top of page

Current Affairs in Hindi | 17 June, 2021

  • Writer: K.K. Lohani
    K.K. Lohani
  • Jun 17, 2021
  • 3 min read

ree


Speedy Daily Current Affairs

17 June, 2021

  1. 16 जून को किस दिवस के रूप में मनाया गया है — फैमली रिमिटन्स अंतर्राष्ट्रीय दिवस

  2. 16 जून, 2021 के सूचनानुसार भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकार (ट्राई) ने उपभोक्ताओं को मनपसंद चैनल चुनने को लेकर किस पोर्टल की शुरूआत की है — टीवी चैनल सेलेक्टर पोर्टल

  3. 16 जून, 2021 के सूचनानुसार भारत—इजरायल कृषि परियोजना के अंतर्गत कर्नाटक में कितने उत्कृष्टता केंद्रों का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया — तीन

    1. केंद्र सरकार के सहयोग से देश के 12 राज्यों में 29 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाने है।

  4. 16 जून, 2021 के सूचनानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को दुनिया में मनाया जाएगा। इस वर्ष का क्या विषय है — योग फॉर बेल बीइंग

  5. 16 जून, 2021 के सूचनानुसार जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल जल के लिए केरल को कितने करोड़ रुपए का अनुदान आवंटित किया गया है — 18 अरब 400 करोड़ रुपए

  6. 16 जून, 2021 के सूचनानुसार दिल्ली सरकार कोविड—19 की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों और नर्सों की सहायता के लिए कितने युवाओं को प्रशिक्षित करेगी — 5000

  7. 16 जून, 2021 के सूचनानुसार सरकार ने समुद्र में संसाधनों का पता लगाने और महासागरीय संसाधनों के सतत उपयोग के लिए प्रौघोगिकी संसाधनों के सतत उपयोग के लिए प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के उद्देश्य से किस अभियान के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है — गहरे समुद्र अभियान

    1. इस अभियान को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए पांच वर्ष की अवधि की अनुमानित लागत 4077 करोड़ रुपए होगी।

    2. तीन वर्षों (2021—2024) के लिए पहले चरण की अनुमानित लागत 2824.4 करोड़ रुपये होगी।

    3. दीर्घकालिक रूप से महासागरों के महत्व को ध्यान में रखते हुए, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने 2021-2030 के दशक को सतत विकास के लिए महासागर विज्ञान के दशक के रूप में घोषित किया है।

  8. 16 जून, 2021 के सूचनानुसार पत्तन, पोत परिवहन एवं जल मार्ग मंत्रालय देश में समुद्री पर्यटन को बढ़ाने देने के लिए गुजरात के किस जगह में राष्ट्रीय सामुद्रिक विरासत परिसर विकसित करेगा — लोथल

  9. 16 जून, 2021 के सूचनानुसार आईसीसी द्वारा जारी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर किसे रखा है — स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

  10. 16 जून, 2021 के सूचनानुसार ईस्पोर्ट्स प्रीमियर लीग के ब्रांड एम्बेसडर किसे चुना गया है — अभिनेता टाइगर श्रॉफ

  11. 16 जून, 2021 के सूचनानुसार नाटो ने किसे एक वैश्विक सुरक्षा चुनौती मानते हुए वैश्विक व्यवस्था को कमजोर करने के लिए काम करने वाला बताया है — चीन

  12. 16 जून, 2021 के सूचनानुसार पीएम केयर्स फंड के माध्यम से पश्चिम बंगाल के किन दो शहरो में 250 बिस्तरों वाले अस्थायी कोविड अस्पतालों की स्थापना की गई है — मुर्शिदाबाद और कल्याणी

  13. 16 जून, 2021 के सूचनानुसार जीआई प्रमाणित जलगांव केला किस देश को निर्यात किया गया है — दुबई

    1. भारत ने 2020-21 में 619 करोड़ रुपये के 1.91 लाख टन केले का निर्यात किया।

  14. 16 जून, 2021 के सूचनानुसार एडीबी और भारत ने तमिलनाडु औद्योगिक गलियारे में सड़क नेटवर्क के उन्नयन के लिए कितने मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए है — 484 मिलियन डॉलर

  15. 16 जून, 2021 के सूचनानुसार दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा कहा मिला है — अफ्रीकी देश बोट्सवाना

    1. 1098 कैरेट के इस नायाब हीरे की खोज डायमंड माइनिंग का कारोबार करने वाली कंपनी देबस्वाना ने की है।




Join Telegram Channel For Latest Updates

ree


Todays Question : -


हाल ही में सरकार ने वर्ष 2025—26 तक अनाजों से सालाना कितना लीटर एथनॉल तैयार करने की योजना बनाई है?


(A) 25000 करोड़ लीटर

(B) 16000 करोड़ लीटर

(C) 20000 करोड़ लीटर

(D) 22000 करोड़ लीटर



आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।


ree

Rs. 15/- Only

Pages : 72, PDF Size : 22 MB, Language : Hindi

900+ One Liner Question + 250 Objective Question for Practice

ree

दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद


1 Comment


Shashi Prakash
Shashi Prakash
Jun 18, 2021

20000

Like
bottom of page