani
  • May 17, 2021
  • 3 min read



Daily Current Affairs

17 May, 2021

  1. 16 मई को प्रत्येक वर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — विश्व कृषि पर्यटन दिवस

  2. 16 मई, 2021 के सूचनानुसार एयर इंंडिया की उड़ाने 34200 किलो जीरोलाइट लेकर बैंगलुरु पहुँचा। यह कहाँ से लाया गया है — रोम (इटली)

    1. कोविड महामारी के बीच देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार जीओलाइट आयात कर रही है।

    2. जियोलाइट: जिओलाइट एल्युमिनोसिलिकेट खनिज हैं वे सूक्ष्म छिद्रयुक्त पदार्थ हैं जिनका उपयोग अधिशोषक और उत्प्रेरक के रूप में किया जाता है।

    3. यह इस संबंध में यह पहली खेप है। एयर इंडिया 15 से अधिक उड़ानों के जरिये जिओलाइट आयात करेगी।

    4. इसके जरिये डीआरडीओ की प्रौघोगिकी के इस्तेमाल से देश भर में करीब 500 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने में मदद मिलेगी।

  3. 16 मई, 2021 के सूचनानुसार केरल के तट पर किस चक्रवाती तुफान के ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है — ताऊ-ते

    1. 13 देश करते है चक्रवातों का नामकरण, जाने, पुराने तूफानों से लेकर ताउते तक की कहानी।

  4. 16 मई को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया — सिक्किम

  5. 16 मई, 2021 की सूचनानुसार रेलवे ने पांच वर्ष में कितने रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा शुरू की है — 6000

  6. 16 मई, 2021 को कांग्रेस के किस राज्यसभा सांसद का पुणे के निजी अस्पताल में निधन हो गया — राजीव साटव

  7. 16 मई, 2021 को जाने-माने किस पत्रकार का निधन हो गया — सुनील जैन

  8. 16 मई, 2021 को किस गणितज्ञ का निधन हो गया — प्रोफेसर एम॰एन॰ नरसिम्हन

  9. 16 मई, 2021 के सूचनानुसार सौराष्ट्र के किस पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के रैफरी का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया — राजेन्द्र सिंह जडेजा

  10. 16 मई, 2021 के सूचनानुसार इंग्लैंड के किस 48 वर्षीय यूरोपियन टूर वेटरन ब्रिटिश मास्टर्स गोल्फ खिताब को जीतकर नया इतिहास बना दिया है — रिचर्ड ब्लैंड

    1. इसके साथ ही वह यूरोपियन टूर के इतिहास में सबसे उम्रदराज पहली बार के विजेता बन गए।

  11. 16 मई, 2021 के सूचनानुसार किस खिलाड़ी ने एक ही दिन में अपने क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मैच जीतकर इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है — फ्रेंच ओपन चैम्पियन इगा स्वीयाटेक ने

  12. 16 मई, 2021 के सूचनानुसार एशियाई फूटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने किस देश को कतर में 2022 विश्व कप फुटबॉल फाइनल्स के लिए अगले महीने होने वाले क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से हटने की पुष्टि की है — उत्तर कोरिया

  13. 16 मई, 2021 को तेलुगू के किस प्रसिद्ध कवि, प्रगतिशील लेखक एवं अभिनेता का निधन हो गया — अदु्रष्टा दीपक

    1. श्री दीपक जाने माने गीतकार भी थे। उन्हें तेलुगू सिनेमा नेति भारतम में प्रसिद्ध गीत के लिए प्रतिष्ठि नंदी पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था।

  14. 16 मई, 2021 के सूचनानुसार किस देश ने 3600 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की खेप भारत भेजी है — चीन

    1. यह देश में अब तक आई कंसंट्रेटर्स की सबसे बड़ी खेप है।

    2. कंसंट्रेटर्स की यह खेप बेल्लोर लॉजिस्टिक्स ने बुलवाई है।

  15. 16 मई, 2021 के सूचनानुसार किसने कोविड टास्ट फोर्स के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है — शाहिद जमील

  16. 16 मई, 2021 के सूचना अनुसार भारत सरकार से 12000 करोड़ रुपये वसूलने के लिए किस ब्रिटिश कंपनी ने एयर एंडिया की संपति को जब्त करने का निर्णय लिया है — केयर्न एनर्जी पीएससी




Join Telegram Channel For PDF and Latest Updates




Todays Question : -


हाल ही में हरियाणा सरकार ने कितने नम्बरदारों को 'आयुष्मान भारत योजना’ के अंतर्गत कवर करने का निर्णय लिया है ?


(A) 23000

(B) 22000

(C) 25000

(D) 18000


आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।


दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद

1 comentário


Rajnish Ranjan
Rajnish Ranjan
17 de mai. de 2021

A

Curtir
bottom of page