Current Affairs in Hindi | 15 June, 2021
- K.K. Lohani
- Jun 15, 2021
- 4 min read

Speedy Daily Current Affairs
15 June, 2021
14 जून को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है— विश्व रक्तदाता दिवस
14 जून, 2021 के सूचनानुसार पुणे की किस स्टार्टअप कम्पनी ने संक्रमण रोधी थ्री डी प्रिंटेड मास्क तैयार किया है — थिंसर टेक्नोलॉजिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
14 जून, 2021 को डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर सी. सतीश रेड्डी के कथनानुसार देश के विभिन्न जिलों में पी.एम. केयर्स फंड से कितने ऑक्सीजन संयंत्र लगाए गए है — 850 ऑक्सीजन संयंत्र
14 जून, 2021 के सूचनानुसार किस देश में सिंथैटिक कीटनाशकों को प्रतिबंध करने वाले प्रस्ताव को लेकर जनमत संग्रह में मतदाताओं ने नकार दिया — स्वीट्जरलैंड
यह प्रस्ताव पारित होने पर स्विट्जर लैंड सिंथैटिक कीटनाशकों पर पाबंदी लगाने वाला पहला यूरोपीय देश बन जाता।
14 जून, 2021 के सूचनानुसार केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत आंध्र प्रदेश को कितने करोड़ रुपए आवंटित किए है — 3180 करोड़ रुपए
जल जीवन मिशन की शुरूआत 15 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में नल से जल पहुँचाना है।
14 जून, 2021 के सूचनानुसार किस केंद्र शासित प्रदेश को स्वच्छ भारत मिशन के पहले चरण के तहत खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है — लद्दाख
14 जून, 2021 के सूचनानुसार कन्नड़ फिल्म के किस अभिनेता का 38 वर्ष की आयु में बाइक से गिर जाने के कारण निधन हो गया — संचारी विजय
14 जून, 2021 के सूचनानुसार तेलंगाना के किस पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है — ईटेला राजेन्द्र
14 जून, 2021 के सूचनानुसार किस पूर्व सांसद को नई दिल्ली में तमिलनाडु सरकार के विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है — ए.के.एस. विजयन
14 जून, 2021 के सूचनानुसार मध्यप्रदेश के किस होम्योपैथी चिकित्सक एवं उनकी टीम ने सिकल सेल आनुवांशिक रोग के उपचार के लिए एक नई पद्धति प्रतिपादित की है — प्रोफेसर निशांत
इस रोग में लाल रक्त कोशिकाएं विकृत होकर टूट जाती है।
14 जून, 2021 के सूचनानुसार थोक मूल्य पर आधारित मुद्रास्फीति इस वर्ष मई में बढ़कर कितने प्रतिशत की रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँच गई — 12.94 प्रतिशत
खाद्य पदार्थो की मांग बढ़ने और आवक सख्त होने से मई 2021 में खूदरा मुद्रास्फीति दर बढ़कर 6.30 प्रतिशत हो गई।
14 जून, 2021 के सूचनानुसार भारत के प्रमुख शॉर्ट वीडियो ऐप 'मोज’ से जुड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बन गए है — ऋषभ पंत
14 जून, 2021 के सूचनानुसार बांग्लादेश तथा स्कॉटलैंड के किस खिलाड़ी को क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में मई महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है — क्रमशः मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश) तथा कैथरीन ब्राइस (स्कॉटलैंड)
14 जून, 2021 के सूचनानुसार भारत की किस टीएमटी बार्स (छड़) उत्पादक ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के आयोजन के आधिकारिक भागीदार के तौर पर उसके साथ जुड़ने की घोषणा की है — श्याम स्टील इंडिया
14 जून, 2021 के सूचनानुसार उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने 100 वर्षों से अधिक आयु के वृक्षों को चिह्नित कर उन्हें किस रूप में संरक्षित करेगा — हैरिटेज ट्री
14 जून, 2021 के सूचनानुसार राजस्थान राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के परिवार में से कमाने वाले सदस्य की कोविड—19 से मृत्यु हो जाने की स्थिति में ऐसे परिवार के सदस्य के जीवकोपार्जन के लिए किस योजना की शुरूआत की गई है — स्माइल योजना
14 जून, 2021 के सूचनानुसार किस कन्नड़ फिल्म निर्माता का निधन हो गया — केसीएन चंद्रशेखर
14 जून, 2021 के सूचनानुसार “मिशन तंदरूस्त पंजाब” योजना के अंतर्गत पंजाब को हरा-भरा बनाने के लिए सरकार ने कितने करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरूआत की है — 115 करोड़
14 जून, 2021 के सूचनानुसार विश्व के सबसे बड़े परिवार के मुखिया का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका क्या नाम था — जियोना चाना (मिजोरम)
14 जून, 2021 के सूचनानुसार 15 जून से दुनिया का पहला मास्क मुक्त देश कौन बन जाएगा — इजरायल
इस बात की घोषणा इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री यूली एडेलस्टीन ने किया है। जिनके अनुसार बंद जगहों पर मास्क लगाने का नियम खत्म हो जाएगा। देश बाहर मास्क लगाने का नियम पहले ही समाप्त कर दिया गया है।
14 जून, 2021 के सूचनानुसार नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन का अपना संस्मरण जुलाई में किस नाम से रिलीज होगी — होम इन द वर्ल्ड
14 जून, 2021 के सूचनानुसार संयुक्त राष्ट्र महासभा ने व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD) के महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया है — रेबेका ग्रिन्सपन (कोस्टा रिकान की अर्थशास्त्री)
रेबेका UNCTAD की अध्यक्षता करने वाली पहलीे महिला और मध्य अमेरिकी है, और वो चार साल के लिए पद ग्रहण करेंगी।
15 फरवरी, 2021 से महासचिव के रूप में कार्यरत इसाबेल ड्यूरेंट की जगह लेंगी।
UNCTAD का मुख्यालय — जिनेवा, स्विट्जरलैंड
UNCTAD की स्थापना — 30 दिसम्बर, 1964
14 जून, 2021 के सूचनानुसार कोर्सेरा की ग्लोबल स्किल्स रिपोर्ट 2021 में भारत को किस स्थान पर रखा गया है — 67वें
प्रथम — स्विट्जरलैंड, द्वितीय — लक्समबर्ग, तृतीय — ऑस्ट्रिया
14 जून, 2021 के सूचनानुसार महावीर चक्र प्राप्त किस ब्रिगेडियर का निधन हो गया— ब्रिगेडियर रघुवीर सिंह
14 अप्रैल, 2021 के सूचनानुसार मध्यप्रदेश कोविड—19 महामारी पर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए किस अभियान को शुरू करने जा रही है — युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान
Join Telegram Channel For Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में चीन ने अफगानिस्तान को कोविड—19 वैक्सीन की कितनी खुराक भेजी है ?
(A) 6.5 लाख
(B) 7 लाख
(C) 8 लाख
(D) 7.5 लाख
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
Rs. 15/- Only
Pages : 72, PDF Size : 22 MB, Language : Hindi
900+ One Liner Question + 250 Objective Question for Practice
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comments