Current Affairs in Hindi | 16 June, 2021
- K.K. Lohani
- Jun 16, 2021
- 2 min read

Speedy Daily Current Affairs
16 June, 2021
15 जून को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस
15 जून, 2021 के सूचनानुसार किस अनुसंधान टीम ने बेजोड़ ब्राइटनेस के साथ सेल्फ हीलिंग क्वांटम एमिटर का विकास किया — एनटीएचयू
15 जून, 2021 के सूचनानुसार फोटीफाइड राइस ब्रांड ऑयल किसने द्वारा जारी किया है — नेफेड
15 जून, 2021 के सूचनानुसार नागरिक उड्डयन मंत्रालय और बंदरगाह, जहाजरानी तथा जलमार्ग मंत्रालय ने किस सेवा को बढ़ावा देने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए है — सी—प्लेन सेवा
15 जून, 2021 के सूचनानुसार सरकार ने वर्ष 2025—26 तक अनाजों से सालाना कितना लीटर एथनॉल तैयार करने की योजना बनाई है — 16000 करोड़ लीटर
इसके तहत पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रित करने की योजना है।
अनाज से एथनॉल बनाने में मक्का की बड़ी भागीदारी होेती है। मक्का से 740 करोड़ लीटर एथनॉल बनाने की योजना है।
अगले एक साल के दौरान अनाज से 100 करोड़ लीटर एथनॉल बनाने की योजना है।
15 जून, 2021 के सूचनानुसार 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी—20 क्रिकेट टूर्नामेंट 29 जुलाई से 7 अगस्त तक कहाँ आयोजित किया जाएगा — एजबस्टन स्टेडियम
15 जून, 2021 के सूचनानुसार मित्रों टीवी के संस्थापकों ने एक एडवांस्ड वीडियो एडिटिंग ऐप्लिकेशन किस नाम से लॉन्च किया है — मोंटाजप्रो
15 जून, 2021 के सूचनानुसार “हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग” के मुख्य आयुक्त के तौर पर किसने पद की शपथ ली — टी.सी. गुप्ता (सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी)
15 जून, 2021 के सूचनानुसार प्रधानमंत्री मोदी 16 जून को मुख्य अतिथि के तौर वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से किस सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे — विवाटेक सम्मेलन
15 जून, 2021 के सूचनानुसा 47वां जी—7 शिखर सम्मेलन यूके के किस जगह पर आयोजित किया गया — कॉर्नवाल
शिखर सम्मेलन का विषय — बिल्डिंग बैक बेटर
प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने जी—7 शिखर सम्मेलन के पहले आउटरीच सत्र में भाग लिया, वह 'बिल्डिंग बैक स्ट्रॉन्गर हेल्थ’ नामक सत्र के मुख्य वक्ता थे। जो कोरोना वायरस महामारी से वैश्विक रिकवरी और भविष्य की महामारियों के खिलाफ लचीलापन को मजबूत करने पर केंद्रित था।
15 जून, 2021 के सूचनानुसार 15000 डॉलर का गेलफैंड चैलेंज चेस का खिताब जीतकर विश्व के दूसरे युवा ग्रैंडमास्टर कौन बन गए है — डी. गुकेश
डी. गुकेश ने अपने ही राज्य के आर. प्रागनंदा का रिकॉड तोड़ जो पिछले साल जून में ग्रैंडमास्टर बने थे।
गुकेश ने 17वीं दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में हमवतन डीके शर्मा को हराकर अपना तीसरा और अंतिम ग्रैंडमास्टर हासिल किया।
उक्रेन के सर्गेई कार्जाकिन के नाम पर सबसे युवा ग्रैंडमास्टर का रिकॉर्ड है।
Join Telegram Channel For Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में “मिशन तंदरूस्त पंजाब” योजना के अंतर्गत पंजाब को हरा-भरा बनाने के लिए सरकार ने कितने करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरूआत की है ?
(A) 118 करोड़
(B) 112 करोड़
(C) 107 करोड़
(D) 115 करोड़
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
Rs. 15/- Only
Pages : 72, PDF Size : 22 MB, Language : Hindi
900+ One Liner Question + 250 Objective Question for Practice
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comentarios